कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा 4 मार्च को परीक्षा प्रातः 9.45 बजे से
पन्ना 28 फरवरी 18/जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय एवं खण्ड स्तरीय माॅडल स्कूल विकासखण्ड पन्ना, पवई, अजयगढ़ में कक्षा 9वीं सत्र 2018-19 में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा 4 मार्च को सभी विकासखण्ड मुख्यालय स्थित परक्षा केन्द्रों पर प्रातः 9.45 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की गयी है। प्राचार्य शा.आर.पी. उत्कृष्ट उमावि. पन्ना ने बताया है कि परीक्षा में कक्षा 8वीं में अध्यययनरत छात्र जिन्होंने प्रवेश हेतु कियोस्क के माध्यम से आवेदन किया है पात्र हैं। जिले में शा. आर.पी. उत्कृष्ट उमावि इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना, शा. आर.उमावि क्र. 2 आगरा मोहल्ला पन्ना, शा. उत्कृष्ट उमावि अजयगढ, शा. उत्कृष्ट उमावि पवई, शा. उत्कृष्ट उमावि गुनौर तथा शा. उत्कृष्ट उमावि शाहनगर परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा है कि परीक्षार्थी अपने आॅनलाईन आवेदन की प्रति में उल्लेखित आवेदन पत्र क्रमांक का उपयोग कर बेवसाइट ूूूण्उचेवेण्दपबण्पद के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका पिं्रट निकाल सकते हैं। पत्र में उल्लेखित परीक्षा केन्द्र पर 4 मार्च 2018 दिन रविवार को परीक्षा से आधा घण्टे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाएं। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर दूरभाष क्रमांक 07732-252498, मो.नं. 9424356856 तथा 8120374154 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 294-574
Comments
Post a Comment