Posts

Showing posts from February, 2018

शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन में सकारात्मक भूमिका निभायें स्वैच्छिक संगठन - कलेक्टर

Image
 पन्ना 28 फरवरी 18/कलेक्ट्रेट सभागार पन्ना में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में शासकीय विभागों एवं स्वैच्छिक संगठनों के साथ जिला जन अभियान समिति की बैठक का आयोजन किया गया।  इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला संयोजक जन अभियान परिषद सुशील नामदेव ने बताया कि यह बैठक आशीष तिवारी उपाध्यक्ष जिला जन अभियान समिति, कैलाश कुमार गुप्ता सदस्य जिला जन अभियान समिति, दुर्गेश शिवहरे सदस्य जिला जन अभियान समिति की उपस्थिति में शासन तथा स्वैच्छिक संगठनों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं में स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम सुशील नामदेव जिला समन्वयक म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा परिषद की अवधारणा से अवगत कराते हुये बताया गया कि राज्य शासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के मध्य विकास के सभी क्षेत्रों में सहयोग को प्रोत्साहित करने तथा संबंधित विषयों पर शासन को सलाह देने हेतु समन्वयक अभिकरण के रूप में म.प्र.जन अभियान परिषद का गठन किया गया है। साथ ही वर्तमान में परिषद द्वारा चलाई जा रही विभागा...

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 28 फरवरी 18/तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार 18 अगस्त 2017 को दीपू केवट पिता मुन्ना केवट निवासी छविलाल केवटरा मोहल्ला बांदा उत्तर प्रदेश की मृत्यु सर्प के काटने से हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना ने कलेक्टर न्यायालय में मृतक के निकटतम वैध वारिस उसके दादा रामआसरे केवट को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।     तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक दीपू केवट के निकटतम वैध वारिस दादा रामआसरे केवट निवासी छविताल केवटरा मोहल्ला बांदा उत्तर प्रदेश को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार पन्ना को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 289-569

छात्रावासी विद्यार्थियों से छात्रावास का कार्य न कराएं

पन्ना 28 फरवरी 18/वरिष्ठ अधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा शासन के ध्यान में लाया गया है कि अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के संचालित छात्रावासों में निवासरत छात्र/छात्राओं से भोजन एवं अन्य कार्य छात्रावास के कराए जाते हैं।     जिला संयोजन आदित जाति कल्याण पन्ना ने जिले के सभी छात्रावास अधीक्षक/अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि छात्रावासों में निवासत छात्र/छात्राओं से छात्रावासी कार्य एवं भोजन इत्यादि कार्य नही कराया जाए। इस तरह की शिकायत प्राप्त होती है तो आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। समाचार क्रमांक 290-570

मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना

Image
पन्ना 28 फरवरी 18/यह योजना ऐसे माता-पिता के लिए है जिनके संतान केवल कन्या ही है। उन्हें कन्या विवाह के उपरांत वृद्धावस्था में अकेला रहना पडता है। राज्य सरकार ने ऐसे दम्पत्ति जिसमें पति/पत्नी में से किसी भी एक की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक हो एवं जिनकी जीवित संतान केवल कन्याएं हैं (जीवित पुत्र नही हैं) को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना अप्रैल 2013 से प्रारंभ की है। योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही आयकर दाता नही होना चाहिए। योजना के तहत ऐसे दम्पत्ति को प्रति माह 500 रूपये पेंशन दी जाती है। समाचार क्रमांक 291-571

निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना; दिव्यांग के साथ विवाह करने पर मिलेगी 2 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि

पन्ना 28 फरवरी 18/सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों और वृद्धजनों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन्ही में से एक है निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना। योजना के तहत दम्पत्ति में से किसी एक के दिव्यांग होने पर 2 लाख रूपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि एवं प्रशंसा पत्र देने का प्रावधान है। पूर्व में यह राशि 50 हजार रूपये थी। इसी तरह विवाहित दम्पत्ति में से दोनों के दिव्यांग होने पर एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि एकमुश्त दी जाती है। साथ में प्रशंसा पत्र भी प्रदाय किया जाता है। पात्रता के लिए दम्पत्ति आयकर दाता नही होना चाहिए। यदि दिव्यांग व्यक्ति मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत सामूहिक विवाह करता है तो 25 हजार रूपये की अतिरिक्त सहायता राशि सामग्री एवं कन्या के मोबाइल के लिए 3 हजार रूपये की राशि दिए जाने के प्रावधान भी हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं योजना का लाभ उठाने के लिए कार्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग पन्ना में सम्पर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 292-572

मिठाई खोवा की गुणवत्ता की जांच के निर्देश

Image
पन्ना 28 फरवरी 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि 27 फरवरी को समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री जिले में मिठाई खोवा की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने जिले में बाहर से आने वाले खोवा तथा होटल में मिष्ठान में किए जा रहे मिठाई खोवा की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिससे दूषित मिठाईयों का वितरण नही हो सके। समाचार क्रमांक 293-573

कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा 4 मार्च को परीक्षा प्रातः 9.45 बजे से

पन्ना 28 फरवरी 18/जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय एवं खण्ड स्तरीय माॅडल स्कूल विकासखण्ड पन्ना, पवई, अजयगढ़ में कक्षा 9वीं सत्र 2018-19 में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा 4 मार्च को सभी विकासखण्ड मुख्यालय स्थित परक्षा केन्द्रों पर प्रातः 9.45 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की गयी है। प्राचार्य शा.आर.पी. उत्कृष्ट उमावि. पन्ना ने बताया है कि परीक्षा में कक्षा 8वीं में अध्यययनरत छात्र जिन्होंने प्रवेश हेतु कियोस्क के माध्यम से आवेदन किया है पात्र हैं। जिले में शा. आर.पी. उत्कृष्ट उमावि इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना, शा. आर.उमावि क्र. 2 आगरा मोहल्ला पन्ना, शा. उत्कृष्ट उमावि अजयगढ, शा. उत्कृष्ट उमावि पवई, शा. उत्कृष्ट उमावि गुनौर तथा शा. उत्कृष्ट उमावि शाहनगर परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।     उन्होंने कहा है कि परीक्षार्थी अपने आॅनलाईन आवेदन की प्रति में उल्लेखित आवेदन पत्र क्रमांक का उपयोग कर बेवसाइट ूूूण्उचेवेण्दपबण्पद के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका पिं्रट निकाल सकते हैं। पत्र में उल्लेखित परीक्षा केन्द्र पर 4 मार्च 2018 दिन रविवार को परीक्षा से आधा घण्टे पहले परीक्...

परीक्षा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 28 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी परीक्षाएं 01 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। जो 21 अप्रैल 2018 तक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री मनोज खत्री ने कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल पन्ना को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान विद्युत प्रवाह सुचारू एवं सुदृढ़ बनाए रखना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 295-575

हायर सेकेण्डरी परीक्षा में जिले से शामिल होंगे 12 हजार से भी अधिक विद्यार्थी

Image
पन्ना 28 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं 01 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। परीक्षा जिलेभर में 46 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में जिले से कुल 12938 विद्यार्थी शामिल होंगे। समाचार क्रमांक 296-576

कलेक्टर प्रतिनिधियों को समय पर गोपनीय सामग्री निकालने के निर्देश

पन्ना 28 फरवरी 18/हायर सेकेण्डरी/हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2018 की परीक्षाएं 01 एवं 05 मार्च से आयोजित हो रही हैं। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र एवं अन्य गोपनीय सामग्री संबंधित थानों से निकालने हेतु अधिकारियों को थाने के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने नियुक्त अधिकारियों को मण्डल के निर्देशानुसार अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रश्न पत्र एवं गोपनीय सामग्री समय पर निकालकर परीक्षा केन्द्रों में उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 297-577

बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए हेल्प लाईन सेवा; प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक कर सकते हैं सम्पर्क

Image
पन्ना 28 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए हेल्प लाईन सेवा प्रारंभ की गयी है। परीक्षाओं के पूर्व तथा परीक्षा के समय एवं परीक्षा के पश्चात् होने वाले मानसिक तनाव एवं विषयगत कठिनाइयों से विद्यार्थी परेशान रहते है। उन्हें ऐसी स्थिति में उचित मार्गदर्शन की विशेष आवश्यकता होती है। विद्यार्थी अपनी व्यक्तिगत एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं को व्यक्त करने में संकोच अनुभव करते है। अतएव विद्यार्थियों को परीक्षा के पूर्व परीक्षा के समय एवं परीक्षा के पश्चात उचित मनोवैज्ञानिक व्यक्तिगत तथा अकादमिक मार्गदर्शन एवं समस्याओं के निराकरण हेतु माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल ने हेल्प लाईन सेवा प्रारंभ की है। जिसके माध्यम से परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व तथा पश्चात भी विद्याार्थियों की मनोदशा के अनुरूप उनका मार्गदर्शन किया जाएगा।      यह हेल्प लाईन सेवा प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रतिदिन अवकाश के दिनों में भी संचालित की जा रही है। हेल्प लाईन सेवा का दूरभाष क्रमांक 0755-2570248, 257025...

हायर सेकेण्ड्री की बोर्ड परीक्षा आज से प्रातः 8.30 बजे तक परीक्षा केन्द्रों में पहुंचे विद्यार्थी

Image
पन्ना 28 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा एक मार्च से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा प्रातः 9 बजे से 12 बजे के बीच आयोजित होगी। परीक्षा जिलेभर में 46 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है।     जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होंगी। परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 8.45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नही दिया जाएगा। प्रश्न पत्र पढने के लिए परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 5 मिनट पूर्व उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी। प्रतिदिन थाना एवं परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में प्रश्न पत्र के लिफाफे निकालने एवं खोलने की प्रक्रिया निर्देशानुसार पूर्ण करेंगे। मण्डल, आवश्यकता होने पर ...

परीक्षार्थी बिना किसी मानसिक तनाव के सहज होकर परीक्षा दें -कलेक्टर

Image
पन्ना 28 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा एक मार्च से प्रारंभ हो रही है। इसी तरह हाईस्कूल 10वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा 5 मार्च से प्रारंभ होंगी। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के सभी परीक्षार्थियों से बिना किसी मानसिक तनाव के सहज होकर परीक्षा में सम्मिलित होने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों का आगे के केरियर में बहुत महत्व होता है। लेकिन केवल अंकों के आधार पर किसी की योग्यता एवं भविष्य का निर्धारण नही किया जाता है। प्रत्येक बच्चे के अन्दर विशिष्ट योग्यता एवं क्षमता है। खुद पर भरोसा रखते हुए अब तक की गयी तैयारी को दोहरा कर प्रसन्न चित होकर परीक्षा में बैठे। परिणाम निश्चित ही बेहतर आएंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं। समाचार क्रमांक 300-580

परामर्शदात्री समिति की बैठक 12 मार्च को

पन्ना 28 फरवरी 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि कर्मचारी परामर्शदात्री समिति की बैठक 16 अगस्त 2017 का कार्यवाही विवरण समस्त कार्यालय प्रमुखों से विभाग से संबंधित बिन्दुवार पालन प्रतिवेदन चाहा गया था। किन्तु 6 माह से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के बावजूद भी पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय को अप्राप्त है। उन्होंने बताया है कि कलेक्टर महोदय द्वारा संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक 12 मार्च को नियत की गयी है। सभी कार्यालय प्रमुख बैठक के पूर्व 16 अगस्त 2017 का पालन प्रतिवेदन भिजवाना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 301-581

जिला चिकित्सालय में संचालित होगा पार्किंग स्टेण्ड

पन्ना 28 फरवरी 18/सिविल सर्जन डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय ने बताया कि जिला चिकित्सालय पन्ना के परिसर में वाहन पार्किंग स्टेण्ड संचालित किया जाएगा। स्टेण्ड का संचालन ठेका पद्धति से किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 7 मार्च 2018 को शाम 5 बजे तक कार्यालयीन समय में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 302-582

आबकारी विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों में दबिश देकर की गयी कार्यवाही

Image
पन्ना 28 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवैध/कच्ची मदिरा के उत्पादन, विक्रय पर रोक लगाने के उद्देश्य आबकारी विभाग द्वारा दबिश देकर कार्यवाही की गयी। जिसमें आबकारी उप निरीक्षक वृत्त प्रभारी पन्ना रमाकांत बघेल एवं वृत्त प्रभारी पवई सुश्री दीपाली भोजक आबकारी उप निरीक्षक द्वारा मय आबकारी दल-बल सहित 26 एवं 27 फरवरी को दबिश देकर 50 पाॅव देशी मदिरा प्लेन, 25 लीटर हाथ भट्टी जप्त एवं 100 किलोग्राम लगभग महुआ लाहन को नष्ट करवाया गया।     जिला आबकारी अधिकारी ने बताया है कि वृत्त पवई के अन्तर्गत आरोपी घनीराम बेडिया निवासी खैरी के रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद होने से विधिवत जप्तकर कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी रामकुमार निवासी भडपुर के रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान 50 पाॅव देशी मदिर प्लेन जप्त की गयी। आरोपी श्रीमती पूनम लोधी निवासी हरदुआ के रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान लगभग 100 किलो महुआ लाहन बरामद कर विधिवत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया। वृत्त पन्ना के अन्तर्गत आ...

