Posts

Showing posts from July, 2018

जिलेभर में गरिमामय ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस-कलेक्टर अधिकारी सौंपे गए दायित्व के अनुसार तैयारियां प्रारंभ करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में स्वत्रंता दिवस समारोह गरिमापूर्वक मनाए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयोजन के संबंध में विचार विमर्श कर विभिन्न निर्णय लिए गए। बैठक में कलेक्टर श्री खत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय गौरव का दिन है, यह पूरे जिले में गरिमा और उल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस दिन पूरे जिले में आन-बान-शान से तिरंगा लहराएगा। मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान में आयोजित होगा। सभी अधिकारी सौपे गये दायित्व के अनुसार सभी तैयारियां करें। इसमें छोटी- छोटी बातांे का भी पूरा ध्यान रखे। समारोह में लाउड स्पीकर तथा माइक्रोफोन की व्यवस्था अच्छी रखें। समारोह हमें आकर्षक परेड तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की पूरी तैयारी करें। जिले के साथ-साथ तहसील तथा ग्राम पंचायतों में भी समारोहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाएं। सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन कराएं। कलेक्टर ने सभी शासकीय भवनों में स्वतंत्रता दिवस की रात में रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।    ...

जिला स्तरीय/विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का नामांकन

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि पन्ना जिले के जिला स्तरीय/ विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का नामांकन कर लिया गया है। जिसके तहत मास्टर ट्रेनर्स के लिए प्राध्यापक छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना डाॅ. एच.एस. शर्मा, डाॅ. पी.पी. गौर, डाॅ. एस.एस. राठौर, डाॅ. पीपी. मिश्रा, डाॅ. व्ही.के. दीक्षित, डाॅ. एस.पी. सिंह, डाॅ. ए.के. खरे, डाॅ. सी.एम. अग्रवाल, डाॅ. एसपीएस परमार, डाॅ. प्रभा अग्रवाल, डाॅ. श्रीमती ऊषा मिश्रा एवं डाॅ. गिरजेश शाक्य का नामांकन किया गया है। इसी प्रकार सहायक प्राध्यापक छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना डाॅ. आर.एम. दत्ता, डाॅ जे.के. वर्मा, डाॅ. विनय श्रीवास्तव, डाॅ. सरिता खरे, श्रीमती मीरा छिरौल्या, डाॅ. पी.के. मिश्रा, डाॅ. ए.के. सिंह, डाॅ. एम.के. सिन्हा, प्रा. अरबिल कुजूर, डाॅ. अखिलेश वर्मा, डाॅ. जे.एस. ठाकुर, श्री एस.एन. त्रिपाठी, श्रीमती सरोजिनी अग्रवाल, श्रीमती रजनी सोनी का नामांकन किया गया है।     उन्होंने बताया कि वरिष्ठ व्याख्याता डाईट पन्ना श्री रविप्रकाश खरे, श्री रमजान खान, व्याख्याता मनहर कन्या उमावि. पन्ना श्री प्रमोद अवस्थी, श्री राजकुमार...

जनकल्याण योजना से सखी को मिला संबल

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/सखी बाई के पति की अचानक मृत्यु हो जाने से उसके परिवार में जैसे दुखों का पहाड़ टूट पडा। एक ओर जहां परिवार के मुखिया की मृत्यु से घर की अर्थव्यवस्था लडखडा गयी थी। वही दूसरी ओर हुई भावनात्मक क्षति से खुद को संभाल पाना सखी के लिए मुश्किल था। उसके पति जैसे-तैसे मजदूरी करके घर चला रहे थे। वे काफी समय से बीमार भी चल रहे थे। जिनका ईलाज कर्ज लेकर कराने की नौबत आ गयी थी। ईलाज के बाद भी सखी के पति सूरजदयाल गौड निवासी ग्राम मनौर जनपद पंचायत पन्ना अचानक बहुत बीमार हो गए और उनकी मृत्यु हो गयी। ऐसे समय में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ने सखी और उसके परिवार को बडा सहारा दिया।     शासन द्वारा असंगठित मजदूरों के लिए प्रारंभ की गयी मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अन्तर्गत सूरजदयाल गौड ने अपना पंजीयन कराया था। जिसके अन्तर्गत योजना के प्रावधान अनुसार सूरजदयाल गौड की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी श्रीमती सखी बाई गौड को 2 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि और 5 हजार रूपये अन्त्येष्टि सहायता राशि प्रदान की गयी। अनुग्रह सहायता राशि से विपत्ति के ऐसे समय में उन्हें बडा संबल मिला। इससे उन्...

अध्यापक संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में हुआ संविलियन मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) में न¨टिफिकेशन प्रकाशित

पन्ना 31 जुलाई 18/प्रदेश के 224 सामुदायिक विकासखण्ड¨ं में स्कूल शिक्षा विभाग की शैक्षणिक संस्थाअ¨ं में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की सेवाअ¨ं का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन कर दिया गया है। इसका न¨टिफिकेशन मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) में 30 जुलाई, 2018 क¨ कर दिया गया है। इस संबंध में संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्रीजी की घ¨षणा अनुसार मध्यप्रदेश पंचायत अध्यापक संवर्ग अ©र मध्यप्रदेश नगरीय निकाय अध्यापक संवर्ग के अधीन काम करने वाले अध्यापक संवर्ग क¨ स्कूल शिक्षा विभाग की सेवा में संविलियन किया जाना था। इसके अनुरूप ही 29 मई, 2018 क¨ हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया था। प्रदेश के 224 सामुदायिक विकासखण्ड¨ं में विभागीय शैक्षणिक संस्थाअ¨ं में स्थानीय निकाय¨ं के नियंत्रणाधीन नियुक्त एवं वर्तमान में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के सहायक अध्यापक, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक का शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया है। इनकी नियुक्ति मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) शर्त एवं भर्ती नियम-2018 के अनुसार प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक अ©र उच्च माध्यमिक शिक्षक के प...

अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थिय¨ं के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति य¨जना वर्ष 2018-19 के लिए आवेदन 30 सितम्बर तक आमंत्रित

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा एक से 10 तक के नवीन/नवीनीकरण छात्र-छात्राअ¨ं से शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति य¨जना में 30 सितम्बर तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थिय¨ं क¨ नेशनल स्काॅलरशिप प¨र्टल ूूू.ेबीवसंतेीपचे.हवअ.पद पर आवेदन करना ह¨गा। अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राअ¨ं से आवेदन केवल आॅनलाइन ही स्वीकार किए जायेंगे। आॅफलाईन आवेदन¨ं पर विचार नहीं किया जायेगा। केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के अन्तर्गत, मुस्लिम, ईसाई, ब©द्ध, सिख, पारसी एवं जैन समुदाय क¨ अधिसूचित किया गया है। मध्यप्रदेश के लिए वर्ष 2018-19 में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीन प्रकरण¨ं के लिए कुल 75 हजार 890 प्रकरण¨ं का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें मुस्लिम छात्र-छात्राअ¨ं की संख्या 61 हजार 253, ईसाई-2 हजार 736, सिख एक हजार 942, ब©द्ध द¨ हजार 772, जैन 7 हजार 274, पारसी समुदाय के तीन विद्यार्थिय¨ं क¨ छात्रवृत्ति दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। नवीनीकरण प्रकरण¨ं के लिए लक्ष्य निर्धारित नहीं है। आयुक्त, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्री र...

108 कॉल सेंटर से अब स्थानीय प्रशासन को भी एसएमएस से आयेगा अलर्ट

पन्ना 31 जुलाई 18/लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा आपतकालीन 108 सेवा को प्रभावी और बेहतर बनाने हेतु घटना प्रतिक्रिया प्रणाली एवं दुर्घटना उपरांत जल्द उपचार तथा जीवन बचाव की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। जिसके अंतर्गत अब प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को 108 कॉल सेंटर से एस.एम.एस. द्वारा स्थानीय एवं जिला स्तर महामारी एवं बडी दुर्घटना के संबंध में सूचित किया जायेगा। जिससे समय पर सूचना मिल जाने से स्थानीय एवं जिला स्तर पर त्वरित उपचार हेतु आवश्यक व्यवस्था की जा सकेगी एवं दुर्घटनाओं तथा महामारियों से होने वाली जनहानि की संभावना को कम किया जा सकेगा। इस व्यवस्था अंतर्गत 108 कॉल सेंटर में प्राप्त होने वाले कॉल्स के आधार पर 60 प्रतिशत की दुर्घटनाओं का वर्गीकरण किया गया है जिसकी मदद से दुर्घटना के आकार एवं विस्तार के आधार पर स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा समन्वय स्थापित कर जिला स्तरीय महामारी एवं बडी दुर्घटनाओं से नागरिकों की सुरक्षा में मदद की जा सकेगी। समाचार क्रमांक 420-2253

“आयुष्मान भारत” योजना 15 अगस्त से होगी लाँच

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की “आयुष्मान भारत” योजना 15 अगस्त 2018 से लागू की जाएगी। योजना में सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना (एस.ई.सी.सी.) के आधार पर वंचित श्रेणी के 84 लाख परिवारों को शामिल किया गया है। इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के परिवारों और खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के पात्रता पर्ची वाले सभी परिवारों को भी दिया जायेगा। योजना में शामिल परिवारों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सुरक्षा कवच उपलब्ध करवाया जायेगा। योजना का लाभ शासकीय और निजी चिकित्सालयों के माध्यम से कैशलेस रूप में दिया जायेगा। इससे शासकीय अस्पतालों को उन्नत किया जा सकेगा और निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की उपलब्धता भी बढेगी। योजना के लागू होने पर प्रदेश के नागरिकों पर उपचार के आउट ऑफ पॉकेट खर्च में भी कमी आयेगी।         प्रदेश में असंगठित श्रेणी के मजदूरों के लगभग 20 लाख परिवार है। पात्रता पर्ची वाले ऐसे परिवार जो एस.ई.सी.सी. के आधार पर वंचित श्रेणी में शामिल नहीं है, उनकी संख्या लगभग 34 लाख है। इस प्रकार ...

जिला स्तरीय जनसुनवाई में पहुंचे 168 आवेदक

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी। मंगलवार 31 जुलाई को आयोजित जनसुनवाई में 168 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। विभिन्न आवेदन संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए अग्रेषित किए गए तथा कई आवेदनों का मौके पर भी निराकरण किया गया।     जनसुनवाई में आमजनता द्वारा बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। उल्लेखनीय है कि आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित निराकरण एवं लोगों की अधिकारियों तक सरल पहुंच बनाने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। जिले में अनुभाग स्तर तक के कार्यालयों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है।     कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जनसुनवाई के दौरान वीडियो कान्फ्रेन्स प्रारंभ करते हुए...

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 07 अगस्त को

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/माह अगस्त के प्रथम मंगलवार 07 अगस्त 2018 को समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों, विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा/समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी 3 अगस्त 2018 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के साथ ही 07 अगस्त को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 402-2236

नेशनल लोक अदालत संबंधी बैठक आज

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 08 सितंबर 2018 को सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।     उन्होंने बताया है कि लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण, व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सहयोग हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में 01 अगस्त 2018 को दोपहर 2 बजे से न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 403-2237

ग्रामीण क्षेत्र में ’’स्वच्छ सर्वेक्षण-2018’’ आज से शुरू

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/स्वच्छ भारत मिशन में शहरी क्षेत्र की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्र¨ं में भी स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 करवाया जायेगा। यह सर्वेक्षण 01 से 31 अगस्त, 2018 के मध्य ह¨गा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री ग¨पाल भार्गव ने ग्रामीण¨ं से सर्वेक्षण में बढ़-चढ़कर भागीदारी दर्ज कराने की अपील की है। उन्ह¨ंने निर्देश दिये कि सर्वेक्षण की तिथिय¨ं का ग्रामीण क्षेत्र¨ं में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।     पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा पूरे देश की 680 जिल¨ं में थर्ड पार्टी सर्वेक्षण करवाया जायेगा। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के भी 51 जिल¨ं के चुनिंदा 510 ग्राम¨ं का रेण्डमली चयन कर, यह सर्वेक्षण करवाया जायेगा। इसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसी द्वारा चयनित ग्राम¨ं में स्वच्छता अभियान में करवाये गये कायर्¨ं की गुणात्मकता अ©र संख्यात्मकता का परीक्षण किया जायेगा। स्वच्छ सर्वेक्षण तीन तरह से किया जायेगा। इसमें 35 प्रतिशत अंक सिटीजन फीडबैक से, 35 प्रतिशत अंक सर्विस लेवल प्र¨ग्रेस तथा 30 प्रतिशत अंक सर्वेक्षण एजेंसी द्वारा मूल्यांकित किया जायेगा।     मूल्यांक...

जिले में अब तक 345.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 345.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 571.2 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 360.5 मि.मी., गुनौर में 232.2 मि.मी., पवई में 293.5 मि.मी., शाहनगर में 329.3 मि.मी. तथा अजयगढ में 511.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 571.2 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 621.1 मि.मी., गुनौर में 541.8 मि.मी., पवई में 597.0 मि.मी., शाहनगर में 650.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 446.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2018 को जिले की औसत वर्षा 8.3 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 14.3 मि.मी., गुनौर में 7.0 मि.मी., पवई में 2.0 मि.मी., शाहनगर में 4.4 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 13....

पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों के आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि विगत वर्ष की भांति इस वित्तीय वर्ष 2018-19 मंे भी जिले के शासकीय/अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों में अध्ययनरत् दिव्यांग छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति के प्रकरण दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद) पर आॅनलाईन प्रेषित किया जाना है।     उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्र/छात्राओं द्वारा प्री-मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक एवं टाॅप क्लास स्कालरशिप के आवेदन आॅनलाईन करने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दिनांक 23 जुलाई 2018 से पंजीयन होना प्रारंभ हो चुका है। वर्ष 2018-19 में जिले के अधिक से अधिक पात्र दिव्यांग छात्र /छात्राओं को भारत सरकार की छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किए जाने का लख्य रखा गया है। छात्रवृत्ति योजना की गाईड लाईन, पात्रता की शर्ते, छात्रवृत्ति की राशि एवं अन्य आवश्यक शर्ते भारत सरकार दिव्यांग सशक्तिकरण की वेबसाईट ूूूण्कपेंइपसपजलंििंपतेण्हवअण्पद विभाग की वेबसाईट ूूूण्ेवबपंसरनेजपबमण्उचण्हवअण्पद एवं राष्ट्रीय छात्रव...

सशक्तवाहिनी योजना महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/कार्यालय जिला     जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत ने बताया कि लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिदिन शाम 4 बजे से 6 बजे बजे तक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में निःशुल्क कक्षाओं का संचालन 10 मई 2018 से किया जा रहा है। कक्षाओं में बालिकाओं को गणित, सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा। शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण होमगार्ड के मैदान में डिस्ट्रिक कमांडेंट श्री के.के. नरौलिया के मार्गदर्शन में सुबह 6 से 7 बजे तक दिया जा रहा है।     उन्होंने कहा है कि ऐसी महिलाओं/बालिकाओं जो पुलिस की तैयारी करना चाहती है वह महिला एवं बाल विकास विभाग के सशक्त वाहिनी योजना के नोडल अधिकारी/कर्मचारी आशीष शर्मा (सामाजि कार्यकर्ता) मोबाईल नम्बर 9806160616 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकती हैं और निःशुल्क परीक्षा की तैयारी कर सकती हैं। समाचार क्रमांक 407-2241

मछली पालन एवं सिंघाडा खेती हेतु ग्रामीण तालाबों को दिया जाएगा पट्टे पर आवेदन 16 अगस्त तक

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मत्स्यपालन नीति 2008 एवं त्रिस्तरीय पंचायतों को मत्स्योद्योग अधिकार कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम पंचायत महेबा विकासखण्ड गुनौर जिला पन्ना के अधिकार क्षेत्र में रिक्त पडे ग्रामीण तालाबों को मछलीपालन/मत्स्यखेट एवं सिंघाडा खेती, कमल गट्टा जल कृषि (फसल) हेतु 10 वर्ष के लिए पट्टे पर दिया जाना है। इच्छुक स्थानीय पंजीकृत, मछुआ सहकारी समितियाॅ/स्व-सहायता समूह/मछुआ समूह 15 दिन के अन्दर दिनांक 2 अगस्त से 16 अगस्त 2018 तक कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र पूर्ण भरकर कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्याग पन्ना में जमा कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि में प्राप्त आवेदन पत्रों का मध्यप्रदेश शासन की मत्स्य पालन नीति 2008 के प्रावधान अनुसार प्राथमिकताक्रम के अनुसार चयन किया जाएगा।     उन्होंने बताया कि विकासखण्ड गुनौर की ग्राम पंचायत महेबा में गिरवाही तालाब, गडरहाई तालाब, मरघटाई तालाब, पुतनहाऊ तालाब, पुरैना तालाब, गठौरा तालाब, बुहता तालाब, मठया तालाब तथा खजलहाई तालाब को पट्टे पर दिया जाना है।     उन्होंने बताया कि समिति द्वारा ...

अधिसूचित 2 नवीन सेवाओं का लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आॅनलाईन पंजीयन

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने सामान्य प्रशासन विभाग की लोक सेवा गारंटी अधिनियम अन्तर्गत अधिसूचित 2 नवीन सेवा को शामिल किया गया है। जिसमें अधिसूचित 2 नवीन सेवा क्र. 6.5- ’’हस्तलिखित मैन्युअल जाति प्रमाण पत्र की डिजिटल जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने (समयसीमा 3 कार्य दिवस)’’ एवं 6.6- ’’ऐसे नागरिक जिनके परिवार के किसी सदस्य (पिता/भाई /बहन) को पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया हो को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना (समयसीमा 15 कार्य दिवस)’’ संबंधी सेवाएं लोक सेवा केन्द्रों से आॅनलाईन प्रारंभ हो चुकी है, यह सेवा नागरिकों को निःशुल्क समय सीमा में प्रदाय की जाना है। सेवाओं के प्रदाय में व्यय राशि की प्रतिपूर्ति राज्य लोक सेवा अभिकरण भोपाल द्वारा संचालकों को की जाएगी।     उन्होंने समस्त लोक सेवा केन्द्र संचालक को निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार इन सेवाओं के आवेदनों का आॅनलाईन पंजीयन प्रारंभ करें तथा अपने क्षेत्र के नागरिकों/विद्यालयों में सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त करें एवं आॅनलाईन पंजीयन कर संबंधित को पाॅवती प्रदाय करना स...

वैज्ञानिकों द्वारा धान उत्पादक कृषकों को समसामयिकी सलाह

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ. बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एवं डाॅ. आर. के. जायसवाल वैज्ञानिक एवं श्री डी.पी. सिंह द्वारा कृषकों को खरीफ फसलों के विपुल उत्पादन हेतु समसामयिकी सलाह दी जाती है। धान की नर्सरी 2 से 3 सप्ताह की होने पर रोपाई कार्य पूर्ण कर लें। रोपाई से पहले खेत की अच्छी तरह से मचाई कर लें उसके बाद उर्वरक-यूरिया 15 से 17 कि.ग्रा., डी.ए.पी. 50 किग्रा. एवं म्यूरेट आॅप पोटाश 20 से 25 कि.ग्रा. प्रति एकड़ की दर से छिड़काव कर खेत में मिला दंे। रोपाई के समय खेत में पानी बहुत कम होना चाहिए। जल्दी पकने वाली किस्मों के लिए कतारों और पौधों की दूरी 15×10 से.मी. और मध्यम अवधि और देर से पकने वाली किस्मों की आपस की दूरी 20×10 से.मी. तथा संकर किस्मों को 20×20 से.मी. पर रोपाई करें।     वैज्ञानिकों ने बताया कि एक स्थान पर 2 से 3 पौधे की रोपाई करें और रोपणी ज्यादा दिन की होने पर 4 से 5 पौधे एक स्थान पर लगाये तथा संकर किस्म का 1 पौधा ही लगावें तथा पौधा सीधा रोपण करें। जिंक की कमी वाले खेतों में 8 कि.ग्रा. प्रति एकड़ जिंक सल्फेट तीन साल में एक ...

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि 01 अगस्त 2018 की अर्हता तिथि के आधार पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 31 जुलाई को किया गया है। आयोग द्वारा मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार एक अगस्त 2018 की अर्हता तिथि के आधार पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 10 के अधीन प्रारूप-5 (अनुलग्नक-6) में पन्ना जिले की विधानसभा-58, गुनौर-59 (अजा.) एवं पन्ना-60 के समस्त मतदान केन्द्रों के साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में 31 जुलाई 2018 को किया जा चुका है। समाचार क्रमांक 411-2245

जिला शिक्षा केन्द्र परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपड

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना में 30 जुलाई को अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा जिला शिक्षा केन्द्र परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपड किया गया। जिसमें आम, कदम, आवंला, कचनार एवं गुलमोहर के 15 वृक्षों का रोपड किया गया एवं इनकी सुरक्षा हेतु ट्रीगार्ड लगाते हुऐ इनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया।     कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक विष्णु त्रिपाठी, पीसूष रजंन श्रीवास्तव अरविन्द सिंह गौर सहायक यंत्री, रमाकान्त खरे बालिका शिक्षा, सचेन्द्र बहादुर खरे बी0आर0सी0 पन्ना, आबिद अली, एपीसीआईडी, हेमन्त सिंह, संतोष जडिया, भूमिजा शरण सिंह यादव, बाल मुकुन्द रैकवार, श्रीमती संजू देवी श्रीवास्तव, श्रीमती सुनीला सेनी, पन्ना लाल चौरहा, गोपाल भाट, महेश पाण्डेय एवं संजय हुसैन सिद्दीकी का विशेष योगदान रहा। समाचार क्रमांक 412-2246

शासकीय शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क गणवेश वितरण प्रधानाध्याकों को राशि बच्चों के खातों में जमा करने के निर्देश

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/सत्र 2018-19 में शासकीय शालाओं में कक्षा 01 से 08 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क गणवेश वितरण का कार्य शीघ्र किया जाना है। इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु कुमार त्रिपाठी ने समस्त बीआरसीसी कहा है कि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए गणवेश की राशि प्रतिछात्र 600 रूपये के मान से शाला प्रबंधन समिति के खातों में सीधे राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा भेजी जा चुकी है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि राशि बच्चों के खातों में 5 अगस्त 2018 के पूर्व जमा कराई जाए एवं 15 अगस्त के पूर्व बच्चों से गणवेश क्रय कराया जाए। बच्चों के खातों में राशि पहुंचे इसके लिए संबंधी क्षेत्र के जनशिक्षक उत्तरदायी होंगे।     उन्होंने बताया कि प्राथमिक शालाओं में कक्षा 01 से 05 तक के बच्चों को आजीविका मिशन में क्रियाशील स्व-सहायता समूह के माध्यम से गणवेश सिलवाकर अगस्त माह में उपलब्ध कराई जाएगी जिसे बच्चों को वितरण कराया जाएगा। श्री त्रिपाठी द्वारा सभी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं जनशिक्षकों को गणवेश वितरण संबंधी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए गए है...

मंत्री सुश्री महदेले ने 63 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 63 जरूरतमंदों को एक लाख 89 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि पन्ना निवासी रजनी गुप्ता, कुन्ती बाई लोधी, मंजू लोधी, प्रकाश व्यास, गेंदा बाई, कुसुम जोशी, रश्मि शर्मा, लक्ष्मी बाई यादव, रामप्यारी कुशवाहा, सुक्की बाई कुशवाहा, कमला बाई, कुसुमलता खरे, आरती मिश्रा, परमलाल कुशवाहा, रामसरण शर्मा एवं एकता शर्मा को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। पन्ना निवासी शोभा शर्मा, रोहिणी शर्मा, सेजल शर्मा, संजय तिवारी, विष्णु लोधी, किशन कुशवाहा, रमेश कुमार गुप्ता, ग्राम सुनहरा की राजा बाई, लल्ला बाई, नारायण पाल, मोहनपाल, कंधी, ग्राम कृष्णाकल्याणपुर के भरत राजा, ग्राम बसई की रेखा बाई, सुनहरा की केशर बाई पाल, भईयाराम पाल, गेंदाबाई पाल, पुरूषोत्तमपुर की दौपति पाल, कंधी पाल, जग्गू पाल, ग्राम करिया के नेवालाल पाल एवं सुनहरा की सुशीला पाल को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। ग्राम कृष्णाकल्याणपुर के राकेश कुमार उपाध्याय, बरहोंकुदकपुर के दामोदर प्रसाद तिवारी, ...

E-रोजगार और निर्माण 30 जुलाई से 05 अगस्त - 2018

Image
E-रोजगार और निर्माण 30 जुलाई से 05 अगस्त - 2018 अब आपके जिला जनसंपर्क कार्यालय पन्ना के ब्लॉग पर  पढ़ने के लिए दी हुई लिंक पर क्लिक करे या SCAN QR CODE.  https://jansamparkpanna.blogspot.com/p/blog-page_32.html

समीक्षा बैठक आयोजित कलेक्टर ने ग्राम चैपरा एवं भटवा के प्रवासी मजदूरों को एक सप्ताह के अन्दर कल्याणकारी योजनाओं से जोडने के निर्देश दिए मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हों-कलेक्टर

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/पन्ना जिले में पहले 890 मतदान केन्द्र थे जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन उपरांत एक मतदान केन्द्र में बढोत्तरी के साथ यह संख्या 891 हो गयी है। संबंधित अधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र में सभी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। एक सप्ताह के अन्दर इन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया था। बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों, 4 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वरोजगार सम्मेलन की तैयारियों, वीवीपीएटी मशीन के प्रचार प्रसार, मध्यान्ह भोजन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य समसमायिक विषयों पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए गए।     बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि गत माह की तुलना में इस माह शिकायतों के निराकरण में अधिकारियों ने बेहतर प्रयास किया है। इसी तरह आगे भी और बेहतर करने का प्रयास जारी रखें। शिकायतकर्...

पिछड़ा वर्ग के 50 विद्यार्थिय¨ं क¨ मिलेगी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/राज्य शासन ने हर वर्ष पिछड़े वर्ग के 50 विद्यार्थिय¨ं क¨ विदेश अध्ययन के लिये छात्रवृत्ति प्रदान करने का निर्णय लिया है अब तक पिछड़ा वर्ग के मात्र 10 विद्यार्थिय¨ं क¨ उच्च शिक्षा के लिये विदेश¨ं में अध्ययन करने के लिये हर वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती थी। इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिये उच्च शिक्षा य¨जना के नियम-2007 में आवश्यक संश¨धन किये गये हैं। इस संश¨धन के मुताबिक भविष्य में क्यू,एस रैंक 500 तक की संस्थाअ¨ं में अध्ययन के लिये भी विद्यार्थिय¨ं क¨ अनुमति प्रदान की जायेगी। सचिव पिछड़ा वर्ग श्री रमेश थेटे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2018-19 में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिये बजट में 5 कर¨ड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्ह¨ंने बताया कि विदेश¨ं में उच्च शिक्षा विषयक प¨स्ट ग्रेजुएट, पीएचडी अ©र श¨ध उपाधि के अध्ययन के लिये पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। समाचार क्रमांक 398-2232

वरिष्ठ पत्रकार¨ं की श्रद्धा-निधि में एक हजार रुपये की वृद्धि का निर्णय गैर अधिमान्य पत्रकार भी बीमा य¨जना में शामिल ह¨ंगे मंत्रि-परिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकार¨ं की श्रद्धा-निधि 6 हजार रूपये प्रति-माह से बढ़ाकर 7 हजार रूपये प्रति माह करने का निर्णय लिया गया है। श्रद्धा-निधि के लिये आयु सीमा 62 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने का भी निर्णय लिया गया है। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के गैर अधिमान्य पत्रकार¨ं क¨ बीमा य¨जना में शामिल कर प्रीमियम राशि का 50 प्रतिशत शासन द्वारा दिये जाने का निर्णय लिया है। उद्यानिकी प्र¨त्साहन य¨जना लागू     मंत्रि-परिषद ने प्याज अ©र लहसुन की फसल के लिये उद्यानिकी प्र¨त्साहन य¨जना लागू करने का निर्णय लिया है। य¨जना के अंतर्गत प्याज के लिये 400 रू. प्रति क्विंटल तथा लहसुन के लिये 800 रू. प्रति क्विंटल की दर से प्र¨त्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि ब¨नी के सत्यापित रकबे तथा निर्धारित अ©सत उत्पादकता की सीमा क¨ ध्यान में रखते हुए किसान के खाते में सीधे जमा करवायी जाएगी। प्राईस सप¨र्ट स्कीम     मंत्रि-परिषद ने प्राईस सप¨र्ट स्कीम के अंतर्गत रबी वर्ष 2017-18 में चना...

पर्यटन क्विज प्रतियोगिता आज 117 टीमें लेंगी भाग

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2018 दिनांक 31 जुलाई 2018 को शासकीय मनहर कन्या उमावि पन्ना मंे सम्पन्न कराई जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए पन्ना के शासकीय/अशासकीय हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी/नवोदय/महर्षि उमावि एवं डीएव्ही की कुल 117 टीमों ने अपना पंजीयन कराया है। इस संबंध मंे जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक टीम में 3 से 5 विद्यार्थी सम्मिलित हैं जिन्हें प्रातः 8.30 बजे उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।     उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता स्थल पर इनके नाश्ते की व्यवस्था भी की गयी है जिसके बाद प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक लिखित प्रश्न प्रतियोगिता होगी। जिसे टीम के तीनों विद्यार्थी आपसी सहमति के आधार पर हल करेंगे। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक में प्रतियोगियों के भोजन की व्यवस्था  की गयी है। इसी दौरान लिखित प्रश्न प्रतियोगिता का मूल्यांकन कार्य सम्पन्न कराकर सर्वाधिक अंक प्राप्त 6 टीमों का चयन मल्टीमीडिया क्विज के लिए किया जाएगा। मल्टीमीडिया क्विज का आयोजन शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कला...

मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन आज समस्त मतदाता करें प्रारूप मतदाता सूची का अवलोकन-कलेक्टर कोई दावा-आपत्ति हो तो 21 अगस्त तक प्रस्तुत करने की अपील

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 19 जनवरी 2018 को किया गया था। जिसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र पवई-58 में कुल 254527 मतदाता थे जिसमें 134454 पुरूष, 120072 महिला एवं एक अन्य मतदाता थे। गुनौर-59 में 110678 पुरूष, 98075 महिला एवं 2 अन्य मतदाताआंे को मिलाकर कुल 208755 मतदाता थे। इसी तरह पन्ना-60 में 120804 पुरूष, 105274 महिला एवं 3 अन्य मतदाताओं को मिलाकर कुल 226081 मतदाता थे। इस प्रकार से तीनों विधान सभाओं को मिलाकर कुल 365936 पुरूष, 323421 महिला एवं 6 अन्य मतदाताओं को मिलाकर कुल 689363 मतदाता थे।     उन्होंने बताया कि इस प्रकाशन के बाद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के अन्तर्गत प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार 15 मई 2018 से 30 जून 2018 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन करते हुए दावे-आपत्ति के आवेदन प्राप्त किए गए। मृत एवं स्थानान्तरित मतदाताआंे का सत्यापन किया जाकर उनके नाम मतदाता सूची से विलोपन के लिए फार्म प्राप्त किए गए। जि...

जिले में अब तक 337.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 337.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 566.6 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 346.2 मि.मी., गुनौर में 225.2 मि.मी., पवई में 291.5 मि.मी., शाहनगर में 324.9 मि.मी. तथा अजयगढ में 498.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 566.6 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 613.1 मि.मी., गुनौर में 526.7 मि.मी., पवई में 597.0 मि.मी., शाहनगर में 650.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 446.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई 2018 को जिले की औसत वर्षा 6.3 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र गुनौर में 11.0 मि.मी., पवई में 3.0 मि.मी., शाहनगर में 15.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 2.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की ग...

ग्रामीण क्षेत्र में ’’स्वच्छ सर्वेक्षण-2018’’ एक अगस्त से

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/स्वच्छ भारत मिशन में शहरी क्षेत्र की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्र¨ं में भी स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 करवाया जायेगा। यह सर्वेक्षण एक से 31 अगस्त, 2018 के मध्य ह¨गा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री ग¨पाल भार्गव ने ग्रामीण¨ं से सर्वेक्षण में बढ़-चढ़कर भागीदारी दर्ज कराने की अपील की है। उन्ह¨ंने निर्देश दिये कि सर्वेक्षण की तिथिय¨ं का ग्रामीण क्षेत्र¨ं में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।     पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा पूरे देश की 680 जिल¨ं में थर्ड पार्टी सर्वेक्षण करवाया जायेगा। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के भी 51 जिल¨ं के चुनिंदा 510 ग्राम¨ं का रेण्डमली चयन कर, यह सर्वेक्षण करवाया जायेगा। इसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसी द्वारा चयनित ग्राम¨ं में स्वच्छता अभियान में करवाये गये कायर्¨ं की गुणात्मकता अ©र संख्यात्मकता का परीक्षण किया जायेगा। स्वच्छ सर्वेक्षण तीन तरह से किया जायेगा। इसमें 35 प्रतिशत अंक सिटीजन फीडबैक से, 35 प्रतिशत अंक सर्विस लेवल प्र¨ग्रेस तथा 30 प्रतिशत अंक सर्वेक्षण एजेंसी द्वारा मूल्यांकित किया जायेगा।     मूल्...

राष्ट्रीय बहादुरी पुरूस्कार आवेदन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/सामाजिक कुरीतियों या अपराध के विरूद्ध अपनी जान को जोखिम में डालते हुए 06 से 18 वर्ष तक के बालक/बालिका जिसने भी इन सामाजिक कुरीतियों या अपराधों को मिटाने में (01 जुलाई 2017 से 30 जून 2018) तक किसी व्यक्ति या समुदाय की मदद की हो, ऐसे बहादुर साहसी बालक/बालिकाओं को राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रदाय किया जाता है।      सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास (सशक्तिकरण) पन्ना ने ऐसे साहसी/बहादुर बालक/बालिकाओं से आवेदन 31 जुलाई 2018 तक जमा करने की अपील की है। आवेदक निःशुल्क आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी हेतु जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय मुख्य डाक घर के पास इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना से प्राप्त कर सकते हैं। कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07732-250579 है। समाचार क्रमांक 390-2324

प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन आज वीडियो कान्फ्रेन्स में दिए गए निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पवई, गुनौर एवं पन्ना, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पन्ना, पवई, अजयगढ़ गुनौर, शाहनगर, अमानगंज, देवेन्द्रनगर, रैपुरा तथा सिमरिया को निर्देश दिए हैं कि 25 जुलाई 2018 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स में दिए गए निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।     उन्होंने कहा है कि 31 जुलाई को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन विधिवत किया जाए। दिनांक 19 जनवरी 2018 केा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ था जिसके बाद डोर-टू-डोर सर्वे में प्राप्त फार्म फीड किए गए। दिनांक 19 जनवरी 2018 से प्रारूप मतदाता सूची तक के सप्लीमेन्ट्री वोटर लिस्ट भी राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई जाए। डोर-टू-डोर सर्व सर्वे का कार्य अच्छा हुआ है किन्तु यदि किसी बीएलओ ने कार्य में कमी की हो या त्रुटि हो तो प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद बीएलओ से बाकी का काम पूरा कराया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी मतदान केन्द्रों में शतप्रतिशत काम बीएलओ द्वारा पूरा हो। दिनांक 31 जुलाई 2018...

अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के हितग्राही का प्रोफाइल पंजीकरण हेतु शासकीय महाविद्यालयों में लगाए जा रहे शिविर

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि हितग्राही     उन्होंने बताया कि सभी शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में 30 एवं 31 जुलाई 2018 को, शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में 01 अगस्त को, शासकीय महाविद्यालय महाविद्यालय अजयगढ में 2 अगस्त को, शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर में 3 अगस्त को, शासकीय महाविद्यालय गुनौर में 6 अगस्त को, शासकीय महाविद्यालय अमानगंज में 7 अगस्त को, शासकीय महाविद्यालय पवई में 8 अगस्त को तथा शासकीय महाविद्यालय शाहनगर में 9 अगस्त 2018 को शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, क्षेत्र संयोजक श्री आर.के. सतनामी को शिविर का प्रभारी बनाया गया है। शिविरों में समस्त संबंधित प्राचार्य अपने अधीनस्थ आने वाली शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यो को शिविर में उपस्थित होने के लिए अवगत कराते हुए छात्र/ छात्राओं को आधार कार्ड, डिजीटल जाति प्रमाण पत्र, समग्र परिवार आई.डी एवं सदस्य आईडी सहित उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे। समाचार क्रमांक 392-2226 प्रोफाइल पंजीयन एप्लीके...

मध्यस्थता जागरूकता एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बताया है कि 28 जुलाई को एडीआर सभागार जिला न्यायालय में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।     शिविर में जिला न्यायाधीश श्री कोष्टा ने मध्यस्थता क्या है, मध्यस्थता की प्रक्रिया एवं उसके होने वाले लाभों के बारे में बताते हुए कहा कि मध्यस्थता के माध्यम से विवादों का सरल एवं शीघ्र समाधान किया जा सकता है। यह एक खर्च रहित कार्यप्रणाली है, इससे झगड़े में लिप्त लोगों के आपसी रिश्तों में सुधार होता है। मध्यस्थता के माध्यम से दोनों पक्षकारों को संतुष्ट किया जा सकता है। मध्यस्थता द्वारा निराकृत प्रकरणों की कोई भी अपील नही होती है। कार्यक्रम में न्यायाधीश, सचिव जि.वि.से.प्रा., जिला विधिक सहायता अधिकारी, अधिवक्ता संघ पदाधिकारी, मीडियेटर्स, पैनल लायर्स एवं काफी संख्या में अभिभाषकगण उपस्थित रहे।     जिला विधिक सहायताय अधिकारी श्री जीलानी ने बताया कि 28 जुलाई को शाम 5 बजे से जिला...

जनवार में आदिवसी कृषकों को कद्दू वर्गीय सब्जियों पर तकनीकी सलाह

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ. बी. एस. किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा विगत दिवस गांव जनवार में आदिवासी कृषकों गुलजारीलाल, चन्दाबाई लेखराम, कुन्जी, राजेश, राजू, लखन, मनमोहन आदि द्वारा खेतों पर कद्दूवर्गीय सब्जियों के विपुल उत्पादन हेतु तकनीकी जानकारी दी गई। वैज्ञानिकों की सलाह से एक ही थाला में खीरा, लौकी और सेम लगाई गई है।     वैज्ञानिक डाॅ0. किरार कृषकों को सलाह दी है कि फसल की शीघ्र निंदाई-गुड़ाई करें और बेल वाली फसलों से अच्छे गुणवत्तायुक्त फल प्राप्त करने हेतु लकड़ी की गैंडा गड़ा करके उस पर जी.आई. तार बांध कर उन पर झाडी की ढगाले खेत में गड़ा कर बेल चढ़ा दी जाती है साथ ही कृषकों को पत्ती खाने वाले कीडे के नियंत्रण हेतु प्रोफेनोफास 50 ई.सी. या क्विनाॅफाॅस 25 ई. सी. 2 मि.ली. प्रति ली. पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें। करेला और भिण्डी में पीला रोग के लक्षण दिखने पर इमिडाक्लोप्रिड 17.18 प्रतिशत, एस. एल. 80-100 मिली. प्रति एकड़ घोल छिड़के।     उन्होंने बताया कि उड़द में नींदानाशक इमेजाथापर दवा 250 मिली./एकड़ की दर से 200 ली. पानी ...

मंत्री सुश्री महदेले ने 114 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 114 जरूरतमंदों को 3 लाख 42 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि अजयगढ निवासी नरेन्द्र कुशवाहा, रतिराम पटेल, सुन्दर लाल कुशवाहा, ग्राम अनुमतपुर के सौखी लाल कोंदर, अजयगढ के आदर्श सोनी, प्रदीप कुमार रैकवार, रामगोपाल यादव, प्रशांत कुमार नामदेव, विनिता रजक, नीरज कुमार गुप्ता, अनुपम श्रीवास्तव, नमिता जैन, राजकुमारी, सविता यादव, नीतू कुशवाहा, रामकरण गुप्ता तथा रेखा गुप्ता को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। ग्राम विश्रामगंज निवासी राजा बाई पाल, ग्राम भुजवई के इंदल पाल, दयाराम पाल, ग्राम गोहलोदपुरवा के रामनारायण पाल, ग्राम चन्दौरा की जमुना देवी रैकवार, राजापुर के राजेन्द्र पाल, पिष्टा के रमेश तिवारी, राजापुर के मित्रा पाल, ग्राम पंचायत भखुरी निवासी राधा यादव, फूलमति पटेल, अम्बिका प्रसाद, रामदेव यादव, रामप्रसाद पटेल, नातीराजा पटेल एवं नयागांव निवासी राजकिशोर लोध को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।     उन्होंने बताया कि ग्राम गुलाबीप...

खरीफ वर्ष 2018 की फसलों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/उप संचालक कृषि ने बताया है कि खरीफ 2018 में बोई जाने वाली फसलों का पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर 28 जुलाई से प्रारंभ हो गया है जो 31 अगस्त तक किया जाएगा। पंजीयन का कार्य जिले के उपार्जन केन्द्रों मं प्रारंभ हो गया है उन्होंने कृषक भाईयों से अनुरोध किया है कि अपने नजदीकी उपार्जन केन्द्र में पहुंचकर बोई गयी फसल का पंजीयन कराए ताकि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर तथा भावान्तर/प्रोत्साहन राशि का लाभ प्राप्त हो सके।     उन्होंने कहा है कि पंजीयन के समय अपनी बाई गयी फसल का खसरा नम्बर अनुसार रकबा, राष्ट्रीयकृत/सहकारी बैंक के चालू खाता की फोटो काॅपी अनिवार्य रूप से साथ लेकर जावें। गत वर्ष यदि भावांतर/कृषक समृद्धि योजना मंे प्रोत्साहन राशि के भुगतान में खाता नम्बर/ आईएफएससी कोड/ गलत नाम पंजीयन पोर्टल पर दर्ज रहा हो तो अनिवार्य रूप से उसको सही दर्ज कराएं। समाचार क्रमांक 396-2230

बैठक आज

Image
पन्ना 29 जुलाई 18/ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2018 की रूपरेखा एवं कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में 30 जुलाई को टी.एल. बैठक के पश्चात कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पन्ना ने सभी संबंधितों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 385-2319

मानसून में बिजली की समस्याअ¨ं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश

Image
पन्ना 29 जुलाई 18/एमपी पाॅवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक एवं तीन¨ं विद्युत वितरण कंपनी के अध्यक्ष श्री संजय कुमार शुक्ल ने मानसून में बिजली उपभ¨क्ताअ¨ं की समस्याअ¨ं क¨ सवर्¨च्च प्राथमिकता देकर उनका निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उन्ह¨ंने कहा कि उपभ¨क्ताअ¨ं की किसी भी समस्या के निराकरण के लिए तीन¨ं विद्युत वितरण कंपनी अपने काॅल-सेंटर एवं उपभ¨क्ता सेवा केन्द्र (फ्यूज काॅल सेंटर) में प्रभावी व्यवस्थाएं करें, जिससे तीन¨ं कम्पनी अपने काॅल-सेंटर में टेलीफ¨न की लाइन¨ं का विस्तार तुरंत करे। वर्तमान में बिजली की उपलब्धता पर्याप्त है, किन्तु मानसून के द©रान अचानक ह¨ने वाले विद्युत व्यवधान का समाधान करने एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए विद्युत वितरण कंपनियां अ©र अधिक कुशलता से कार्य करें। श्री संजय कुमार शुक्ल ने कंपनिय¨ं क¨ अपने-अपने काॅल-सेंटर में कार्मिक¨ं की संख्या में बढ़¨त्तरी करते हुए टेलीफ¨न लाइन¨ं में वृद्धि करने के लिये भी कहा है। काॅल-सेंटर की प्रत्येक घंटे में माॅनीटरिंग की जाए अ©र विश्लेषण किया जाए कि उपभ¨क्तअ¨ं की कितनी समस्या का निराकरण किया गया है। पानी भराव...

स्वच्छ विद्यालय अभियान के लिए निर्देश जारी

Image
पन्ना 29 जुलाई 18/प्रदेश में स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत सरकारी स्कूल¨ं में कार्य-य¨जना बनाकर स्वच्छ भारत की परिकल्पना के अनुसार कार्य शुरू किया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार 2 अक्टूबर 2019 तक सभी कार्य पूर्ण किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने राज्य षिक्षा केन्द्र द्वारा जारी कार्ययोजना अनुसार सभी कार्य निर्धारित समय तक पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए हैं।          उन्होंने निर्देष दिये हंै कि सभी सरकारी स्कूल¨ं में बालक-बालिकाअ¨ं के लिए पृथक-पृथक श©चालय¨ं का निर्माण अ©र उनका विधिवत संधारण किया जाये। श©चालय¨ं की नियमित सफाई अनिवार्य रूप से की जाये। श©चालय¨ं की मरम्मत के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की स्टाम्प शुल्क वसूली की राशि में प्रावधान किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक शाला क¨ सफाई व्यवस्था के लिए अलग से राशि दी गई है।     शासकीय शालाअ¨ं में न्यूनतम एक पेयजल स्र¨त के व्यवस्था के लिए ल¨क स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सहय¨ग लेने के लिये कहा गया है। श...

