
पन्ना 25 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि संध्या पटेल, हरीलाल अहिरवार, रितु सिंह एवं कृष्ण कुमार गुप्ता विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक विकासखण्ड पवई द्वारा व्हाटसअप पर प्रेषित आवेदन पत्र के अनुक्रम में श्री रामभगत द्विवेदी लेखापाल जनपद शिक्षा केन्द्र पवई के विरूद्ध आरोप आरोपित किए गए हैं। जिसमें संबंधित अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों को जनवरी 2018 से मई 2018 तक डी.ए. एरियर की राशि का नियमानुसार भुगतान करने हेतु देयक तैयार कर समक्ष अधिकारी के समक्ष अभी तक प्रस्तुत नही किए गए हैं। श्री द्विवेदी द्वारा संबंधित अध्यापकों से कहा गया है कि मेरी जब मर्जी होगी तब एरियर बनाऊॅगा। इनका यह कृत्य स्वैच्छाचारिता, लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करता है जो गंभीर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है। इसके लिए क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।
उन्होंने लेखापाल श्री द्विवेदी को निर्देश दिए है कि लगाए गए आरोपों के संबंध में अपना प्रतिवाद प्रमाण सहित 07 दिवस के भीतर प्रस्तुत करें। नियत समयावधि में जवाब प्राप्त न होने की स्थिति में यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी होंगे।
समाचार क्रमांक 329-2580
Comments
Post a Comment