मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन आज समस्त मतदाता करें प्रारूप मतदाता सूची का अवलोकन-कलेक्टर कोई दावा-आपत्ति हो तो 21 अगस्त तक प्रस्तुत करने की अपील

पन्ना 30 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 19 जनवरी 2018 को किया गया था। जिसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र पवई-58 में कुल 254527 मतदाता थे जिसमें 134454 पुरूष, 120072 महिला एवं एक अन्य मतदाता थे। गुनौर-59 में 110678 पुरूष, 98075 महिला एवं 2 अन्य मतदाताआंे को मिलाकर कुल 208755 मतदाता थे। इसी तरह पन्ना-60 में 120804 पुरूष, 105274 महिला एवं 3 अन्य मतदाताओं को मिलाकर कुल 226081 मतदाता थे। इस प्रकार से तीनों विधान सभाओं को मिलाकर कुल 365936 पुरूष, 323421 महिला एवं 6 अन्य मतदाताओं को मिलाकर कुल 689363 मतदाता थे।

    उन्होंने बताया कि इस प्रकाशन के बाद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के अन्तर्गत प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार 15 मई 2018 से 30 जून 2018 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन करते हुए दावे-आपत्ति के आवेदन प्राप्त किए गए। मृत एवं स्थानान्तरित मतदाताआंे का सत्यापन किया जाकर उनके नाम मतदाता सूची से विलोपन के लिए फार्म प्राप्त किए गए। जिन्हें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रस्तुत किया गया। तदानुसार 31 जुलाई 2018 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जा रहा है। जिसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र पवई-58 में 133394 पुरूष, 118713 महिला एवं 3 अन्य मतदाताओं को मिलाकर कुल मतदाताओं की संख्या 252110 है। गुनौर-59 विधानसभा क्षेत्र में 110255 पुरूष, 97068 महिला एवं 4 अन्य मतदाताओं को मिलाकर कुल संख्या 207327 है। विधानसभा क्षेत्र पन्ना-60 में 120410 पुरूष, 104055 महिला एवं 6 अन्य मतदाताओं को मिलाकर मतदाताओं की कुल संख्या 224471 है। इस तरह तीनों विधानसभाओं में 364059 पुरूष, 319836 महिला एवं 13 अन्य मतदाताओं को मिलाकर मतदाताओं की कुल संख्या 683908 है।

    उन्होंने बताया कि 19 जनवरी 2018 से 30 जून 2018 तक एवं बीएलओ द्वारा घर-घर किए गए सर्वेक्षण में फार्म-6 परिवर्तन सूची के कुल 24984 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें पवई-58 के अन्तर्गत कुल आवेदन 8369 (जिसमें 4014 पुरूष, 4353 महिला एवं 2 अन्य), गुनौर-59 के अन्तर्गत कुल आवेदन 7691 (जिसमें 3560 पुरूष, 4130 महिला एवं 1 अन्य) तथा पन्ना-60 के अन्तर्गत कुल आवेदन 8924 (जिसमें 3959 पुरूष, 4962 महिला एवं 3 अन्य) प्राप्त हुए। इसी तरह फार्म -7 विलोपन सूची के कुल 26981 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें पवई-58 के अन्तर्गत कुल 9473 आवेदन (जिसमें 436 पुरूष, 5113 महिला एवं 0 अन्य), गुनौर-59 के अन्तर्गत कुल 8390 आवेदन (जिसमें 3606 पुरूष, 4784 महिला एवं 0 अन्य) तथा पन्ना-60 के अन्तर्गत कुल 9118 आवेदन (जिसमें 3943 पुरूष, 5175 महिला एवं 0 अन्य) प्राप्त हुए। इसी तरह फार्म-8 संशोधन के कुल 10759 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें पवई-58 के अन्तर्गत कुल 4152 आवेदन (जिसमें 2170 पुरूष, 1982 महिला एवं 0 अन्य), गुनौर-59 के अन्तर्गत कुल 3273 आवेदन (जिसमें 1811 पुरूष, 1461 महिला एवं 01 अन्य) तथा पन्ना-60 के अन्तर्गत कुल 3334 आवेदन (जिसमें 1825 पुरूष, 1509 महिला एवं 0 अन्य) प्राप्त हुए।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री ने बताया कि इस प्रकार 19 जनवरी 2018 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद 19 जनवरी 2018 से अब तक जिले में नाम जोडने के आवेदन 24984, विलोपन 26981 एवं संशोधन के 10759 फार्म जिले की तीनों विधानसभाओं से प्राप्त किए जाकर मतदाता सूची अपडेट की गयी है। दिनांक 31 जुलाई 2018 को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शाम 4 बजे आयोजित की गयी है, जिसमें सभी राजनैतिक दलों को मतदाता सूची का एक सेट एवं मतदाता सूची की सीडी तथा मतदान केन्द्रों की सूची प्रदाय की जाएगी। उन्होंने सभ मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्षों से अनुरोध किया है कि वे नियत दिनांक एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें।

    साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त मतदाताओं से अपील की गयी है कि वे प्रारूप मतदाता सूची का अवलोकन तहसील कार्यालय/मतदान केन्द्र पर करें एवं कोई आपत्ति हो अथवा कोई दावा प्रस्तुत करना हो तो संबंधित बीएलओ/तहसील कार्यालय में 31 जुलाई 2018 से 21 अगस्त 2018 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 387-2321


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति