डीएलएड दूरस्थ शिक्षा अन्तर्गत आॅनलाईन सत्यापन की तिथि बढी
पन्ना 26 फरवरी 18/प्रारंभिक विद्यालयों में अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए एमपीएससीईआरटी एनआईओएस के माध्यम से डीएलएड दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत शिक्षकों का पाठ्यक्रम में पंजीयन एवं आॅनलाईन सत्यापन उपरांत एनरोलमेंट नम्बर जारी किया जाना था। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आर.पी. भटनागर ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा आॅनलाईन सत्यापन पूर्ण कराने के लिए यह सुविधा 28 फरवरी तक बढा दी गयी है। इसका लाभ वही शिक्षक ले सकेंगे जिन्होंने कार्यक्रम अन्तर्गत पंजीकरण कराकर शुल्क जमा कर दी है। लेकिन पाठ्यक्रम में पंजीयन के बाद प्राचार्य/ प्रधान पाठक द्वारा आॅनलाईन सत्यापन न करा पाने के कारण उन्हें अपात्र किया गया अथवा एनरोलमेंट नम्बर जारी नही किए गए हों। उन्होंने ऐसे सभी शिक्षकों से अपना आॅनलाईन सत्यापन 28 फरवरी तक कराने के बाद अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर डाईट पन्ना में सम्पर्क करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 271-551
समाचार क्रमांक 271-551
Comments
Post a Comment