प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में रोजगार एवं कौशल मेला सम्पन्न
कार्यक्रम में केन्द्र प्रबंधक श्री चैहान ने बताया कि आज दिनांक तक कौशल के लिए 220 बच्चों का विभिन्न ट्रेडों में एडमिशन हुआ। जहां 70 बच्चों का प्लेसमेंट विभिन्न कम्पनियों में हुआ एवं यह सुनिश्चित किया गया। भविष्य में पन्ना के छात्रों को रोजगार के अवसर हर 6 माह में दिए जाएंगे। कु. मीनाक्षी गंगेले द्वारा आईटी (कम्प्यूटर) की क्लास के बारे में जानकारी दी गयी। योगेन्द्र दुबे ने वेयर हाउस के बारे में पूर्ण जानकारी दी। करन सिंह द्वारा रोजगार हेतु छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया व बच्चों को जानकारी दी गयी।
समाचार क्रमांक 281-561
Comments
Post a Comment