मतदान केन्द्रों के क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल भवन परिवर्तन का प्रस्ताव दें

पन्ना 28 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि मतदान केन्द्रोें के भवन क्षतिग्रस्त होने की सूचना विभिन्न माध्यम से प्राप्त हुई है। जिसमें तहसील सिमरिया में मतदान केन्द्र 54- शासकीय कन्या प्राथमिक शाला पुराना भवन मोहन्द्रा का भवन क्षतिग्रस्त है। तहसील पन्ना में मतदान केन्द्र 184-गांधी वार्ड नं 12 मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का कमरा-भवन क्षतिग्रस्त है निर्माण कार्य चल रहा है। तहसील रैपुरा में मतदान केन्द्र 151-मोहरा प्राथमिक शाला का भवन जीर्णशीर्ण है तथा तहसील अमानगंज में मतदान केन्द्र 36-प्राथमिक शाला अंधरखुआ भवन की दीवाल क्षतिग्रस्त है।

    उन्होंने तहसीलदार पन्ना/सिमरिया/अमानगंज/रैपुरा को निर्देश दिए हैं कि इन मतदान केन्द्रों का तत्काल निरीक्षण करंे एवं उपरोक्त सूचना यदि सही है तो तत्काल निर्धारित प्रपत्र पर मतदान केन्द्र के भवन परिवर्तन का प्रस्ताव देवें। यह सुनिश्चित करें कि जिस भवन में मतदान केन्द्र स्थापित किया जाना है उसमें आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे, दो दरवाजे, रैम्प पुरूष/महिला शौचालय, पेयजल, छाया की समुचित व्यवस्था हो एवं कक्ष का आकार छोटा न हो। प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से 29 अगस्त 2018 तक भिजवाना सुनिश्चित करें। 
समाचार क्रमांक 370-2621

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति