पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों के आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश

उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्र/छात्राओं द्वारा प्री-मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक एवं टाॅप क्लास स्कालरशिप के आवेदन आॅनलाईन करने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दिनांक 23 जुलाई 2018 से पंजीयन होना प्रारंभ हो चुका है। वर्ष 2018-19 में जिले के अधिक से अधिक पात्र दिव्यांग छात्र /छात्राओं को भारत सरकार की छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किए जाने का लख्य रखा गया है। छात्रवृत्ति योजना की गाईड लाईन, पात्रता की शर्ते, छात्रवृत्ति की राशि एवं अन्य आवश्यक शर्ते भारत सरकार दिव्यांग सशक्तिकरण की वेबसाईट ूूूण्कपेंइपसपजलंििंपतेण्हवअण्पद विभाग की वेबसाईट ूूूण्ेवबपंसरनेजपबमण्उचण्हवअण्पद एवं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर भी उपलब्ध है।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त प्राचार्य शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा समस्त संकुल प्राचार्य जिला पन्ना को निर्देश दिए हैं समस्त पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों के आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवश्यक रूप से दर्ज कराएं। साथ ही योजना का मैदानी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
समाचार क्रमांक 406-2240
Comments
Post a Comment