आंगनवाडी सहायिकाओं/मिनी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर होगी भर्ती

पन्ना 28 अगस्त 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न आंगनवाडी केन्द्रों में रिक्त पडे कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ताओं के पदों की भर्ती संबंधी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। इन पदों के लिए आंगनवाडी केन्द्र वाले ग्राम की निवासी कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कार्यकर्ता के लिए तथा उसी गांव की कक्षा 5 उत्तीर्ण महिला सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन कर सकती हैं।

    उन्होंने बताया कि सहायिका पद हेतु पवई परियोजना में ग्राम करड़ा गुरूजी, करडा घुटेही, कीतरपुर-02, बिरसिंहपुर-अ, पडरियाकला-बी, कृष्णगढ-ई, मुरकुछू, झाझर, देवरास सिरसी, सिमरिया-बी, सिमरिया-डी, मोहन्द्रा 4-डी, कुम्हारी एवं कृष्णगढ-बी में पद रिक्त हैं। इसी प्रकार परियोजना गुनौर में पगरा, बरहाकला, पिपरवाह, जसवंपुरा,-01, मझगंवा सेख, काटी, कुसेदर, अमरी, सुगरहा, जूडीतपे, रिछौडी, चिकलहाई, बंधूर, कटरा-02, मडैयन पाथक, पडेरी, बिल्हा में सहायिका के पद रिक्त हैं। परियोजना अजयढ में बरैली-02, भुजवई, केदारपुर, भापतपुर कुर्मियान 01, गुमानगंज, कीरतपु-02 में आंगनवाडी सहायिका की भर्ती की जानी हैं। पन्ना शहरी में नेहरू वार्ड, मदारटेकरी, वार्ड क्र. 17, परियोजना पन्ना ग्रामीण में जमुनिहा, मांझा, गिरवारा में आंगनवाडी सहायिका की भर्ती की जानी है।

    उन्होंने बताया कि मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता पद हेतु परियोजना पवई में जगदीशपुरा, परियोजना अजयगढ में नाहरपुर एवं परियोजना पन्न ग्रामीण में दमचुआ में भर्ती की जानी है। आवेदन परियोजना कार्यालय में 5 सितंबर 2018 तक जमा किए जाएंगे। सेवा शर्ते एवं नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी के लिए संबंधित परियोजना कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 371-2622

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति