मृतक के वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
पन्ना 27 अगस्त 18/तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार 5 जुलाई 2018 को कुमारी विनीता गौड पिता राजेश गौड उम्र 07 वर्ष निवासी ग्राम जनकपुर की गिरजा बाई पति संतोष यादव के खेत में निर्मित चैपरा में गिरने से पानी में डूब जाने से मृत्यु हो गयी थी। तहसीलदार द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पन्ना जिला पन्ना में प्रकरण प्रस्तुत किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना ने तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों एवं उनके द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर मृतिका के निकटतम वैध वारिस पिता श्री राजेश गौड निवासी ग्राम जनकपुर तहसील व जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। तहसीलदार पन्ना को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने के आदेश दिए गए हैं।
समाचार क्रमांक 347-2598
Comments
Post a Comment