कुपोषण दूर करने और स्वास्थ्य लाभ में उपयोगी साबित हो रहा मुनगा

Image
पन्ना 29 जुलाई 18/ जिले में कुपोषण की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर में मुनगा से सुपोषण का अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र तथा कुपोषित परिवारों को मुनगे के बीज तथा पौधे उपलब्ध कराए गए हैं। विधिवत प्रशिक्षण देकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं स्थानीय लोगों को मुनगे के उपयोग की विस्तृत जानकारी तथा तरीके बताए गए हैं। जिसके बाद मुनगे का उपयोग करने वाले बच्चों और महिलाओं में सकारात्मक बदलाव दिखने लगे हैं। यह औषधि पौधा कुपोषण से जंग में चमत्कारी साबित हो रहा है। शाहनगर निवासी अंजू यादव बताती हैं कि उनके बेटे विकास यादव उम्र 2 वर्ष का स्वभाव चिडचिडा होता जा रहा था। भूख न लगने से वजन कम होता जा रहा था और स्फूर्ति भी घट रही थी। माह फरवरी 2018 में विकास का वजन लगभग 9 किलो था। आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा मुनगे के लाभों से अवगत कराते हुए मुनगे का उपयोग करने की विधियां बताई गयी। जिसके बाद मैंने मुनगे की पत्तियों को सूखाकर डिब्बा बंद कर रखा और दाल, सब्जी मंे 2 से 3 चम्मच का उपयोग करने लगी। आटा गूथने में भी सूखी पत्तियों का पाउडर उपयोग किया। इसके स...

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 जिला स्तरीय कार्यशाला 30 को

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश में प्रदेशों एवं जिलों की स्वच्छता की स्थिति का आंकलन करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 का आयोजन किया जाना है। यह सर्वेक्षण भारत शासन द्वारा नियत स्वतंत्र एजेन्सी द्वारा 01 से 31 अगस्त 2018 के मध्य राज्य के प्रत्येक जिले में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध मंे चर्चा एवं आयोजन में अधिकारियों के सहयोग के लिए 30 जुलाई 2018 को दोपहर 3 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को इस कार्यशाला में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 378-2312

अब घर-घर बनेगा टमाटर साॅस गायत्री शक्ति पीठ में टमाटर साॅस, जैम बनाने दिया गया निःषुल्क प्रषिक्षण

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/आज पन्ना जिले के गायत्री शक्तिपीठ में 28 जुलाई 2018 को प्रषिक्षण के अंतिम दिवस में तेजस्वनी एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा फल एवं सब्जी परिरक्षण कार्यषाला इन्दौर से आये हुये प्रषिक्षक श्री ललित भटनागर एवं मिलनपाल द्वारा दिया गया। मिक्स फ्रूट जैम एवं टमाटर साॅस बनाने के संबंध में लगभग 25-30 महिलाओ को व्यवहारिक एवं सैद्वांतिक प्रषिक्षण की जानकारी दी गई। प्रषिक्षकों द्वारा यह भी बताया गया कि मिक्स फ्रूट जैम एवं टमाटर साॅस स्वास्थ के लिये बहुत लाभ दायक होता है। आज मिक्स फ्रूट जैम बनाने में सेव, अनन्नास, केला, आम, पपीता का उपयोग किया गया। प्रषिक्षण के दौरान विगत दिवस जिला कार्यक्रम प्रबंधक तेजस्वनी पन्ना संजीव सिंह द्वारा बताया गया कि पन्ना की महिलाओं द्वारा बनाया गया, टमाटर साॅस पैकिंग कर भोपाल के डी.बी. माॅल में भेजा गया। सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट द्वारा बताया गया कि आज दिये गये प्रषिक्षण में मिक्स फ्रूट जैम सेहत के लिये बहुत ही फायदेमंद है। प्रषिक्षण में महिलाओं ने उत्साहवर्धक प्रषिक्षण प्राप्त किया। समाचार क्रमांक 379-2313

स्व. श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

पन्ना 28 जुलाई 18/उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं योगदान को प्रोत्साहित करने हेतु स्व. श्री लक्ष्मण सिंह गौड स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मध्यप्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत प्राचार्यो, शिक्षकों एवं अध्ययनरत विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को यह पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें प्राचार्य के 8, शिक्षक के 40 और स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के 200 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। आवेदन का प्रारूप और पुस्कार तथा योजना के विस्तृत नियम उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन निर्धारित प्रपत्र में ही जमा होंगे अन्यथा उन पर विचार नहीं किया जाएगा। प्राचार्य को आवेदन परीक्षण कर संबंधित क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को 16 सितंबर तक प्रेषित करना होगा। क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक प्राप्त आवेदन को नियमानुसार गुणानुक्रम सूची के साथ 30 सितंबर तक संचालनालय को प्रेषित करेंगे। समाचार क्रमांक 380-2314

किसान भाईयों से अपनी फसलों का बीमा 16 अगस्त के पूर्व कराने की अपील

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/मौसम की अनिश्चितता, प्राकृतिक आपदाओं, कीट एवं रोगों से किसी भी अधिसूचित फसल के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा आवरण एवं वित्तीय समर्थन प्राप्त हो सके, इस हेतु कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील की गई हैं कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी फसलों का अतिशीघ्र 16 अगस्त के पूर्व फसल बीमा करवाना सुनिश्चित करें, जिससे फसलों में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई हो और जोखिम से बचा जा सके। किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ खरीफ मौसम में ले सकते हैं। फसल बीमा योजना की भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राशि अब तक की सबसे कम दर किसानों की सुविधा के लिये रखी गई है।     फसल बीमा के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने अथवा समस्या समाधान हेतु निकटवर्ती बैंक शाखा, प्राथमिक सहकारी साख समिति, कृषि, उद्यानिकी विभाग के मैदानी अमले तथा विकासखण्ड स्तरीय शासकीय सेवकों से सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 381-2315

प्रदेश के 21 जिल¨ं में सामान्य से अधिक, पन्ना सहित 27 में सामान्य वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से 28 जुलाई तक 21 जिल¨ं में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के 27 जिल¨ं में सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिल¨ं की संख्या 3 है। सर्वाधिक वर्षा 663.1 मिलीमीटर मंडला में अ©र सबसे कम 235.3 मिलीमीटर अलीराजपुर में दर्ज की गई है। सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले मण्डला, दम¨ह, टीकमगढ़, उमरिया, इंद©र, झाबुआ, खण्डवा, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, भिण्ड, आगर-मालवा, मुरैना, शिवपुरी, गुना, दतिया, सीह¨र, ह¨शंगाबाद, रायसेन, राजगढ़ अ©र नीमच हैं। सामान्य वर्षा वाले जिले बालाघाट, छिन्दवाड़ा, कटनी, सिवनी, सागर, पन्ना, नरसिंहपुर, सीधी, छतरपुर, सिंगर©ली, सतना, शहड¨ल, अनूपपुर, धार, खरग¨न, बड़वानी, बुरहानपुर, मंदस©र, देवास, श्य¨पुरकलां, ग्वालियर, भ¨पाल, विदिशा, हरदा, बैतूल, अश¨कनगर अ©र जबलपुर हैं। कम वर्षा वाले जिले अलीराजपुर, डिण्ड¨री अ©र रीवा हैं। समाचार क्रमांक 382-2316