गठित दलों द्वारा शालाओं का किया गया निरीक्षण
पन्ना 25 अगस्त 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा शालाओं के निरीक्षण हेतु 3 स्तरीय दल गठित किए गए हैं। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी के दल को सब्दुआ संकुल, प्राचार्य डाईट के दल को मोहन्द्रा एवं कुंवरपुर तथा जिला परियोजना समन्वयक के दल को मैन्हा संकुल के स्कूलों का निरीक्षण करने का दायित्व दिया गया।
उन्होंने बताया कि 24 अगस्त 2018 को तीनों दलों द्वारा अपने-अपने संकुल केन्द्र अन्तर्गत विद्यालयांे का निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी दल द्वारा सब्दुआ संकुल अन्तर्गत आने वाली शालाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए परन्तु बच्चों का शैक्षणिक स्तर न्यून पाया गया। डाईट प्राचार्य दल द्वारा मोहन्द्रा, कुंवरपुरा संकुल अन्तर्गत आने वाली शालाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हाईस्कूल मोहन्द्रा में प्राचार्य एम.एस. यादव, अध्यापक सरदार सिंह एवं अनिल पटेल, सहायक अध्यापक अवधलाल पटेल निरीक्षण दिनांक को अनुपस्थित पाए गए। हाईस्कूल कुंवरपुर में शिक्षक उपस्थित एवं कक्षाएं संचालित पायी गयी। प्रा.शा. खिरकाटोला में अमृतलाल तन्तुवाय सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। मा.शा. संस्कृत अमहा में बेस लाईन टेस्ट नही कराया गया एवं अभिलेख भी संधारित नही किए गए।
उन्होंने बताया कि जिला परियोजना समन्वयक दल द्वारा मैन्हा संकुल अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मा.शा. पौड़ीकला में सहायक अध्यापक रघुनाथ सिंह अनुपस्थित पाए गए। अध्यापक श्रीमती श्रीमती सरोज सिंह को कन्या छात्रावास भोपार में संलग्न पाया गया। प्रा.शा. मैन्हा में सहायक अध्यापक राजेश सिंह अनुपस्थित पाए गए। हाईस्कूल मैन्हा में अध्यापक बाल्मीक बागरी, अध्यापक रावेन्द्र सिंह चैहान, पी.टी.आई. सतीष सिंह, सहायक अध्यापक सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपलिपिक एम.के. चैधरी, लिपिक के.एल. दहायत, अध्यापक कुंजन सिंह, सहायक अध्यापक बृजपाल सिंह, भृत्य के.बी. सिंह, पी.एस. मरावी अनुपस्थित पाए गए। प्रा.शा. बडी खम्हरिया 3.15 पर बंद पायी गयी। मा.शा. अमरईकला अध्यापक प्रदीप कुमार अवस्थी अनुपस्थित पाए गए। मा.शा. नयागांव अध्यापक विभूति नारायण श्रवण कुमार चतुर्वेदी अनुपस्थित पाए गए।
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल मैन्हा में प्राचार्य से लेकर भृत्य तक एक भी कर्मचारी शाला में उपस्थित नही पाया गया। मात्र 4 अतिथि शिक्षक उपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का अनुपस्थित दिनांक का वेतन काटे जाने एवं विद्यालयों में पायी गयी कमियों हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है।
समाचार क्रमांक 342-2593
उन्होंने बताया कि 24 अगस्त 2018 को तीनों दलों द्वारा अपने-अपने संकुल केन्द्र अन्तर्गत विद्यालयांे का निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी दल द्वारा सब्दुआ संकुल अन्तर्गत आने वाली शालाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए परन्तु बच्चों का शैक्षणिक स्तर न्यून पाया गया। डाईट प्राचार्य दल द्वारा मोहन्द्रा, कुंवरपुरा संकुल अन्तर्गत आने वाली शालाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हाईस्कूल मोहन्द्रा में प्राचार्य एम.एस. यादव, अध्यापक सरदार सिंह एवं अनिल पटेल, सहायक अध्यापक अवधलाल पटेल निरीक्षण दिनांक को अनुपस्थित पाए गए। हाईस्कूल कुंवरपुर में शिक्षक उपस्थित एवं कक्षाएं संचालित पायी गयी। प्रा.शा. खिरकाटोला में अमृतलाल तन्तुवाय सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। मा.शा. संस्कृत अमहा में बेस लाईन टेस्ट नही कराया गया एवं अभिलेख भी संधारित नही किए गए।
उन्होंने बताया कि जिला परियोजना समन्वयक दल द्वारा मैन्हा संकुल अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मा.शा. पौड़ीकला में सहायक अध्यापक रघुनाथ सिंह अनुपस्थित पाए गए। अध्यापक श्रीमती श्रीमती सरोज सिंह को कन्या छात्रावास भोपार में संलग्न पाया गया। प्रा.शा. मैन्हा में सहायक अध्यापक राजेश सिंह अनुपस्थित पाए गए। हाईस्कूल मैन्हा में अध्यापक बाल्मीक बागरी, अध्यापक रावेन्द्र सिंह चैहान, पी.टी.आई. सतीष सिंह, सहायक अध्यापक सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपलिपिक एम.के. चैधरी, लिपिक के.एल. दहायत, अध्यापक कुंजन सिंह, सहायक अध्यापक बृजपाल सिंह, भृत्य के.बी. सिंह, पी.एस. मरावी अनुपस्थित पाए गए। प्रा.शा. बडी खम्हरिया 3.15 पर बंद पायी गयी। मा.शा. अमरईकला अध्यापक प्रदीप कुमार अवस्थी अनुपस्थित पाए गए। मा.शा. नयागांव अध्यापक विभूति नारायण श्रवण कुमार चतुर्वेदी अनुपस्थित पाए गए।
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल मैन्हा में प्राचार्य से लेकर भृत्य तक एक भी कर्मचारी शाला में उपस्थित नही पाया गया। मात्र 4 अतिथि शिक्षक उपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का अनुपस्थित दिनांक का वेतन काटे जाने एवं विद्यालयों में पायी गयी कमियों हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है।
समाचार क्रमांक 342-2593
Comments
Post a Comment