पिछड़ा वर्ग के 50 विद्यार्थिय¨ं क¨ मिलेगी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति

पन्ना 30 जुलाई 18/राज्य शासन ने हर वर्ष पिछड़े वर्ग के 50 विद्यार्थिय¨ं क¨ विदेश अध्ययन के लिये छात्रवृत्ति प्रदान करने का निर्णय लिया है अब तक पिछड़ा वर्ग के मात्र 10 विद्यार्थिय¨ं क¨ उच्च शिक्षा के लिये विदेश¨ं में अध्ययन करने के लिये हर वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती थी। इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिये उच्च शिक्षा य¨जना के नियम-2007 में आवश्यक संश¨धन किये गये हैं। इस संश¨धन के मुताबिक भविष्य में क्यू,एस रैंक 500 तक की संस्थाअ¨ं में अध्ययन के लिये भी विद्यार्थिय¨ं क¨ अनुमति प्रदान की जायेगी।

सचिव पिछड़ा वर्ग श्री रमेश थेटे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2018-19 में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिये बजट में 5 कर¨ड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्ह¨ंने बताया कि विदेश¨ं में उच्च शिक्षा विषयक प¨स्ट ग्रेजुएट, पीएचडी अ©र श¨ध उपाधि के अध्ययन के लिये पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
समाचार क्रमांक 398-2232

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

उषा किरण योजना संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 को

सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों को स्पेशल क्लोज करने की नई सुविधा