मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

पन्ना 27 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आॅफिसर, समस्त तहसीलदार एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र से कहा है कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अनिवार्य मूलभूत सुविधाएं रैम्प, पेयजल, दो दरवाजे, पुरूष महिला शौचालय, विद्युत, छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक द्वारा समस्त जनशिक्षक एवं प्रधानाध्यापक तथा बीएलओ से संयुक्त निरीक्षण कराकर सभी अनिवार्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य 10 दिवस के अन्दर पूर्ण किया जाकर मतदान केन्द्रवार सूची प्रस्तुत की जाना है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल ने निर्देश दिए है कि समयसीमा के अन्दर उपरोक्त कार्य पूर्ण न कराने की दशा में उत्तरदायी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा है कि जानकारी जिला परियोजना समन्वयक द्वारा तैयार कराई जाकर तीनों विधानसभाओं की एक्जाई जानकारी इस कार्यालय में 30 अगस्त 2018 तक प्रस्तुत की जाए विधानसभावार मतदान केन्द्रों की सूची पूर्व में ही आप सभी को भेजी जा चुकी है। समयसीमा का विशेष ध्यान रखें। 
समाचार क्रमांक 364-2615

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति