प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में रोजगार एवं कौशल मेला सम्पन्न


पन्ना 27 फरवरी 18/प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र प्रबंधक नारायण सिंह चैहान ने बताया है कि 27 फरवरी को प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र पन्ना में रोजगार एवं कौशल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मंे नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, पार्षद श्री स्वामी प्रसाद मिश्रा एवं श्री विवेक मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत जागेश्वर रावत द्वारा की गयी। जिसमंे सरस्वती पूजन, स्वागत व संचालन किया गया। इसके पश्चात राजा भइया तिवारी द्वारा प्रधानमंत्री कौशल में संचालित हो रहे ट्रेडों की जानकारी दी गयी।

    कार्यक्रम में केन्द्र प्रबंधक श्री चैहान ने बताया कि आज दिनांक तक कौशल के लिए 220 बच्चों का विभिन्न ट्रेडों में एडमिशन हुआ। जहां 70 बच्चों का प्लेसमेंट विभिन्न कम्पनियों में हुआ एवं यह सुनिश्चित किया गया। भविष्य में पन्ना के छात्रों को रोजगार के अवसर हर 6 माह में दिए जाएंगे। कु. मीनाक्षी गंगेले द्वारा आईटी (कम्प्यूटर) की क्लास के बारे में जानकारी दी गयी। योगेन्द्र दुबे ने वेयर हाउस के बारे में पूर्ण जानकारी दी। करन सिंह द्वारा रोजगार हेतु छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया व बच्चों को जानकारी दी गयी।
समाचार क्रमांक 281-561

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति