अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के हितग्राही का प्रोफाइल पंजीकरण हेतु शासकीय महाविद्यालयों में लगाए जा रहे शिविर

पन्ना 30 जुलाई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि हितग्राही

    उन्होंने बताया कि सभी शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में 30 एवं 31 जुलाई 2018 को, शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में 01 अगस्त को, शासकीय महाविद्यालय महाविद्यालय अजयगढ में 2 अगस्त को, शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर में 3 अगस्त को, शासकीय महाविद्यालय गुनौर में 6 अगस्त को, शासकीय महाविद्यालय अमानगंज में 7 अगस्त को, शासकीय महाविद्यालय पवई में 8 अगस्त को तथा शासकीय महाविद्यालय शाहनगर में 9 अगस्त 2018 को शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, क्षेत्र संयोजक श्री आर.के. सतनामी को शिविर का प्रभारी बनाया गया है। शिविरों में समस्त संबंधित प्राचार्य अपने अधीनस्थ आने वाली शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यो को शिविर में उपस्थित होने के लिए अवगत कराते हुए छात्र/ छात्राओं को आधार कार्ड, डिजीटल जाति प्रमाण पत्र, समग्र परिवार आई.डी एवं सदस्य आईडी सहित उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे।
समाचार क्रमांक 392-2226
प्रोफाइल पंजीयन एप्लीकेशन को प्रदेश के समस्त जिले के कियोस्क केन्द्र (एमपी आॅनलाइन, सीएससी एवं लोक सेवा केन्द्रों) में उपलब्ध कराया जाकर इन केन्द्रों के माध्यम से जिले के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के हितग्राही का प्रोफाइल पंजीकरण का कार्य जिले से प्रारंभ किया गया है। इस कार्य में जिले की प्रगति संतोषजनक न होने के कारण शासमीय महाविद्यालयों में शिविरों का आयोजन किया जाना है।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति