शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन में सकारात्मक भूमिका निभायें स्वैच्छिक संगठन - कलेक्टर

 पन्ना 28 फरवरी 18/कलेक्ट्रेट सभागार पन्ना में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में शासकीय विभागों एवं स्वैच्छिक संगठनों के साथ जिला जन अभियान समिति की बैठक का आयोजन किया गया।  इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला संयोजक जन अभियान परिषद सुशील नामदेव ने बताया कि यह बैठक आशीष तिवारी उपाध्यक्ष जिला जन अभियान समिति, कैलाश कुमार गुप्ता सदस्य जिला जन अभियान समिति, दुर्गेश शिवहरे सदस्य जिला जन अभियान समिति की उपस्थिति में शासन तथा स्वैच्छिक संगठनों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं में स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम सुशील नामदेव जिला समन्वयक म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा परिषद की अवधारणा से अवगत कराते हुये बताया गया कि राज्य शासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के मध्य विकास के सभी क्षेत्रों में सहयोग को प्रोत्साहित करने तथा संबंधित विषयों पर शासन को सलाह देने हेतु समन्वयक अभिकरण के रूप में म.प्र.जन अभियान परिषद का गठन किया गया है। साथ ही वर्तमान में परिषद द्वारा चलाई जा रही विभागाीय योजनाओं से भी अवगत कराया गया। बैठक में उपस्थित जिले के स्वैच्छिक संगठनों द्वारा शासन द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने में स्वैच्छिक संगठनों की भूमिका के संबंध में अपने सुझाव दिये गये। इस  संबंध में प्रमुख रूप से श्री सुदीप श्रीवास्तव संचालक मानसी संस्था पन्ना, श्री एम.एल.विश्वकर्मा, संचालक फुलवारी नेहरू युवा मण्डल, श्री आशीष बोस, संचालक महिला रोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रमुखता से विषय को रखा गया।


                  तदुपरांत बैठक में उपस्थित जिला जन अभियान समिति के उपाध्यक्ष श्री आशीष तिवारी द्वारा शासकीय योजनाओं में स्वैच्छिक संगठनों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। अंत में कलेक्टर महोदय द्वारा जिले में स्वैच्छिकता का माहौल तैयार करने हेतु स्वैच्छिक संगठनों से आगे आकर निष्पक्षता,ं विश्वसनीयता के साथ कार्य करने हेतु गया गया एवं साथ ही आओ बनाये अपना म.प्र. के सभी विषयों पर संस्थाओं द्वारा अलग-2 महिनों में गतिवधियां आयोजित कर आमजन को जागरूक करने के संबंध में कार्ययोजना बनाकर कार्य करने हेतु कहा गया।

 स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा साक्षर भारत अभियान अंतर्गत 25 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा को सम्पन्न कराने हेतु एक-एक परीक्षा केन्द्र को गोद लेकर अधिक से अधिक नवसाक्षरों को परीक्षा में बैठाने की जिम्मेदारी ली। बैठक के अंत में आदि शंकराचार्य एकात्म यात्रा में सराहनीय कार्य करने हेतु श्री अशोक चतुर्वेदी अति.मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना, श्री मनीष शर्मा विकासखण्ड समन्वयक पन्ना, श्री जागेश्वर ताम्रकार विकासखण्ड समन्वयक, पवई, श्री जगदीश सिंह विकासखण्ड समन्वयक गुनौर, श्री रोहित डनायक लेखापाल, श्री महेन्द्र कुमार सक्सेना, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर म.प्र.जन अभियान परिषद को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। उक्त बैठक में सभी विकासखण्डों से 47 स्वैच्छिक संगठन व जिला जन अभियान समिति के विभागीय अधिकारी एवं जन अभियान परिषद समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

समाचार क्रमांक 307-587


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति