नव साक्षर परीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित
पन्ना 26 फरवरी 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में नव साक्षर परीक्षा के संबंध में कार्ययोजना निर्माण के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिव जिला लोक शिक्षा समिति पन्ना ने बताया कि साक्षर भारत योजना के अन्तर्गत नियुक्त प्रेरकों की नियुक्ति 31 दिसंबर 2017 को समाप्त कर दी गयी है। नव साक्षर परीक्षा का आयोजन 25 मार्च 2018 को किया जा रहा है। सर्वे के अनुसार शेष बचे असाक्षरों को नव साक्षर कराकर आयोजित परीक्षा में सम्मिलित कराए जाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डाइट प्राचार्य आर.पी. भटनागर, जिला परियोजना समन्वयक विष्णु त्रिपाठी, महिला एंव बाल विकास अधिकारी भरत राजपूत, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, समन्वयक जन अभियान परिषद सुनील नामदेव, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 25 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा विभागवार कार्ययोजना के अनुसार आयोजित की जाए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इस संबंध में विकासखण्डवार बैठकों का आयोजन सुनिश्चित करें। संबंधित सभी विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारियों एवं ग्राम लोक शिक्षा समिति के सचिवों (प्रधानाध्यापकों) को शामिल करते हुए ग्राम पंचायतवार निरक्षरों की सूची तैयार की जाए। उन्होंने सूची के अनुसार लक्ष्य निर्धारित कर परीक्षा सम्पादित कराने के निर्देश दिए।
समाचार क्रमांक 270-550
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 25 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा विभागवार कार्ययोजना के अनुसार आयोजित की जाए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इस संबंध में विकासखण्डवार बैठकों का आयोजन सुनिश्चित करें। संबंधित सभी विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारियों एवं ग्राम लोक शिक्षा समिति के सचिवों (प्रधानाध्यापकों) को शामिल करते हुए ग्राम पंचायतवार निरक्षरों की सूची तैयार की जाए। उन्होंने सूची के अनुसार लक्ष्य निर्धारित कर परीक्षा सम्पादित कराने के निर्देश दिए।
समाचार क्रमांक 270-550
Comments
Post a Comment