मिठाई खोवा की गुणवत्ता की जांच के निर्देश
पन्ना 28 फरवरी 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि 27 फरवरी को समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री जिले में मिठाई खोवा की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने जिले में बाहर से आने वाले खोवा तथा होटल में मिष्ठान में किए जा रहे मिठाई खोवा की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिससे दूषित मिठाईयों का वितरण नही हो सके।
समाचार क्रमांक 293-573
समाचार क्रमांक 293-573

Comments
Post a Comment