पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन प्रतियोगिता होगी आयोजित आॅनलाईन पंजीयन 30 सितंबर तक

आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं का विषय बेहतर पर्यावरण के लिए तेल बचत निर्धारित है। इन प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता कक्षा 7 से 10वीं तक के लिए चित्रकला प्रतियोगिता 2 समूह में आयोजित होगी। प्रथम समूह में कक्षा कक्षा 5 से 7 तक तथा द्वितीय समूह में कक्षा 8 से 10वीं तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रतियोगिता के लिए आॅनलाईन पंजीयन किया जा सकेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी ूूूण्चबतंबवउचमजपजपवदण्वतह पर 30 सितंबर 2018 तक पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा वैयक्तिक प्रश्नोत्तरी के लिए 13 से 17 वर्ष आयु समूह के बच्चों के लिए आॅनलाईन प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। इस आशय की विस्तृत जानकारी ूूूण्चबतंबवउचमजपजपवदण्वतह पर प्राप्त की जा सकती है। अनुसंधान संगठन द्वारा इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चों के भाग लेने की अपील की गयी है।
समाचार क्रमांक 331-2582
Comments
Post a Comment