खरीफ वर्ष 2018 की फसलों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन
पन्ना 30 जुलाई 18/उप संचालक कृषि ने बताया है कि खरीफ 2018 में बोई जाने वाली फसलों का पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर 28 जुलाई से प्रारंभ हो गया है जो 31 अगस्त तक किया जाएगा। पंजीयन का कार्य जिले के उपार्जन केन्द्रों मं प्रारंभ हो गया है उन्होंने कृषक भाईयों से अनुरोध किया है कि अपने नजदीकी उपार्जन केन्द्र में पहुंचकर बोई गयी फसल का पंजीयन कराए ताकि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर तथा भावान्तर/प्रोत्साहन राशि का लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा है कि पंजीयन के समय अपनी बाई गयी फसल का खसरा नम्बर अनुसार रकबा, राष्ट्रीयकृत/सहकारी बैंक के चालू खाता की फोटो काॅपी अनिवार्य रूप से साथ लेकर जावें। गत वर्ष यदि भावांतर/कृषक समृद्धि योजना मंे प्रोत्साहन राशि के भुगतान में खाता नम्बर/ आईएफएससी कोड/ गलत नाम पंजीयन पोर्टल पर दर्ज रहा हो तो अनिवार्य रूप से उसको सही दर्ज कराएं।
समाचार क्रमांक 396-2230
उन्होंने कहा है कि पंजीयन के समय अपनी बाई गयी फसल का खसरा नम्बर अनुसार रकबा, राष्ट्रीयकृत/सहकारी बैंक के चालू खाता की फोटो काॅपी अनिवार्य रूप से साथ लेकर जावें। गत वर्ष यदि भावांतर/कृषक समृद्धि योजना मंे प्रोत्साहन राशि के भुगतान में खाता नम्बर/ आईएफएससी कोड/ गलत नाम पंजीयन पोर्टल पर दर्ज रहा हो तो अनिवार्य रूप से उसको सही दर्ज कराएं।
समाचार क्रमांक 396-2230
Comments
Post a Comment