स्व. श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

पन्ना 28 जुलाई 18/उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं योगदान को प्रोत्साहित करने हेतु स्व. श्री लक्ष्मण सिंह गौड स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मध्यप्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत प्राचार्यो, शिक्षकों एवं अध्ययनरत विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को यह पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें प्राचार्य के 8, शिक्षक के 40 और स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के 200 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। आवेदन का प्रारूप और पुस्कार तथा योजना के विस्तृत नियम उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन निर्धारित प्रपत्र में ही जमा होंगे अन्यथा उन पर विचार नहीं किया जाएगा। प्राचार्य को आवेदन परीक्षण कर संबंधित क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को 16 सितंबर तक प्रेषित करना होगा। क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक प्राप्त आवेदन को नियमानुसार गुणानुक्रम सूची के साथ 30 सितंबर तक संचालनालय को प्रेषित करेंगे।
समाचार क्रमांक 380-2314

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति