समीक्षा बैठक आयोजित कलेक्टर ने ग्राम चैपरा एवं भटवा के प्रवासी मजदूरों को एक सप्ताह के अन्दर कल्याणकारी योजनाओं से जोडने के निर्देश दिए मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हों-कलेक्टर

बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि गत माह की तुलना में इस माह शिकायतों के निराकरण में अधिकारियों ने बेहतर प्रयास किया है। इसी तरह आगे भी और बेहतर करने का प्रयास जारी रखें। शिकायतकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से मिले अथवा दूरभाष पर चर्चा कर संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्या समझे और निराकरण कराएं। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, एसडीएम गुनौर एवं सीईओ जनपद गुनौर को संयुक्त रूप से महेबा क्षेत्र का निरीक्षण कर दुकानों से संबंधित प्रकरण की मौके पर जांच कर आगामी तीन दिन में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संबंधी समस्याएं बार-बार प्रकाश में आ रही हैं वहां अन्य क्षेत्र के जनशिक्षकांे द्वारा जांच के दायित्व सौंपे। मध्यान्ह भोजन में लापरवाही को स्वीकार नही किया जाएगा। बीरा हाईस्कूल का निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी भवन का निरीक्षण कर निर्धारित गुणवत्ता एवं मापदण्डों के अनुरूप पाए जाने पर हस्तांतरण की कार्यवाही करें। सीईओ जनपद पन्ना एवं गुनौर, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल एवं खाद्य आपूर्ति अधिकारी ग्राम चैपरा पोस्ट सकरिया एवं ग्राम भटवा पोस्ट रिछोडा के प्रवासी मजदूरों को कल्याणकारी योजनाओं से जोडते हुए एक सप्ताह के अन्दर सूचना पे्रषित करें। उन्होंने इस संबंध में लेबर इंस्पेक्टर को भी प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नवीन वीवीपीएटी मशीन के उपयोग के संबंध में प्रचार वाहन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सभी विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों, हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं काॅलेज के विद्यार्थियों, छात्रावासी छात्रों, एनसीसी केडेट एवं समूह की महिलाओं को भी वीवीपीएटी मशीन एवं उसके उपयोग के संबंध में जागरूक करना सुनिश्चित करें। इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से समन्वय किया जा सकता है। उन्होंने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को जिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों को एक साथ उनके गृह ग्राम में ही निर्धारित तिथि को पेंशन उपलब्ध कराने हेतु सभी कियोस्क की सूची प्रस्तुत करते हुए कियोस्क आपरेटर एवं पंचायत के अधिकारी, कर्मचारियों की संयुक्त बैठक आयोजित कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में अधिकारियों के समक्ष वीवीपीएटी मशीन, बेलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट का प्रदर्शन भी किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख एवं कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 397-2231
Comments
Post a Comment