मंत्री सुश्री महदेले ने 63 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

पन्ना 30 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 63 जरूरतमंदों को एक लाख 89 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि पन्ना निवासी रजनी गुप्ता, कुन्ती बाई लोधी, मंजू लोधी, प्रकाश व्यास, गेंदा बाई, कुसुम जोशी, रश्मि शर्मा, लक्ष्मी बाई यादव, रामप्यारी कुशवाहा, सुक्की बाई कुशवाहा, कमला बाई, कुसुमलता खरे, आरती मिश्रा, परमलाल कुशवाहा, रामसरण शर्मा एवं एकता शर्मा को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। पन्ना निवासी शोभा शर्मा, रोहिणी शर्मा, सेजल शर्मा, संजय तिवारी, विष्णु लोधी, किशन कुशवाहा, रमेश कुमार गुप्ता, ग्राम सुनहरा की राजा बाई, लल्ला बाई, नारायण पाल, मोहनपाल, कंधी, ग्राम कृष्णाकल्याणपुर के भरत राजा, ग्राम बसई की रेखा बाई, सुनहरा की केशर बाई पाल, भईयाराम पाल, गेंदाबाई पाल, पुरूषोत्तमपुर की दौपति पाल, कंधी पाल, जग्गू पाल, ग्राम करिया के नेवालाल पाल एवं सुनहरा की सुशीला पाल को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। ग्राम कृष्णाकल्याणपुर के राकेश कुमार उपाध्याय, बरहोंकुदकपुर के दामोदर प्रसाद तिवारी, जनकपुर के बाबू पाल, कृष्णाकल्याणपुर के पप्पी उपाध्याय, रामसुमन उपाध्याय, ग्राम गजना की मंजूरानी शर्मा, बढौर की कुसुमरानी, जनकपुर निवासी मटकी, सुन्ता, सुनहरा के छुट्टुन, गांधीग्राम की गुड्डी बाई, सुनहरा निवासी तुलसी दास, लवकेश पाल, रहुनिया के कृपाल पाल, पुराना पन्ना की भगवती, जसवंतपुर के सुक्की लोधी, जनवार निवासी ममता बाई यादव, भोपाल निवासी मोही खरे, मोली खरे, कुल्हुआ की रंजना पटेल, किरण यादव, चिंता बाई पटेल, गहदरा के राजधर आदिवासी, मडैयन की चंदा बाई कुशवाहा तथा गहदरा के बाबूलाल आदिवासी को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 414-2248


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति