मंत्री सुश्री महदेले ने 114 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

पन्ना 30 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 114 जरूरतमंदों को 3 लाख 42 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि अजयगढ निवासी नरेन्द्र कुशवाहा, रतिराम पटेल, सुन्दर लाल कुशवाहा, ग्राम अनुमतपुर के सौखी लाल कोंदर, अजयगढ के आदर्श सोनी, प्रदीप कुमार रैकवार, रामगोपाल यादव, प्रशांत कुमार नामदेव, विनिता रजक, नीरज कुमार गुप्ता, अनुपम श्रीवास्तव, नमिता जैन, राजकुमारी, सविता यादव, नीतू कुशवाहा, रामकरण गुप्ता तथा रेखा गुप्ता को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। ग्राम विश्रामगंज निवासी राजा बाई पाल, ग्राम भुजवई के इंदल पाल, दयाराम पाल, ग्राम गोहलोदपुरवा के रामनारायण पाल, ग्राम चन्दौरा की जमुना देवी रैकवार, राजापुर के राजेन्द्र पाल, पिष्टा के रमेश तिवारी, राजापुर के मित्रा पाल, ग्राम पंचायत भखुरी निवासी राधा यादव, फूलमति पटेल, अम्बिका प्रसाद, रामदेव यादव, रामप्रसाद पटेल, नातीराजा पटेल एवं नयागांव निवासी राजकिशोर लोध को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।

    उन्होंने बताया कि ग्राम गुलाबीपुर के जगनंदन प्रसाद लोध, ग्राम भापतपुर के रवि प्रकाश त्रिवेदी, मझगवा के राकेश, बलदुपुरवा के राजकुमार लोध, गोहलोदपुरवा के स्वामीदीन पाल, अजयगढ के बैजनाथ यादव, राजापुर निवासी गुलाबरानी यादव, नयागांव के प्रीतम कुशवाहा, माधवगंज की सीताराम गुप्ता, बाराकागरे का के लखन प्रसाद कोरी, दुर्गापुर के छोटा पाल, पाठा निवासी राधा कुशवाहा, पाली के प्रभुपाल, सिद्धगोपाल, हरदी के सुशील कुमार जोशी, ग्राम खोरा के विनोद कुमार, किशन कुमार लोधी, पंचमपुर की शीतला देवी, फरस्वाहा निवासी अभिलाषा मिश्रा, रूपनारायण, मोहना के देशराज, बरकोला की सीमा यादव, नयागांव के सेतकुमार लोध, इचैलिया के बृजपाल सिंह लोध, मझगाय की सुनीता यादव, गुमानगंज निवासी मारू यादव एवं सुगंधी यादव को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। ग्राम बरकोला के महेन्द्र कुमार यादव, हरदी के दिलीप तिवारी, निरासा तिवारी, बरकोला के संतोष कुमार यादव, बब्लू यादव, नेहा यादव, अमित, मौहारी निवासी सूरजकली, हनुमतपुर के रामप्रसाद यादव, छतैनी के प्रेम सिंह, मौहारी के प्रेमचन्द्र लोध, अजयगढ के आयुष गुप्ता, अमित कुमार जड़िया, बनहरीकला निवासी सरोज गुप्ता, मझगाय के अर्जुन सिंह यादव, गुमानगंज के बृजेश कुमार गुप्ता, हरदी के निलेश तिवारी, बिलाही के काशीराम यादव, रामऔतार साहू, अजयगढ के मालना लोध तथा बीरा की अर्चना गुप्ता को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। डोभामजरा के छत्रपाल यादव, इटवांकला की कुसुम बाई, केशकली पाल, कुल्हुआ की पुष्पा यादव, रनवाहा के बाबू सिंह, पन्ना की अनामिका गुप्ता, वर्षा यादव, सोमनाथ गुप्ता, शिवनारायण त्रिपाठी, फालगुनी मिश्रा, राहुल रैकवार, अनिल तिवारी, प्रियंका शर्मा, बति कुशवाहा, आशा जडिया, अनीता लखेरा, संगीता राजपूत, मोहनी पाठक, कोषा बाई, सौरभ चैरसिया, प्रमोद कुमार खरे, संजय कुमार तिवारी, संजय कुमार व्यास, हरदेव सिंह, कुंवर बाई, गुडिया यादव, मुकेश यादव, परशुराम यादव, मेघा रैकवार तथा शंकर गुप्ता को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 395-2229

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति