ग्रामीण क्षेत्र में ’’स्वच्छ सर्वेक्षण-2018’’ आज से शुरू

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा पूरे देश की 680 जिल¨ं में थर्ड पार्टी सर्वेक्षण करवाया जायेगा। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के भी 51 जिल¨ं के चुनिंदा 510 ग्राम¨ं का रेण्डमली चयन कर, यह सर्वेक्षण करवाया जायेगा। इसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसी द्वारा चयनित ग्राम¨ं में स्वच्छता अभियान में करवाये गये कायर्¨ं की गुणात्मकता अ©र संख्यात्मकता का परीक्षण किया जायेगा। स्वच्छ सर्वेक्षण तीन तरह से किया जायेगा। इसमें 35 प्रतिशत अंक सिटीजन फीडबैक से, 35 प्रतिशत अंक सर्विस लेवल प्र¨ग्रेस तथा 30 प्रतिशत अंक सर्वेक्षण एजेंसी द्वारा मूल्यांकित किया जायेगा।
मूल्यांकन के लिये एजेंसी गाँव के सार्वजनिक स्थान- स्कूल, आँगनवाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, हाट-बाजार, धार्मिक स्थल पर साफ-सफाई की स्थिति अ©र व्यवस्था का जायजा लेगी। इसमें ग्राम के महत्वपूर्ण व्यक्तिय¨ं से भी राय ली जायेगी। इस सर्वेक्षण में प्राप्त अंक¨ं के आधार पर देश अ©र प्रदेश की रैंकिंग निर्धारित की जायेगी। टाॅप के जिल¨ं क¨ भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर, 2018 क¨ राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। प्रदेश में सर्वेक्षण के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिये तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
समाचार क्रमांक 404-2238
Comments
Post a Comment