दिव्यांगों को 500 रूपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता
पन्ना 25 फरवरी 18/शासन के सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों एवं वृद्धजनों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले दिव्यांगों को प्रतिमाह 300 रूपये की निःशक्तजन पेंशन प्रदाय की जाती है। मध्यप्रदेश में 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से अविकसित दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आर्थिक सहायता योजना चलाई जा रही है। जिसमें 500 रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है। यह आर्थिक सहायता दिव्यांगों को प्रतिमाह प्रदाय की जाने वाली 300 रूपये पेंशन के अतिरिक्त प्रदाय की जाती है। योजना में आय सीमा का कोई बंधन नही है। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं योजना का लाभ लेने के लिए कार्यालय सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग पन्ना में सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 256-536
समाचार क्रमांक 256-536
Comments
Post a Comment