गांव गांव में प्रचार रथों ने जगाई जन कल्याण की अलख
पन्ना 28 अगस्त 18/जिले के पांचों विकास खण्डों के लिए 15 अगस्त को जिला मुख्यालय से प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले द्वारा विकास की हरी झण्डी दिखा कर ग्रामीण अंचलों में रवाना किये गये रथ जिले के ग्रामीणों अंचलों में भ्रमण कर रहे हैं। इन रथों के बाहर लगी चित्र प्रदर्शनी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है। वही इनमें लगी एल सी डी के द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रोचक ढंग से दिखाई जा रही है। जिसे देखने में ग्रामीणजन उत्साह दिखा रहे हैं। इसी क्रम में प्रचार रथों ने 28 अगस्त को सलेहा, रैपुरा, गढी, दिया, मकरी, मलघन आदि गावों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। ग्रामीणों में इन रथों के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को उनके ही गांव में जानकारी मिल रही है इसके लिए उनके द्वारा शासन के इस कदम की सराहना की जा रही है। जो लोग पढ लिख नही पाते उन्हे चल चित्र के माध्यम से जानकारी प्रदाय की जा रही है।
समाचार क्रमांक 383-2634
समाचार क्रमांक 383-2634
Comments
Post a Comment