हरे आलू न खरीदे, न बेचें

पन्ना 28 फरवरी 18/आजकल बाजार में हरे रंग का आलू बेचते हुए देखा जा रहा है। आलू की खडी फसल में मिट्टी न चढाने के कारण सूर्य के प्रकाश से आलू में सोलेनम नामक जहरीला पदार्थ विकसित हो जाता है जिसके कारण आलू हरे रंग का दिखने लगता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक संचालक उद्यानकी महेन्द्र मोहन भट्ट ने बताया कि हरे रंग का आलू खाने में प्रयोग नही करना चाहिए और न ही पशुओं को खिलाना चाहिए।     उन्होंने बताया कि इसी तरह बाजार से लायी गयी सब्जी को प्रयोग में लाने से पहले 2 प्रतिशत नमक के घोल में रखकर गरम पानी से धो लेना चाहिए। सब्जियों में रसायनिक दवाईयों का छिडकाव किया जाता है। जिसकी विषाक्तता का प्रभाव सब्जियों पर भी रह जाता है। इसलिए किसान भाईयों को दवाई छिडकाव के 3 से 5 दिन के बाद सब्जियां मण्डी में लाना चाहिए। जिससे दवाई का जहरीला प्रभाव कम हो जाता है। समाचार क्रमांक 304-584

मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस विधेयक 22 फरवरी से लागू निजी विद्यालय 10 प्रतिशत की सीमा तक वृद्धि कर सकेंगे

पन्ना 28 फरवरी 18/मध्यप्रदेश में निजी विद्यालयों द्वारा प्रति वर्ष ली जाने वाली फीस में अप्रत्याशित वृद्धि को रोकने के लिए मध्यप्रदेश निजी विद्यालय विधेयक-2017 को राज्य शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई हैं। यह विधेयक 22 फरवरी से लागू हो गया है।     विधेयक के प्रमुख प्रावधान के अनुसार विद्यालय प्रबंधन पूर्ववर्ती वर्ष के लिए नियत फीस के लिए 10 प्रतिशत की सीमा तक फीस में वृद्धि कर सकेगा। स्कूल प्रबंधन द्वारा यदि पिछले वर्ष के तुलना में फीस में वृद्धि 10 से 15 प्रतिशत प्रस्तावित हो तो ऐसे प्रस्ताव को स्वीकृत करने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला समिति की मंजूरी लेना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार यदि पिछले वर्ष के शुल्क के तुलना में फीस में वृद्धि 15 प्रतिशत से अधिक प्रस्तावित की गई हो तो इसके लिये आयुक्त लोक शिक्षण की अध्यक्षता में गठित राज्य समिति इसकी मंजूरी देगी।     फीस तथा संबंधित विषयों के लिये गठित जिला समिति निजी विद्यालय के प्रबंधन और अध्ययनरत छात्र के फीस संबंधी नियमों के उल्लंघन और शिकायत प्रकरणों की जाँच कर सकेगी। समिति अपनी जाँच में ...

भावांतर योजना के तहत कृषि उपज मंडियों में पंजीयन आज से प्रारंभ; चार फसलों चना, मसूर, सरसो एवं प्याज का शीघ्र कराएं पंजीयन-कलेक्टर

पन्ना 27 फरवरी 18/पन्ना जिले में 12 फरवरी 2018 से भावान्तर भुगतान योजना के रबी 17-18 के पंजीयन आरंम्भ कर दिये गये हैं। जिले के सभी 41 उपार्जन केन्द्रों पर यह पंजीयन निःशुल्क किये जा रहे थे। शासन के निर्देशानुसार अब कृषि उपज मंडियों समितियों में भी भावांतर भुगतान योजना के तहत निःशुल्क पंजीयन का कार्य 28 फरवरी से प्रारंभ किया जा रहा है। ऐसा प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में पंजीयन का कार्य अवरूद्ध हो जाने से किसानों की सुविधा के लिए किया गया है। रबी की चार फसलों चना, मसूर, सरसों एवं प्याज के लिए भावान्तर भुगतान योजनान्र्तगत् पंजीयन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के कृषकों से अपील करते हुए कहा है कि किसान भाई कृषि उपज मंडी समितियों में आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर शीघ्र पंजीयन कराएं और योजना का लाभ उठाएं। समाचार क्रमांक 288-568

कलेक्टर ने सुनी 127 आवेदकों की समस्याएं

Image
 पन्ना 27 फरवरी 18/शासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को खण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन पर जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में हर मंगलवार को अनिवार्य रूप से जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाती है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा 127 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकांे ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अतिक्रमण हटाने, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर ने कई आवेदनों का मौके पर निराकरण करते हुए शेष आवेदकों की समस्याओं के यथाशीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिले के विभिन्न अनुभाग एवं विकासखण्ड से संबंधित प्रकरणों मं...

पशुपालन विभाग में कर्मचारी परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

पन्ना 27 फरवरी 18/उप संचालक पशुपालन विभाग पन्ना ने बताया है कि कार्यालय उप संचालक पन्ना में 21 फरवरी को कर्मचारी परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी कृष्णपाल सिंह यादव, महमूद अहमद कुरैशी, आलोक खरे, कमलेश त्रिपाठी, राजकिशोर शर्मा, बी.पी. परोहा, सलीम खान, शिवकुमार मिश्रा, पुष्पराज सिंह परमार, अशोक पाण्डेय, रामकुमार चैबे, दिनेश पटेल, राजेश कुमार चैरहा, महिप कुमार रावत उपस्थित रहे। बैठक मे उपस्थित कर्मचारी संगठनों द्वारा कर्मचारियों के समस्याओं से संबंधित एजेण्डे पर बिन्दुवार चर्चा की गयी तथा समयावधि में निराकरण किए जाने हेतु निर्णय लिया गया। समाचार क्रमांक 273-553

राज्य सूचना आयुक्त श्री आत्मदीप पहुंचे पन्ना पत्रकारों से सौजन्य भेंटकर सूचना का अधिकार अधिनियम पर की विस्तृत चर्चा अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की अपील की

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/राज्य सूचना आयुक्त श्री आत्मदीप आज खजुराहो से पन्ना पहुंचे। जहां उन्होंने हीरो एवं मंदिरों की पावन नगरी पन्ना के महत्वपूर्ण स्थलों एवं मंदिरों के दर्शन उपरांत स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से सौजन्य भेंट की। श्री आत्मदीप द्वारा पत्रकार बन्धुओं से सूचना का अधिकार अधिनियम पर विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने अधिनियम की महत्वपूर्ण धाराओं एवं उनके निहित प्रावधानों के संबंध में गूढ़ एवं उपयोगी जानकारियां दी। साथ ही पत्रकार बन्धुओं से अपील करते हुए कहा कि वे व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाए और एक पारदर्शी एवं निष्पक्ष वातावरण निर्माण में सहयोग प्रदान करें।     प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। आम आदमी को सशक्त बनाने, शासन प्रशासन में पारदर्शिता एवं खुलापन लाने तथा लोक धन का दुरूपयोग रोकने के उद्देश्य से ही सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 लाया गया है। लोकपाल कानून का उद्देश्य काफी हद तक आरटीआई एक्ट पूरा कर सकता है। लेकिन वर्तमान मंे इस अधिनियम के प्रति लोगांे में जागरूकता का अभाव...

श्रवण गोल वेला तीर्थ यात्रा आज होगी रवाना

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि श्रवण गोल वेला जाने वाली तीर्थ यात्रा ट्रेन 28 फरवरी को रवाना होगी। उन्होंने समस्त तीर्थयात्रियों से कहा है कि वे शाम 4 बजे तक मुडवारा-कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचने का कष्ट करें। समाचार क्रमांक 275-555

कलेक्टर ने की राजस्व अधिकारियों की समीक्षा आबादी भूमि घोषित करने संबंधी प्रकरण शीघ्र भेजने के निर्देश दिए मंडल परीक्षाओं में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधि समय पर पहुंचे केन्द्र-कलेक्टर

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने राजस्व अधिकारीवार नामांतरण, बंटवारा, भूअर्जन, राजस्व वसूली, डायवर्जन, जनसुनवाई आवेदनों में निराकरण, फसल कटाई प्रयोग, आरसीएमएस पोर्टल पर आॅनलाईन निराकरण आदि की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत उचित मूल्य दुकानों, आंगनवाडी केन्द्रों, स्वास्थ्य/उप स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों एवं छात्रावासों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।     बैठक में कलेक्टर ने कहा कि समस्त तहसीलदार आबादी भूमि घोषित कराने संबंधी प्रकरण शीघ्र प्रेषित करें। आवासीय पट्टों में पात्र-अपात्र का निर्धारण गति के साथ किया जाए। ग्राम कोटवारों एवं मैनेजर ई-गवर्नेन्स डेटा इन्ट्री के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए कार्यवाही शीघ्र करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मंडल परीक्षाओं में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों को परीक्षा केन्द्रों में समय पर पहुंचकर परीक्षा का विधिवत संचालन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिन ...

तहसील मुख्यालयों पर समाधान एक दिवस व्यवस्था आज से प्रारंभ

पन्ना 27 फरवरी 18/शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त तहसील मुख्यालयों पर संचालित लोक सेवा केन्द्रांे से समाधान एक दिवस तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था का प्रारंभ 28 फरवरी से हो रहा है। यह व्यवस्था पायलेट आधार पर प्रारंभ की गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक (लोक सेवा) पन्ना ने बताया कि समाधान एक दिवस व्यवस्था के अन्तर्गत आवेदक अब 32 सेवाओं का लाभ लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से एक दिवस में ही प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि शासन द्वारा प्रारंभ की गयी व्यवस्था का लाभ लें और एक दिवस में समाधान प्राप्त करें। आवेदन करते समय अपना व्हाॅट्स एप मोबाइल नम्बर केन्द्र में आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं। उन्होंने समाधान एक दिवस में लोक सेवा केन्द्रों पर दायित्व सौंपे गए अधिकारियों को निर्धारित तिथि अनुरूप केन्द्रों पर उपस्थित रहकर नागरिकों को एक दिवस में सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है। समाचार क्रमांक 275-555

दृष्टिहीन मूक बधिर (दिव्यांग) छात्रों हेतु हायर सेकेण्ड्री की बोर्ड परीक्षा एक मार्च से परीक्षा दोपहर 01 बजे से

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा दृष्टिहीन मूक बधिर (दिव्यांग) छात्रों हेतु हायर सेकेण्ड्री 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा एक मार्च से प्रारंभ हो रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा प्रातः 01 बजे से 04 बजे के बीच आयोजित होगी। परीक्षा जिलेभर में 46 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा के प्रथम दिन 01 मार्च को विशिष्ट भाषा हिन्दी, वोकेशनल छात्रों सहित, 07 मार्च को विशिष्ट भाषा संस्कृत तथा 08 मार्च को विशिष्ट भाषा अंग्रेजी का प्रश्न पत्र वोकेशनल छात्रों सहित होगा। इसी तरह 12 मार्च को द्वितीय भाषा सामान्य का प्रश्न पत्र हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगु, तमिल, मलयालम, अरेबिक, पराशियन, फ्रंेच, रशियन, कन्नड एवं उडिया का बोकेशनल छात्रों सहित होगा।     उन्होने बताया कि 16 मार्च को अर्थशास्त्र एवं व्होकेशनल कोर्स, 20 मार्च को भारतीय संगीत, 24 मार्च को इतिहास, फिजिक्स, व्यवसाय अध्ययन, एली. आॅफ साईंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग, गृह प्रबंध ...

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 6 मार्च को

पन्ना 27 फरवरी 18/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 6 मार्च को कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा/समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी 01 मार्च तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के साथ बैठक में 6 मार्च को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 274-554

मुख्यमंत्री ने दी 2 लाख रूपये की उपचार सहायता

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 2 लाख रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम बंधा बरियारपुर तहसील अजयगढ़ निवासी श्री मंयक को उपचार के लिए 2 लाख रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री मयंक के उपचार के लिए मदानिया केंसर होस्पिटल एण्ड आरसी मेडिकल आॅनक्लोजिस्ट एण्ड हिमाटिओ आॅनक्लोजिस्ट नागपुर महाराष्ट्र को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 275-555

वृहद रोजगार मेला सम्पन्न

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/जिला रोजगार अधिकारी पन्ना ने बताया है कि जिला स्तर पर छात्र/छात्राओं एवं षिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को कॅरियर के विविध अवसर उपलब्ध कराने रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना के ग्राउन्ड में किया गया। जिसमें निम्नानुसार कंपनियों एवं संस्थाओं द्वारा साक्षात्कार लिया जाकर वैतनिक रोजगार एवं प्रषिक्षण हेतु चयन किया जाएगा।     उन्होंने बताया कि रिलाएबल फस्र्ट प्राय.लिमि. द्वारा 28, षिवषक्ति बाॅयोटेक सागर द्वारा 15, खुषाल किसान प्रा.लिमि. द्वारा 6, कृषिधन बायोकेयर इन्दौर द्वारा 5, सी-पेट भोपाल द्वारा 40, पेस आदरातिथ्य प्रषिक्षण केन्द्र खजुराहो द्वारा 19, एसबीआई लाईफ पन्ना द्वारा 10, एल.आई.सी पन्ना द्वारा 12, प्रधानमंत्री कौषल प्रषिक्षण केन्द्र पन्ना द्वारा 21, एवं शास.पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना द्वारा 46 कुल 202 आवेदकों का चयन वैतनिक रोजगार एवं रोजगारोन्मुखी प्र्रषिक्षण हेतु किया गया। समाचार क्रमांक 276-556

होली में मदिरा की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कानून व्यवस्था के मद्देनजर होली के त्यौहार 2 मार्च 2018 को सम्पूर्ण दिवस शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन मदिरा की बिक्री, परिवहन तथा आयात निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश जिले की सभी देशी तथा बिदेशी मदिरा की दुकानों पर लागू होगा। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत यह प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी को प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 277-557

वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण की अपील

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/वन मण्डलाधिकारी एन.एस. यादव ने पन्ना जिले के नगरवासियों एवं ग्रामीण अंचलवासियों वन विभाग से अपील की है कि होली के अवसर पर वनांे के संरक्षण के लिये विशेष रूप से कटिबद्ध एवं जागरूक रहेंगे। पन्ना जिले के निवासी आरंभ से ही वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण के लिये जागरूक रहे हैं। जिसके फलस्वरूप पन्ना जिले का वन एवं वन्यप्राणियों के लिये समस्त भारत में अपना स्थान रखता है। ऐसी स्थिति मेें हमारा यह दायित्व बनता है कि हमें वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के लिये पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ सामूहिक प्रयास करेंगे। जिससे पन्ना जिले के वन आवरण एवं वन्यप्राणियों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि होती रहे।     उन्होंने कहा है कि हम सभी वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण में कोई कोर कसर नहीं रखेगें। होली के पावन पर्व पर समस्त पन्ना जिले की जनता से यह विनम्र अपील है कि वे न केवल स्वयं वन एंव वन्य प्राणी संरक्षण के लिये प्रतिज्ञा लेगें बल्कि अन्य लोगों को भी इसके लिये प्रेरित करेंगें। होली के पावन पर्व पर  पन्ना जिले की जनता द्वारा उठाया गया यह कदम वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण की दि...

गेहूं खरीदी हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/रबी विपणन वर्ष 2018-19 अन्तर्गत गेहूं उपार्जन हेतु खरीदी केन्द्रों के माध्यम से किसान नवीन पंजीयन 22 फरवरी तक निर्धारित की गयी थी। शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन की तिथि बढाकर 28 फरवरी 2018 तक कर दी गयी है। इसी तरह राजस्व अधिकारियों द्वारा सत्यापन की तिथि भी 28 फरवरी कर दी गयी है। जिन किसानों द्वारा पिछले वर्ष गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन कराया था, उनको नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है, वो किसान 28 फरवरी तक केवल अपने पंजीयन में बोए गए रकबे, बैंक खाता नम्बर, समग्र आईडी नम्बर में यदि सुधार की आवश्यकता हो तब आवश्यक सुधार करा लें। ऐसे कृषक जो पिछले वर्ष गेहूं का पंजीयन नहीं करा सके थे, वो नवीन पंजीयन हेतु निर्धारित तिथि के अन्दर अपनी ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक की छायाप्रति, समग्र आईडी, आधार कार्ड नम्बर एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी के साथ अपने निर्धारित खरीदी केन्द्र में पंजीयन करा लें। समाचार क्रमांक 279-559

ग्राम अम्हा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

पन्ना 27 फरवरी 18/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना 26 फरवरी को ग्राम अम्हा वि0ख0 अजयगढ़ में सांस्क्रतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री अरविन्द सिंह यादव जिला युवा समन्वयक ने बताया कि क्षेत्रीय संस्कृति बुदेली लोक कला को जागृत करने के साथ-साथ शासन के लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाना है। कार्यक्रम के माध्यम से उज्जवला योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों निःशुल्क  गैस चुल्हा व सिलेण्ड़र हेतु आवेदन करने प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही नाम जुडा़ने व घर-घर शौचालय निमार्ण कराने के लिए प्रेरित किया गया। लोकगीतों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों के रोकने के लिए जैसे छुआ-छूत, जाति प्रथा बाल विवाह, दहेज प्रथा, उन्नत कृषि के अन्तर्गत फल की खेती एंव बीज की ख्ंोती और फूल की बागवानी की जानकारी दी गई।     उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में त्रिलोक सिंह यादव ’’रसिया’’ नवरंग लोकगीत पार्टी सुनवानी कला के द्वारा बाल विवाह और पर्यावरण बचाव हेतु गीत गाकर समझाया गया। संतोष सिंह परमार और शंकर मिश्रा नचनौरा द्वारा स्वच्छता के ऊ...

प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में रोजगार एवं कौशल मेला सम्पन्न

Image
पन्ना 27 फरवरी 18/प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र प्रबंधक नारायण सिंह चैहान ने बताया है कि 27 फरवरी को प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र पन्ना में रोजगार एवं कौशल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मंे नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, पार्षद श्री स्वामी प्रसाद मिश्रा एवं श्री विवेक मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत जागेश्वर रावत द्वारा की गयी। जिसमंे सरस्वती पूजन, स्वागत व संचालन किया गया। इसके पश्चात राजा भइया तिवारी द्वारा प्रधानमंत्री कौशल में संचालित हो रहे ट्रेडों की जानकारी दी गयी।     कार्यक्रम में केन्द्र प्रबंधक श्री चैहान ने बताया कि आज दिनांक तक कौशल के लिए 220 बच्चों का विभिन्न ट्रेडों में एडमिशन हुआ। जहां 70 बच्चों का प्लेसमेंट विभिन्न कम्पनियों में हुआ एवं यह सुनिश्चित किया गया। भविष्य में पन्ना के छात्रों को रोजगार के अवसर हर 6 माह में दिए जाएंगे। कु. मीनाक्षी गंगेले द्वारा आईटी (कम्प्यूटर) की क्लास के बारे में जानकारी दी गयी। योगेन्द्र दुबे ने वेयर हाउस के बारे में पूर्ण जानकारी दी। करन सिंह द्व...

छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत एक सप्ताह में अभिलेख संधारित करने के निर्देश

पन्ना 27 फरवरी 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियोंवार दर्ज संख्या, नियमित उपस्थित, जाति एवं आय तथा अंकसूची इत्यादि अभिलेखों को एक सप्ताह के अन्दर संधारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि समस्त प्राचार्य इस बात का विशेष ध्यान रखें कि एक ही छात्र की दोहरी छात्रवृत्ति स्वीकृत/भुगतान न होने पाए। जिले के 7 दिवस के अन्दर अभिलेख संधारित कर प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने हेतु छात्रवृत्ति नोडल स्तर से छात्रवृत्ति में किसी भी तरह की गडबडिया न होने पाए। उन्होंने कहा है कि 7 दिवस के अन्दर जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों द्वारा अभिलेख संधारित कर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 282-562

समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित कलेक्टर ने दिए नलजल योजनाओं को अनिवार्य रूप से सुचारू रखने के निर्देश अधिकारी अद्यतन रहें और कार्ययोजना तैयार कर मैदानी स्तर तक योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/गर्मी की ऋतु प्रारंभ होने वाली है। जिलेवासियों को पेयजल की समस्या किसी भी स्तर पर स्वीकार नही की जाएगी। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सभी नलजल योजनाओं को अनिवार्य रूप से सुचारू रखें। ट्रांसफार्मर, मोटर पम्प, जल स्त्रोत, विद्युत आपूर्ति, पाइप लाईन आदि सभी समस्याओं का निराकरण अंतर विभागीय समन्वय से शीघ्र कराएं। जिन नलजल योजनाओं में सुधार की गुंजाइश नही है उसका लिखित प्रतिवेदन कारण सहित प्रस्तुत करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई जल स्त्रोतों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक में उनके द्वारा सीएम हेल्पलाईन, समाधान, गेंहू उपार्जन, रबी भावांतर योजना, मातृ वंदना योजना, दिव्यांग विद्यार्थियों को लेपटाॅप एवं मोट्रेड ट्रायसायकिल योजना, कोलाहल नियंत्रण एवं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गयी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री ...

राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस 14 मार्च को रोग नियंत्रण के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस का आयोजन 14 मार्च 2018 को किया जाना हैं। फाइलेरिया रोग नियंत्रण एवं उन्मूलन कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी थी। जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, सिविल सर्जन व्ही.एस. उपाध्याय, जिला मलेरिया अधिकारी श्री हरिमोहन रावत, सभी एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।     बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के फायलेरिया के उच्च जोखिम क्षेत्रों में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया जाए। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारियों को शामिल किया जाए। उन्होंने फायलेरिया एवं वेक्टर जनित रोगों के उन्मूलन के लिए विशेषकर इन क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई के लिए स्वच्छता अभियान चलाने क...

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/तहसीलदार शाहनगर के प्रतिवेदन अनुसार 29 अगस्त 2017 को बिसरती बाई पति रजिन्दा आदिवासी निवासी ग्राम ठेपा तहसील शाहनगर की मृत्यु सर्पदंश से हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर ने कलेक्टर न्यायालय में मृतक के निकटतम वैध वारिस उसके पति रजिन्दा आदिवासी को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।     तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक बिसरती बाई के निकटतम वैध वारिस उसके पति रजिन्दा आदिवासी निवासी ग्राम ठेपा तहसील शाहनगर जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार शाहनगर को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 263-543

हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा 5 मार्च से

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा हाई स्कूल 10वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा 05 मार्च से प्रारंभ हो रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा जिलेभर में 46 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है। प्रथम प्रश्न पत्र 5 मार्च को तृतीय भाषा (सामान्य) संस्कृत, उर्दु, मराठी, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलगु, पंजाबी, मलयालम, पराशियन, अरेबिक, फ्रंेच, रशियन, कन्नड एवं उडिया का होगा। गणित का प्रश्न पत्र 09 मार्च को होगा। सामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र 13 मार्च को एवं विज्ञान का प्रश्न पत्र 16 मार्च को, द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य) अंग्रेजी का प्रश्न पत्र 21 मार्च को, द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य) हिन्दी 24 मार्च को, विशिष्ट भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू का 27 मार्च को तथा छैफथ् (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) प्ज्ध्प्ज्म्ैए ैम्ब्न्त्प्ज्ल् टव्ब्ण् का प्रश्न पत्र 31 मार्च को आयोजित होगा।     जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वज...

नेशनल लोक अदालत की तिथियां निर्धारित

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2018 में 5 नेशनल लोक अदालतें आयोजित की जाएगी। जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा द्वारा बताया गया कि वर्ष में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गयी हैं। पहली नेशनल लोक अदालत 10 फरवरी को, दूसरी 14 अप्रैल को, तीसरी 14 जुलाई को, चैथी 6 सितंबर को तथा पांचवी एवं वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत 6 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इन नेशनल लोक अदालतों मंे प्रकरणों का आपसी सुलह से निराकरण कराया जाएगा। इसके अलावा जलकर, सम्पत्तिकर एवं बिजली बिलों में नियमानुसार छूट दिलवायी जाएगी। समाचार क्रमांक 265-545

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 30 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम गढ़ोखर निवासी श्रीमती सुमन राजा को उपचार के लिए 30 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती सुमन राजा के उपचार के लिए सिद्धांता रेडक्रास सुपरस्पेसिलिटी होस्पिटल रेडक्रास भवन लिंक रोड नं. 1 शिवाजी नगर भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 266-546

आंगनवाडी दीदी की नियुक्ति निरस्त

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा पन्ना ने बताया है कि आंगनवाडी केन्द्रों में आंगनवाडी दीदी की होने वाली नियुक्ति की प्रक्रिया कमिश्नर एकीकृत बाल विकास सेवा श्री संदीप यादव द्वारा 24 फरवरी को आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स में निरस्त किए जाने के निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि इके पूर्व विभाग में प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र में एक दीदी की नियुक्ति की जानी थी। दीदी की नियुक्ति बगैर किसी मानदेय या वेतन पर की जानी थी। समाचार क्रमांक 267-547

जिला चिकित्सालय में हाइड्रोसिल बीमारी का निःशुल्क आपरेशन

पन्ना 26 फरवरी 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन जिला पन्ना के सहयोग से शासकीय जिला चिकित्सालय पन्ना में डाॅ. सी.एस. दुबे द्वरा हाइड्रोसिल बीमारी से पीडितों का आपरेशन 9 फरवरी 2018 से किया जा रहा है। इस आपरेश कार्य केा मिशन का स्वरूप देने में लैप्रासोसायटी पन्ना का विशेष योगदान है। कार्यक्रम के अनुसार प्रति सप्ताह शुक्रवार का इस बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाता है। प्रायः शनिवार एवं सोमवार को 5 से 10 मरीजों का आपरेशन प्रतिदिन किया जा रहा है। अब तक 28 मरीजों का आपरेशन सफलतापूर्वक किया जा चुका है जिनका पोस्ट आपरेशनल केयर भी की जा चुकी है।     जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया है कि मरीजों की सुविधा के लिए पूर्व से व्यक्तिगत सम्पर्क के आधार पर चिन्हित 150 मरीजों की सूची तैयार की गयी है। सूची से दूरभाष पर सम्पर्क कर शासकीय व्यय पर मरीजों को उनके गांव से जिला चिकित्सालय पन्ना लाने और उन्हें वापिस उनके ग्राम तक पहुंचाने का काम मलेरिया कार्यालय एवं लैप्रोसोसायटी के द्वारा किया जा रहा है। यह आपरेशन कार्य पूर्णतः निःशुल्क है। मरीजो...

प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में कौशल एवं रोजगार मेला आज

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/जिला मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में कौशल एवं रोजगार मेले का आयोजन 27 फरवरी को किया जा रहा है। मेले का आयोजन प्रातः 10 बजे से टिकुरिया मोहल्ला मिश्रा कालोनी डाॅ. एच.एन. शर्मा के सामने पन्ना स्थित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कौशल केन्द्र प्रबंधक नारायण सिंह चैहान ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र के माध्यम से 3 क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसके अन्तर्गत असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन बैच को 30 दिन का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाता है। इसी तरह टेक्निकल स्टूडेन्ट के लिए 49 दिन एवं बेयर हाउस स्टूडेन्ट के लिए 39 दिन के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती है। प्रत्येक बैच में अधिकतम 30 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा सकता है। प्रशिक्षण के बाद विभिन्न कम्पनियों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।     उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को आयोजित किए जा रहे मेले में पूर्व से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इच्छुक आवेदकों से प्रशिक्षण के नये बैच के लिए आवे...

नव साक्षर परीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में नव साक्षर परीक्षा के संबंध में कार्ययोजना निर्माण के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिव जिला लोक शिक्षा समिति पन्ना ने बताया कि साक्षर भारत योजना के अन्तर्गत नियुक्त प्रेरकों की नियुक्ति 31 दिसंबर 2017 को समाप्त कर दी गयी है। नव साक्षर परीक्षा का आयोजन 25 मार्च 2018 को किया जा रहा है। सर्वे के अनुसार शेष बचे असाक्षरों को नव साक्षर कराकर आयोजित परीक्षा में सम्मिलित कराए जाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डाइट प्राचार्य आर.पी. भटनागर, जिला परियोजना समन्वयक विष्णु त्रिपाठी, महिला एंव बाल विकास अधिकारी भरत राजपूत, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, समन्वयक जन अभियान परिषद सुनील नामदेव, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।     बैठक में कलेक्...

डीएलएड दूरस्थ शिक्षा अन्तर्गत आॅनलाईन सत्यापन की तिथि बढी

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/प्रारंभिक विद्यालयों में अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए एमपीएससीईआरटी एनआईओएस के माध्यम से डीएलएड दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत शिक्षकों का पाठ्यक्रम में पंजीयन एवं आॅनलाईन सत्यापन उपरांत एनरोलमेंट नम्बर जारी किया जाना था। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आर.पी. भटनागर ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा आॅनलाईन सत्यापन पूर्ण कराने के लिए यह सुविधा 28 फरवरी तक बढा दी गयी है। इसका लाभ वही शिक्षक ले सकेंगे जिन्होंने कार्यक्रम अन्तर्गत पंजीकरण कराकर शुल्क जमा कर दी है। लेकिन पाठ्यक्रम में पंजीयन के बाद प्राचार्य/ प्रधान पाठक द्वारा आॅनलाईन सत्यापन न करा पाने के कारण उन्हें अपात्र किया गया अथवा एनरोलमेंट नम्बर जारी नही किए गए हों। उन्होंने ऐसे सभी शिक्षकों से अपना आॅनलाईन सत्यापन 28 फरवरी तक कराने के बाद अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर डाईट पन्ना में सम्पर्क करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 271-551

नालसा के न्यू माॅड्यूल के तहत पहला विधिक सेवा शिविर सारंगपुर में आयोजित शिविर मेें 2500 से भी अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर हितग्राहियों में उल्लास श्री राम के वनगमन स्थलों में से एक है सारंगपुर, यह शिविर राम राज्य की कल्पना को साकार करने का प्रयास है-कलेक्टर

Image
 पन्ना 25 फरवरी 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के न्यू माॅड्यूल के तहत आयोजित होने वाला जिले का पहला शिविर जनपद पंचायत पन्ना के ग्राम सारंगपुर में आयोजित किया गया। यह शिविर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के सहयोग से सारंग मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ। जागरूकता से सशक्तिकरण पर आधारित इस शिविर के पहले चरण में जनपद पंचायत पन्ना अन्तर्गत लगभग 23 विभागों के 2550 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में उद्यानिकी विभाग द्वारा फलदार पौधों एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगों को ट्रायसाइकिल का वितरण भी किया गया। आयोजन स्थल पर विभागों द्वारा जनहितैषी योजनाओं पर आधारित स्टाॅल लगाए गए। विभागीय अधिकारियों द्वारा मंच के माध्यम से विभिन्न योजनाओं संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर में आए आमजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, विशेष न्यायाधीश श्री अमिताभ मिश्र, जि...

शिविर में 2500 से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित

Image
नालसा के न्यू माॅड्यूल पर आधारित जिले के पहले ही विधिक सेवा शिविर में विभिन्न विभागों के 2550 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर का आयोजन पन्ना के ग्राम सारंगपुर में किया गया था। अकेले जनपद पंचायत पन्ना अन्तर्गत 742 हितग्राहियों को हित लाभ प्रदाय किए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के 53 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति आदेश प्रदाय किए गए। इसी तरह राजस्व विभाग के 418, आयुष विभाग के 280, विद्युत मण्डल के 218, पशु चिकित्सा विभाग के 158, महिला एवं बाल विकास के 102 हितग्राहियों को मौके पर लाभान्वित किया गया। जबकि सामाजिक न्याय के 5, कृषि विभाग के 51, वन विभाग के 70, मत्स्य विभाग के 22, खाद्य आपूर्ति विभाग के 30, श्रम विभाग के 50, स्वास्थ्य विभाग के 30, ई-गवर्नेन्स के 10 तथा सहकारिता विभाग के अन्तर्गत 9 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। पृथ्वी ट्रस्ट एवं समर्थन एनजीओ के माध्यम से कुल 302 हितग्राहियों को शिविर का लाभ दिलाया गया।                         ...

न्यू माॅड्यूल शिविर में महिला स्व-सहायता को चेक वितरित

Image
पन्ना 25 फरवरी 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के न्यू माॅड्यूल के तहत आयोजित होने वाला जिले का पहला शिविर जनपद पंचायत पन्ना के ग्राम सारंगपुर में आयोजित किया गया। यह शिविर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में तथा जिला प्रशासन के सहयोग से सारंग मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों के 2500 से भी अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम पन्ना द्वारा भूमिहीन कृषक महिलाओं के 8 समूहों को कृषि कार्य के लिए चेक के माध्यम से राशि का वितरण किया गया। जिसके अन्तर्गत शिवशक्ति तेजस्विनी समूह किशनपुर, करूणा निधि भिलसांय, जय वैष्णो देवी तेजस्विनी समूह ककरहटा, निरंकाली तेजस्विनी समूह बंधौरा, रूचि तेजस्विनी समूह बलगहा, शारदा तेजस्विनी समूह एल्हा तथा वर्षा तेजस्विनी समूह उमरी प्रत्येक को 87675 रूपये की राशि काॅन्टेªक्ट फार्मिंग  के लिए प्रदाय की गयी। इसी तरह हरिओम तेजस्विनी समूह रानीपुरा को 30 हजार रूपये का रिवाल्विंग फंड प्रदाय किया गया। शिविर में ...

कल्याणकारी संस्थाओं, छात्रावासों, आश्रमों को उचित मूल्य दुकान से मिलेगा खाद्यान्न खाद्यान्न व्यवस्था हेतु प्रदेश में कल्याणकारी एवं हॉस्टल योजना लागू

पन्ना 25 फरवरी 18/प्रदेश में कल्याणकारी संस्थाओं, छात्रावासों एवं आश्रमों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए कल्याणकारी एवं हॉस्टल योजना लागू की गई है। इस संबंध में संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जिले में पात्र एवं चयनित कल्याणकारी संस्थाओं, अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों को नजदीकी उचित मूल्य दुकानों से मैप किया जायेगा। यह संस्थान उचित मूल्य की दुकान से आवंटन प्राप्त कर सकेंगे। इन छात्रावासों को खाद्यान्न आवंटन 6 माही आधार पर प्राप्त होगा। यह संस्थाएँ माह की 1 से 21 तारीख तक ही खाद्यान्न ले सकेंगी।     संस्थाओं के चयन की प्रक्रिया- इस योजना के अंतर्गत खाद्यान्न के आवंटन और वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ ही लाभार्थियों की वास्तविकता सुनिश्चित करने के लिए हितग्राहियों की पहचान और पात्रता निर्धारित की गई है। इसमें वे रहवासी संस्थाएं एवं केन्द्रीयकृत भोजन व्यवस्था (मेस) को प्राथमिकता क्रम में चयनित किया जाएगा जो संचालित हैं। राज्य शासन के विभागों द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक स्तर के माध्यमिक, प्री-मेट्रिक, पोस्ट-...

दिव्यांगों को 500 रूपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 25 फरवरी 18/शासन के सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों एवं वृद्धजनों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले दिव्यांगों को प्रतिमाह 300 रूपये की निःशक्तजन पेंशन प्रदाय की जाती है। मध्यप्रदेश में 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से अविकसित दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आर्थिक सहायता योजना चलाई जा रही है। जिसमें 500 रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है। यह आर्थिक सहायता दिव्यांगों को प्रतिमाह प्रदाय की जाने वाली 300 रूपये पेंशन के अतिरिक्त प्रदाय की जाती है। योजना में आय सीमा का कोई बंधन नही है। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं योजना का लाभ लेने के लिए कार्यालय सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग पन्ना में सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 256-536

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आज

Image
पन्ना 25 फरवरी 18/संयुक्त कलेक्टर पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में 26 फरवरी को दोपहर 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से नियत दिनांक एवं समय पर बैठक में सम्पूर्ण जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 257-537

छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना की समीक्षा बैठक आज

Image
पन्ना 25 फरवरी 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण आर.के. सतनामी ने बताया कि 26 फरवरी को कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता मंे अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछडा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं अनुसूचित जाति/जनजाति आवास सहायता योजना के लिए बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से आयोजित की गयी है। उन्होंने संबंधित शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यो को जानकारी के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने हेतु कहा है। समाचार क्रमांक 258-538

गेहूं खरीदी हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 28 फरवरी शीघ्र कराएं पंजीयन

Image
पन्ना 25 फरवरी 18/रबी विपणन वर्ष 2018-19 अन्तर्गत गेहूं उपार्जन हेतु खरीदी केन्द्रों के माध्यम से किसान नवीन पंजीयन 22 फरवरी तक निर्धारित की गयी थी। शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन की तिथि बढाकर 28 फरवरी 2018 तक कर दी गयी है। इसी तरह राजस्व अधिकारियों द्वारा सत्यापन की तिथि भी 28 फरवरी कर दी गयी है। जिन किसानों द्वारा पिछले वर्ष गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन कराया था, उनको नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है, वो किसान 28 फरवरी तक केवल अपने पंजीयन में बोए गए रकबे, बैंक खाता नम्बर, समग्र आईडी नम्बर में यदि सुधार की आवश्यकता हो तब आवश्यक सुधार करा लें। ऐसे कृषक जो पिछले वर्ष गेहूं का पंजीयन नहीं करा सके थे, वो नवीन पंजीयन हेतु निर्धारित तिथि के अन्दर अपनी ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक की छायाप्रति, समग्र आईडी, आधार कार्ड नम्बर एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी के साथ अपने निर्धारित खरीदी केन्द्र में पंजीयन करा लें। समाचार क्रमांक 259-539

रंगों का त्यौहार होली भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं-कलेक्टर आंखों एवं शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले रंगों का न करें प्रयोग-कलेक्टर

Image
पन्ना 24 फरवरी 18/मार्च माह में होली, रामनवमी एवं महाबीर जयंती का त्यौहार मनाया जाना है। जिसके संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा होली त्यौहार मनाने के लिए अब तक किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए समिति के सदस्यों से नये सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने कहा कि पन्ना में होली शांतिपूर्वक मनाने की परम्परा है। यहां उत्साह उमंग के साथ होली मनाई जाती है। हर वर्ग और समुदाय के व्यक्ति शालीनता से होली मनाते हैं। इस परम्परा को बनाए रखें। प्रशासन सभी तरह के सुरक्षात्मक उपाय करेगा। समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों का समावेश कर और बेहतर व्यवस्थाएं एवं वातावरण का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि किसी व्यक्ति को उसकी इच्छा के विरूद्ध रंग गुलाल न लगाए। होली का त्यौहार प्रेम पूर्वक मनाए। आंखों एवं शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले रंगों का प्रयोग न करें।     बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी आवारा पशुओं को ...

विधिक सेवा शिविर आज ग्राम सारंगपुर में

पन्ना 24 फरवरी 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे से ग्राम सांरगपुर में सांरग मंदिर पन्ना में विधिक सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है। न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश सिंह राणा ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित सामाजिक, कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जनसामान्य को जागरूक किए जाने के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है।     उन्होंने कहा है कि विधिक सेवा शिविर में पन्ना जिले में पदस्थ शासकीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण, समाज सेवीगण सम्मिलित होकर शिविर को सफल बनाएं। आमजनता विधिक सेवा शिविर में सम्मिलित होकर शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु सादर आमंत्रित हैं। विधिक सेवा शिविर में शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु अथवा शिविर के माध्यम से शासन द्वा...