आबकारी विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों में दबिश देकर की गयी कार्यवाही

पन्ना 28 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवैध/कच्ची मदिरा के उत्पादन, विक्रय पर रोक लगाने के उद्देश्य आबकारी विभाग द्वारा दबिश देकर कार्यवाही की गयी। जिसमें आबकारी उप निरीक्षक वृत्त प्रभारी पन्ना रमाकांत बघेल एवं वृत्त प्रभारी पवई सुश्री दीपाली भोजक आबकारी उप निरीक्षक द्वारा मय आबकारी दल-बल सहित 26 एवं 27 फरवरी को दबिश देकर 50 पाॅव देशी मदिरा प्लेन, 25 लीटर हाथ भट्टी जप्त एवं 100 किलोग्राम लगभग महुआ लाहन को नष्ट करवाया गया।

    जिला आबकारी अधिकारी ने बताया है कि वृत्त पवई के अन्तर्गत आरोपी घनीराम बेडिया निवासी खैरी के रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद होने से विधिवत जप्तकर कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी रामकुमार निवासी भडपुर के रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान 50 पाॅव देशी मदिर प्लेन जप्त की गयी। आरोपी श्रीमती पूनम लोधी निवासी हरदुआ के रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान लगभग 100 किलो महुआ लाहन बरामद कर विधिवत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया। वृत्त पन्ना के अन्तर्गत आरोपी मनोज कुशवाहा निवासी बम्होरी कला हाल निवास बराछ के रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान 3 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त की गयी। आरोपी दिलीप शिवहरे निवासी जरधोवा के रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान 2 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त की गयी। कुंजवन रोड पर दविश के दौरान 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की गयी। आरोपी द्वारा जैसे ही आबकारी बल को आता देखा तो वह मौके से फरार हो गया। जिससे जप्त शराब का लावारिस प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
समाचार क्रमांक 303-583

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति