छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत एक सप्ताह में अभिलेख संधारित करने के निर्देश
पन्ना 27 फरवरी 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियोंवार दर्ज संख्या, नियमित उपस्थित, जाति एवं आय तथा अंकसूची इत्यादि अभिलेखों को एक सप्ताह के अन्दर संधारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि समस्त प्राचार्य इस बात का विशेष ध्यान रखें कि एक ही छात्र की दोहरी छात्रवृत्ति स्वीकृत/भुगतान न होने पाए। जिले के 7 दिवस के अन्दर अभिलेख संधारित कर प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने हेतु छात्रवृत्ति नोडल स्तर से छात्रवृत्ति में किसी भी तरह की गडबडिया न होने पाए। उन्होंने कहा है कि 7 दिवस के अन्दर जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों द्वारा अभिलेख संधारित कर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 282-562
समाचार क्रमांक 282-562
Comments
Post a Comment