परीक्षार्थी बिना किसी मानसिक तनाव के सहज होकर परीक्षा दें -कलेक्टर
पन्ना 28 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा एक मार्च से प्रारंभ हो रही है। इसी तरह हाईस्कूल 10वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा 5 मार्च से प्रारंभ होंगी। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के सभी परीक्षार्थियों से बिना किसी मानसिक तनाव के सहज होकर परीक्षा में सम्मिलित होने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों का आगे के केरियर में बहुत महत्व होता है। लेकिन केवल अंकों के आधार पर किसी की योग्यता एवं भविष्य का निर्धारण नही किया जाता है। प्रत्येक बच्चे के अन्दर विशिष्ट योग्यता एवं क्षमता है। खुद पर भरोसा रखते हुए अब तक की गयी तैयारी को दोहरा कर प्रसन्न चित होकर परीक्षा में बैठे। परिणाम निश्चित ही बेहतर आएंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
समाचार क्रमांक 300-580
समाचार क्रमांक 300-580
Comments
Post a Comment