आंगनवाडी दीदी की नियुक्ति निरस्त
पन्ना 26 फरवरी 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा पन्ना ने बताया है कि आंगनवाडी केन्द्रों में आंगनवाडी दीदी की होने वाली नियुक्ति की प्रक्रिया कमिश्नर एकीकृत बाल विकास सेवा श्री संदीप यादव द्वारा 24 फरवरी को आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स में निरस्त किए जाने के निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि इके पूर्व विभाग में प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र में एक दीदी की नियुक्ति की जानी थी। दीदी की नियुक्ति बगैर किसी मानदेय या वेतन पर की जानी थी।
समाचार क्रमांक 267-547
समाचार क्रमांक 267-547
Comments
Post a Comment