108 कॉल सेंटर से अब स्थानीय प्रशासन को भी एसएमएस से आयेगा अलर्ट
पन्ना 31 जुलाई 18/लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा आपतकालीन 108 सेवा को प्रभावी और बेहतर बनाने हेतु घटना प्रतिक्रिया प्रणाली एवं दुर्घटना उपरांत जल्द उपचार तथा जीवन बचाव की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। जिसके अंतर्गत अब प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को 108 कॉल सेंटर से एस.एम.एस. द्वारा स्थानीय एवं जिला स्तर महामारी एवं बडी दुर्घटना के संबंध में सूचित किया जायेगा। जिससे समय पर सूचना मिल जाने से स्थानीय एवं जिला स्तर पर त्वरित उपचार हेतु आवश्यक व्यवस्था की जा सकेगी एवं दुर्घटनाओं तथा महामारियों से होने वाली जनहानि की संभावना को कम किया जा सकेगा। इस व्यवस्था अंतर्गत 108 कॉल सेंटर में प्राप्त होने वाले कॉल्स के आधार पर 60 प्रतिशत की दुर्घटनाओं का वर्गीकरण किया गया है जिसकी मदद से दुर्घटना के आकार एवं विस्तार के आधार पर स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा समन्वय स्थापित कर जिला स्तरीय महामारी एवं बडी दुर्घटनाओं से नागरिकों की सुरक्षा में मदद की जा सकेगी।
समाचार क्रमांक 420-2253
समाचार क्रमांक 420-2253
Comments
Post a Comment