समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित कलेक्टर ने दिए नलजल योजनाओं को अनिवार्य रूप से सुचारू रखने के निर्देश अधिकारी अद्यतन रहें और कार्ययोजना तैयार कर मैदानी स्तर तक योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर

पन्ना 26 फरवरी 18/गर्मी की ऋतु प्रारंभ होने वाली है। जिलेवासियों को पेयजल की समस्या किसी भी स्तर पर स्वीकार नही की जाएगी। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सभी नलजल योजनाओं को अनिवार्य रूप से सुचारू रखें। ट्रांसफार्मर, मोटर पम्प, जल स्त्रोत, विद्युत आपूर्ति, पाइप लाईन आदि सभी समस्याओं का निराकरण अंतर विभागीय समन्वय से शीघ्र कराएं। जिन नलजल योजनाओं में सुधार की गुंजाइश नही है उसका लिखित प्रतिवेदन कारण सहित प्रस्तुत करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई जल स्त्रोतों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक में उनके द्वारा सीएम हेल्पलाईन, समाधान, गेंहू उपार्जन, रबी भावांतर योजना, मातृ वंदना योजना, दिव्यांग विद्यार्थियों को लेपटाॅप एवं मोट्रेड ट्रायसायकिल योजना, कोलाहल नियंत्रण एवं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गयी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

    बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रमुख जिले में चल रही विभागीय गतिविधियों से अद्यतन रहें। फील्ड का नियमित भ्रमण कर अधीनस्थों पर माॅनीटरिंग रखें। उन्होंने कार्ययोजना तैयार कर मैदानी स्तर तक योजनाओं का वास्तविक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सहज बिजली हर घर प्रदाय की सौभाग्य योजना में प्रगति संतोषजनक नही है। विशेष प्रयास कर योजना के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति लाएं। उप संचालक पशु पालन पशु बीमा संबंधी प्रकरण 7 दिवस के अन्दर पूर्ण कराएं। मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत सभी पात्र गर्भवती महिलाओं/माताओं को योजना का लाभ दिया जाना है। सभी परियोजना अधिकारी को इसके लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गेंहू उपार्जन में जिले की स्थिति अच्छी है। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, खाद्य आपूर्ति अधिकारी एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को बधाई दी।

    कलेक्टर ने कहा कि रबी भावांतर योजना के अन्तर्गत प्याज के लिए किसानों के पंजीयन बहुत ही कम हुए हैं। सहायक संचालक उद्यानिकी योजना के लाभों से किसान भाईयों को अवगत कराएं और उन्हें पंजीयन हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने रबी भण्डारण की पूर्व तैयारी अभी से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार दिव्यांग विद्यार्थियों को लेपटाॅप एवं मोट्रेड ट्रायसायकिल का वितरण किया जाना है। उप संचालक सामाजिक न्याय विधिवत कार्यक्रम आयोजित कर लाभ वितरण कराएं। बोर्ड परीक्षा आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी केन्द्रों पर फर्नीचर एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा बताया गया कि कुल 46 परीक्षा केन्द्रों में से 27 केन्द्रों पर फर्नीचर की व्यवस्था करा दी गयी है। शेष में भी प्रयास जारी हैं। लेकिन कुछ परीक्षा केन्द्रों में कक्ष का आकार छोटा होने के कारण फर्नीचर की व्यवस्था में परेशानी आ रही है। इन केन्द्रों पर फर्नीचर लगाने से निर्धारित संख्या से कम विद्यार्थियों के बैठने की ही व्यवस्था हो सकेगी। कलेक्टर ने शेष केन्द्रों पर भी यथोचित व्यवस्था के निर्देश दिए। उनके द्वारा अन्त्योदय मेला आयोजन, अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा रोगी कल्याण समिति की बैठक, आबादी भूमि में पट्टा प्रदाय, पात्र परिवारों के डेटावेश में आधार सीडिंग, पोषण पुनर्वास केन्द्रों में बच्चों की भर्ती आदि की भी समीक्षा करते हुए विभिन्न दिशानिर्देश दिए गए।
समाचार क्रमांक 261-541

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति