उषा किरण योजना संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 को
पन्ना 21 अप्रैल 18/पन्ना जिले में उषा किरण योजना (वन स्टाप सेंटर) संचालन हेतु स्वीकृति प्राप्त होने से प्रस्तावित रूप रेखा अनुसार दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 अप्रैल को होटल डब्ल्यू एमराल्ड पन्ना में प्रातः 11 बजे से दिया जाएगा। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को भोपाल से आ रहे मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 196-1114
Comments
Post a Comment