अधिसूचित 2 नवीन सेवाओं का लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आॅनलाईन पंजीयन
पन्ना 31 जुलाई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने सामान्य प्रशासन विभाग की लोक सेवा गारंटी अधिनियम अन्तर्गत अधिसूचित 2 नवीन सेवा को शामिल किया गया है। जिसमें अधिसूचित 2 नवीन सेवा क्र. 6.5- ’’हस्तलिखित मैन्युअल जाति प्रमाण पत्र की डिजिटल जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने (समयसीमा 3 कार्य दिवस)’’ एवं 6.6- ’’ऐसे नागरिक जिनके परिवार के किसी सदस्य (पिता/भाई /बहन) को पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया हो को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना (समयसीमा 15 कार्य दिवस)’’ संबंधी सेवाएं लोक सेवा केन्द्रों से आॅनलाईन प्रारंभ हो चुकी है, यह सेवा नागरिकों को निःशुल्क समय सीमा में प्रदाय की जाना है। सेवाओं के प्रदाय में व्यय राशि की प्रतिपूर्ति राज्य लोक सेवा अभिकरण भोपाल द्वारा संचालकों को की जाएगी।
उन्होंने समस्त लोक सेवा केन्द्र संचालक को निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार इन सेवाओं के आवेदनों का आॅनलाईन पंजीयन प्रारंभ करें तथा अपने क्षेत्र के नागरिकों/विद्यालयों में सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त करें एवं आॅनलाईन पंजीयन कर संबंधित को पाॅवती प्रदाय करना सुनिश्चित करंे।
समाचार क्रमांक 409-2243
उन्होंने समस्त लोक सेवा केन्द्र संचालक को निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार इन सेवाओं के आवेदनों का आॅनलाईन पंजीयन प्रारंभ करें तथा अपने क्षेत्र के नागरिकों/विद्यालयों में सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त करें एवं आॅनलाईन पंजीयन कर संबंधित को पाॅवती प्रदाय करना सुनिश्चित करंे।
समाचार क्रमांक 409-2243
Comments
Post a Comment