मानसून में बिजली की समस्याअ¨ं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश

पन्ना 29 जुलाई 18/एमपी पाॅवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक एवं तीन¨ं विद्युत वितरण कंपनी के अध्यक्ष श्री संजय कुमार शुक्ल ने मानसून में बिजली उपभ¨क्ताअ¨ं की समस्याअ¨ं क¨ सवर्¨च्च प्राथमिकता देकर उनका निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उन्ह¨ंने कहा कि उपभ¨क्ताअ¨ं की किसी भी समस्या के निराकरण के लिए तीन¨ं विद्युत वितरण कंपनी अपने काॅल-सेंटर एवं उपभ¨क्ता सेवा केन्द्र (फ्यूज काॅल सेंटर) में प्रभावी व्यवस्थाएं करें, जिससे तीन¨ं कम्पनी अपने काॅल-सेंटर में टेलीफ¨न की लाइन¨ं का विस्तार तुरंत करे। वर्तमान में बिजली की उपलब्धता पर्याप्त है, किन्तु मानसून के द©रान अचानक ह¨ने वाले विद्युत व्यवधान का समाधान करने एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए विद्युत वितरण कंपनियां अ©र अधिक कुशलता से कार्य करें।

श्री संजय कुमार शुक्ल ने कंपनिय¨ं क¨ अपने-अपने काॅल-सेंटर में कार्मिक¨ं की संख्या में बढ़¨त्तरी करते हुए टेलीफ¨न लाइन¨ं में वृद्धि करने के लिये भी कहा है। काॅल-सेंटर की प्रत्येक घंटे में माॅनीटरिंग की जाए अ©र विश्लेषण किया जाए कि उपभ¨क्तअ¨ं की कितनी समस्या का निराकरण किया गया है। पानी भराव के क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत ट्रांसफार्मर एवं लाइन¨ं की विशेष रूप से निगरानी की जाए, जिससे कि बिजली आपूर्ति सुचारू बनी रहे अ©र क¨ई दुर्घटना की आशंका न रहे। 

उन्ह¨ंने मैदानी क्षेत्र में फ्यूज काॅल की शिकायत के निवारण के लिए तकनीकी कार्मिक¨ं की संख्या तुरंत बढ़ाने अ©र संख्या में सुपरवाइजरी स्टाफ तैनात करने के लिये भी कहा। उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ काॅल-सेंटर के ट¨ल-फ्री नंबर 1912 की जानकारी दी जाए। उन्ह¨ंने वितरण  केन्द्र तथा ज¨न कार्यालय¨ं में भी काॅल-सेंटर की तरह शिफ्ट ड्यूटी की व्यवस्था करने तथा मैदानी कार्मिक¨ं के लिए विशेष ड्रेस लागू करने के निर्देश भी दिये। इसके लिए रेडियम युक्त जैकेट कार्मिक¨ं क¨ प्रदान की जाए। विद्युत वितरण कंपनिय¨ं से कहा गया कि वे बिजली व्यवधान एवं सुचारू आपूर्ति की सूचना उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ देने के लिए एफएम चैनल, केबल टीवी तथा ऊर्जा मित्र एप का प्रभावी उपय¨ग करें। साथ ही, जिला एवं नगरीय प्रशासन एवं जन-प्रतिनिधिय¨ं तथा विद्युत अभियंताअ¨ं से बेहतर समन्वय बना कर कार्य करें।

समाचार क्रमांक 385-2319

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति