मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज
पन्ना 21 मई 18/ मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना वर्ष 2018-19 के लिए कृषकांे का चयन किया जाना है। चयनित कृषकों को अध्ययन हेतु चीन देश की यात्रा के लिए भेजा जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि विभाग श्री रविन्द्र मोदी ने बताया कि योजना के तहत चयनित किसानों को खेती की नवीन एवं उन्नत तकनीकों का अध्ययन करने का अवसर प्राप्त होगा। योजना के अंतर्गत कृषि एवं सम्बद्ध विषयों (मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, रेशम पालन एवं उद्यानिकी) से जुड़े प्रगतिशील कृषकों को योजना में निहित प्रावधानों के आधार पर चयनित कर विदेश में नवीन कृषि तकनीकी विपणन एवं मूल्य संवर्धन आदि के अध्ययन हेतु अपनी खेती को लाभकारी बनाने के लिये भेजा जायेगा। यात्रा की अवधि दस दिवस की रहेगी। इच्छुक किसान को शपथ पत्र के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 22 मई 2018 तक देना होगा। आवेदन पत्र किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, पशु पालन, मत्स्य पालन एवं उद्यानिकी विभाग के जिला एवं विकास खंड कार्यालयों में उपलब्ध रहेंगे। इस योजना में कृषकों को भाग लेने ...
Comments
Post a Comment