विधिक सेवा शिविर आज ग्राम सारंगपुर में

पन्ना 24 फरवरी 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे से ग्राम सांरगपुर में सांरग मंदिर पन्ना में विधिक सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है। न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश सिंह राणा ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित सामाजिक, कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जनसामान्य को जागरूक किए जाने के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है।

    उन्होंने कहा है कि विधिक सेवा शिविर में पन्ना जिले में पदस्थ शासकीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण, समाज सेवीगण सम्मिलित होकर शिविर को सफल बनाएं। आमजनता विधिक सेवा शिविर में सम्मिलित होकर शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु सादर आमंत्रित हैं। विधिक सेवा शिविर में शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु अथवा शिविर के माध्यम से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के दूरभष क्रमांक 07732-251125 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं, गणमान्य नागरिकों से विधिक सेवा शिविर में 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।
समाचार क्रमांक 238-518

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति