कलेक्टर ने की राजस्व अधिकारियों की समीक्षा आबादी भूमि घोषित करने संबंधी प्रकरण शीघ्र भेजने के निर्देश दिए मंडल परीक्षाओं में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधि समय पर पहुंचे केन्द्र-कलेक्टर

पन्ना 27 फरवरी 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने राजस्व अधिकारीवार नामांतरण, बंटवारा, भूअर्जन, राजस्व वसूली, डायवर्जन, जनसुनवाई आवेदनों में निराकरण, फसल कटाई प्रयोग, आरसीएमएस पोर्टल पर आॅनलाईन निराकरण आदि की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत उचित मूल्य दुकानों, आंगनवाडी केन्द्रों, स्वास्थ्य/उप स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों एवं छात्रावासों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

    बैठक में कलेक्टर ने कहा कि समस्त तहसीलदार आबादी भूमि घोषित कराने संबंधी प्रकरण शीघ्र प्रेषित करें। आवासीय पट्टों में पात्र-अपात्र का निर्धारण गति के साथ किया जाए। ग्राम कोटवारों एवं मैनेजर ई-गवर्नेन्स डेटा इन्ट्री के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए कार्यवाही शीघ्र करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मंडल परीक्षाओं में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों को परीक्षा केन्द्रों में समय पर पहुंचकर परीक्षा का विधिवत संचालन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिन तहसीलों में फसल कटाई प्रयोग नही किए गए हैं वहां तत्काल प्रयोग किए जाएं। नामांतरण पंजियां तत्काल जमा कराते हुए आॅनलाईन नामांतरण दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने डायवर्जन की वसूली हेतु विशेष प्रयास करते हुए बकायादारों से राशि जमा कराने के निर्देश दिए।

    उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव महोदय के निर्देशानुसार सभी मदों की वसूली में प्रगति लायी जानी है। वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। जिले का लक्ष्य पूर्ण हो सके इसके लिए वसूली की कार्यवाही अभियान के तौर पर की जाए। राजस्व न्यायालयों में प्राप्त मदवार आवेदन आरसीएमएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किए जाएं। प्रकरण दर्ज करते समय पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं के मोबाइल नम्बर का उल्लेख भी किया जाए। दो वर्ष से अधिक अवधि के लंबित प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह के अन्दर कराएं। अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरण का निराकरण समय सीमा में किया जाए। उन्होंने राजस्व विभाग से संबंधित जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण यथाशीघ्र करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।  













Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति