शालाओं में ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम 31 अगस्त को

पन्ना 27 अगस्त 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया कि जिले की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार अपरिहार्य कारणों से ’’मिल बाॅंचें मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम की पूर्व निर्धारित तिथि 17 अगस्त 2018 की जगह 31 अगस्त 2018 तय की गयी है। कार्यक्रम दिवस की गतिविधियां 17 अगस्त की ही तरह निर्धारित समय पर की जाएगी। उन्होंने शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं से आशा की है कि ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम 31 अगस्त 2018 की तैयारी उत्सव की भांति अच्छी तरह से करेंगे।
समाचार क्रमांक 356-2607

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

उषा किरण योजना संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 को

सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों को स्पेशल क्लोज करने की नई सुविधा