अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थिय¨ं के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति य¨जना वर्ष 2018-19 के लिए आवेदन 30 सितम्बर तक आमंत्रित

पन्ना 31 जुलाई 18/अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा एक से 10 तक के नवीन/नवीनीकरण छात्र-छात्राअ¨ं से शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति य¨जना में 30 सितम्बर तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थिय¨ं क¨ नेशनल स्काॅलरशिप प¨र्टल ूूू.ेबीवसंतेीपचे.हवअ.पद पर आवेदन करना ह¨गा।

अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राअ¨ं से आवेदन केवल आॅनलाइन ही स्वीकार किए जायेंगे। आॅफलाईन आवेदन¨ं पर विचार नहीं किया जायेगा। केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के अन्तर्गत, मुस्लिम, ईसाई, ब©द्ध, सिख, पारसी एवं जैन समुदाय क¨ अधिसूचित किया गया है। मध्यप्रदेश के लिए वर्ष 2018-19 में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीन प्रकरण¨ं के लिए कुल 75 हजार 890 प्रकरण¨ं का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें मुस्लिम छात्र-छात्राअ¨ं की संख्या 61 हजार 253, ईसाई-2 हजार 736, सिख एक हजार 942, ब©द्ध द¨ हजार 772, जैन 7 हजार 274, पारसी समुदाय के तीन विद्यार्थिय¨ं क¨ छात्रवृत्ति दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। नवीनीकरण प्रकरण¨ं के लिए लक्ष्य निर्धारित नहीं है।

आयुक्त, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्री रमेश थेटे ने शैक्षणिक संस्थाअ¨ं क¨ निर्देश दिए हैं कि संस्था आवेदक¨ं का आॅनलाईन आवेदन एवं संलग्न दस्तावेज¨ं का पूर्ण रूप से सूक्ष्म परीक्षण कर नियमानुसार पात्र विद्यार्थिय¨ं के आवेदन समयावधि में सत्यापन के बाद अग्रिम स्तर के लिए फाॅरवर्ड करें। अधूरे आवेदन अग्रेषित किए जाने की स्थिति में आवेदन निरस्त ह¨ने की पूर्ण जवाबदारी संस्था की ह¨गी तथा ऐसे प्रकरण¨ं पर पुनरू विचार नहीं किया जायेगा।
समाचार क्रमांक 419-2253

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति