जिला चिकित्सालय में हाइड्रोसिल बीमारी का निःशुल्क आपरेशन
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया है कि मरीजों की सुविधा के लिए पूर्व से व्यक्तिगत सम्पर्क के आधार पर चिन्हित 150 मरीजों की सूची तैयार की गयी है। सूची से दूरभाष पर सम्पर्क कर शासकीय व्यय पर मरीजों को उनके गांव से जिला चिकित्सालय पन्ना लाने और उन्हें वापिस उनके ग्राम तक पहुंचाने का काम मलेरिया कार्यालय एवं लैप्रोसोसायटी के द्वारा किया जा रहा है। यह आपरेशन कार्य पूर्णतः निःशुल्क है। मरीजों को अनावश्यक भटकने की आवश्यकता नही है। उन्होंने बताया कि नवीन मरीजों की पूरक सूची भी तैयार की जा रही है जो हाइड्रोसिल आपरेशन के लिए तैयार है ऐसे मरीज जिला मलेरिया कार्यालय से सीधे व्यक्तिगत स्तर पर अथवा दूरभाष नं. 07732-250105 पर कार्यालय समय के दौरान प्रातः 10.30 बजे से 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 268-548
Comments
Post a Comment