मतदान केन्द्रों के क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल भवन परिवर्तन का प्रस्ताव दें

उन्होंने तहसीलदार पन्ना/सिमरिया/अमानगंज/रैपुरा को निर्देश दिए हैं कि इन मतदान केन्द्रों का तत्काल निरीक्षण करंे एवं उपरोक्त सूचना यदि सही है तो तत्काल निर्धारित प्रपत्र पर मतदान केन्द्र के भवन परिवर्तन का प्रस्ताव देवें। यह सुनिश्चित करें कि जिस भवन में मतदान केन्द्र स्थापित किया जाना है उसमें आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे, दो दरवाजे, रैम्प पुरूष/महिला शौचालय, पेयजल, छाया की समुचित व्यवस्था हो एवं कक्ष का आकार छोटा न हो। प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से 29 अगस्त 2018 तक भिजवाना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 370-2621
Comments
Post a Comment