भावांतर योजना के तहत कृषि उपज मंडियों में पंजीयन आज से प्रारंभ; चार फसलों चना, मसूर, सरसो एवं प्याज का शीघ्र कराएं पंजीयन-कलेक्टर

पन्ना 27 फरवरी 18/पन्ना जिले में 12 फरवरी 2018 से भावान्तर भुगतान योजना के रबी 17-18 के पंजीयन आरंम्भ कर दिये गये हैं। जिले के सभी 41 उपार्जन केन्द्रों पर यह पंजीयन निःशुल्क किये जा रहे थे। शासन के निर्देशानुसार अब कृषि उपज मंडियों समितियों में भी भावांतर भुगतान योजना के तहत निःशुल्क पंजीयन का कार्य 28 फरवरी से प्रारंभ किया जा रहा है। ऐसा प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में पंजीयन का कार्य अवरूद्ध हो जाने से किसानों की सुविधा के लिए किया गया है। रबी की चार फसलों चना, मसूर, सरसों एवं प्याज के लिए भावान्तर भुगतान योजनान्र्तगत् पंजीयन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के कृषकों से अपील करते हुए कहा है कि किसान भाई कृषि उपज मंडी समितियों में आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर शीघ्र पंजीयन कराएं और योजना का लाभ उठाएं।
समाचार क्रमांक 288-568

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित