परामर्शदात्री समिति की बैठक 12 मार्च को
पन्ना 28 फरवरी 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि कर्मचारी परामर्शदात्री समिति की बैठक 16 अगस्त 2017 का कार्यवाही विवरण समस्त कार्यालय प्रमुखों से विभाग से संबंधित बिन्दुवार पालन प्रतिवेदन चाहा गया था। किन्तु 6 माह से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के बावजूद भी पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय को अप्राप्त है। उन्होंने बताया है कि कलेक्टर महोदय द्वारा संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक 12 मार्च को नियत की गयी है। सभी कार्यालय प्रमुख बैठक के पूर्व 16 अगस्त 2017 का पालन प्रतिवेदन भिजवाना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 301-581
समाचार क्रमांक 301-581
Comments
Post a Comment