शिविर में 2500 से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित

नालसा के न्यू माॅड्यूल पर आधारित जिले के पहले ही विधिक सेवा शिविर में विभिन्न विभागों के 2550 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर का आयोजन पन्ना के ग्राम सारंगपुर में किया गया था। अकेले जनपद पंचायत पन्ना अन्तर्गत 742 हितग्राहियों को हित लाभ प्रदाय किए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के 53 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति आदेश प्रदाय किए गए। इसी तरह राजस्व विभाग के 418, आयुष विभाग के 280, विद्युत मण्डल के 218, पशु चिकित्सा विभाग के 158, महिला एवं बाल विकास के 102 हितग्राहियों को मौके पर लाभान्वित किया गया। जबकि सामाजिक न्याय के 5, कृषि विभाग के 51, वन विभाग के 70, मत्स्य विभाग के 22, खाद्य आपूर्ति विभाग के 30, श्रम विभाग के 50, स्वास्थ्य विभाग के 30, ई-गवर्नेन्स के 10 तथा सहकारिता विभाग के अन्तर्गत 9 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। पृथ्वी ट्रस्ट एवं समर्थन एनजीओ के माध्यम से कुल 302 हितग्राहियों को शिविर का लाभ दिलाया गया।                                                 समाचार क्रमांक 253-533

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित