वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण की अपील

पन्ना 27 फरवरी 18/वन मण्डलाधिकारी एन.एस. यादव ने पन्ना जिले के नगरवासियों एवं ग्रामीण अंचलवासियों वन विभाग से अपील की है कि होली के अवसर पर वनांे के संरक्षण के लिये विशेष रूप से कटिबद्ध एवं जागरूक रहेंगे। पन्ना जिले के निवासी आरंभ से ही वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण के लिये जागरूक रहे हैं। जिसके फलस्वरूप पन्ना जिले का वन एवं वन्यप्राणियों के लिये समस्त भारत में अपना स्थान रखता है। ऐसी स्थिति मेें हमारा यह दायित्व बनता है कि हमें वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के लिये पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ सामूहिक प्रयास करेंगे। जिससे पन्ना जिले के वन आवरण एवं वन्यप्राणियों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि होती रहे।

    उन्होंने कहा है कि हम सभी वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण में कोई कोर कसर नहीं रखेगें। होली के पावन पर्व पर समस्त पन्ना जिले की जनता से यह विनम्र अपील है कि वे न केवल स्वयं वन एंव वन्य प्राणी संरक्षण के लिये प्रतिज्ञा लेगें बल्कि अन्य लोगों को भी इसके लिये प्रेरित करेंगें। होली के पावन पर्व पर  पन्ना जिले की जनता द्वारा उठाया गया यह कदम वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। पन्ना जिला के निवासियों की इस प्रतिज्ञा के फलस्वरूप हम पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में अहम योगदान कर सकेंगे। मध्यप्रदेश शासन वन विभाग पन्ना जिले के निवासियों की इस पहल के लिये कृतिज्ञता व्यक्त करने के साथ-साथ अनुकरणीय योगदान के लिये कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित करता है। पन्ना जिले के निवासी से हम यह आव्हान करते हैं कि होली के पावन पर्व पर हम पर्यावरण के संरक्षण के लिये हर संभव अहम योगदान करेंगे।
समाचार क्रमांक 278-558

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

उषा किरण योजना संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 को

सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों को स्पेशल क्लोज करने की नई सुविधा