जिला चिकित्सालय में हाइड्रोसिल बीमारी का निःशुल्क आपरेशन

पन्ना 26 फरवरी 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन जिला पन्ना के सहयोग से शासकीय जिला चिकित्सालय पन्ना में डाॅ. सी.एस. दुबे द्वरा हाइड्रोसिल बीमारी से पीडितों का आपरेशन 9 फरवरी 2018 से किया जा रहा है। इस आपरेश कार्य केा मिशन का स्वरूप देने में लैप्रासोसायटी पन्ना का विशेष योगदान है। कार्यक्रम के अनुसार प्रति सप्ताह शुक्रवार का इस बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाता है। प्रायः शनिवार एवं सोमवार को 5 से 10 मरीजों का आपरेशन प्रतिदिन किया जा रहा है। अब तक 28 मरीजों का आपरेशन सफलतापूर्वक किया जा चुका है जिनका पोस्ट आपरेशनल केयर भी की जा चुकी है।

    जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया है कि मरीजों की सुविधा के लिए पूर्व से व्यक्तिगत सम्पर्क के आधार पर चिन्हित 150 मरीजों की सूची तैयार की गयी है। सूची से दूरभाष पर सम्पर्क कर शासकीय व्यय पर मरीजों को उनके गांव से जिला चिकित्सालय पन्ना लाने और उन्हें वापिस उनके ग्राम तक पहुंचाने का काम मलेरिया कार्यालय एवं लैप्रोसोसायटी के द्वारा किया जा रहा है। यह आपरेशन कार्य पूर्णतः निःशुल्क है। मरीजों को अनावश्यक भटकने की आवश्यकता नही है। उन्होंने बताया कि नवीन मरीजों की पूरक सूची भी तैयार की जा रही है जो हाइड्रोसिल आपरेशन के लिए तैयार है ऐसे मरीज जिला मलेरिया कार्यालय से सीधे व्यक्तिगत स्तर पर अथवा दूरभाष नं. 07732-250105 पर कार्यालय समय के दौरान प्रातः 10.30 बजे से 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 268-548

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति