गेहूं खरीदी हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 28 फरवरी शीघ्र कराएं पंजीयन
पन्ना 25 फरवरी 18/रबी विपणन वर्ष 2018-19 अन्तर्गत गेहूं उपार्जन हेतु खरीदी केन्द्रों के माध्यम से किसान नवीन पंजीयन 22 फरवरी तक निर्धारित की गयी थी। शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन की तिथि बढाकर 28 फरवरी 2018 तक कर दी गयी है। इसी तरह राजस्व अधिकारियों द्वारा सत्यापन की तिथि भी 28 फरवरी कर दी गयी है। जिन किसानों द्वारा पिछले वर्ष गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन कराया था, उनको नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है, वो किसान 28 फरवरी तक केवल अपने पंजीयन में बोए गए रकबे, बैंक खाता नम्बर, समग्र आईडी नम्बर में यदि सुधार की आवश्यकता हो तब आवश्यक सुधार करा लें। ऐसे कृषक जो पिछले वर्ष गेहूं का पंजीयन नहीं करा सके थे, वो नवीन पंजीयन हेतु निर्धारित तिथि के अन्दर अपनी ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक की छायाप्रति, समग्र आईडी, आधार कार्ड नम्बर एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी के साथ अपने निर्धारित खरीदी केन्द्र में पंजीयन करा लें।
समाचार क्रमांक 259-539
समाचार क्रमांक 259-539
Comments
Post a Comment