नालसा के न्यू माॅड्यूल के तहत पहला विधिक सेवा शिविर सारंगपुर में आयोजित शिविर मेें 2500 से भी अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर हितग्राहियों में उल्लास श्री राम के वनगमन स्थलों में से एक है सारंगपुर, यह शिविर राम राज्य की कल्पना को साकार करने का प्रयास है-कलेक्टर

 पन्ना 25 फरवरी 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के न्यू माॅड्यूल के तहत आयोजित होने वाला जिले का पहला शिविर जनपद पंचायत पन्ना के ग्राम सारंगपुर में आयोजित किया गया। यह शिविर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के सहयोग से सारंग मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ। जागरूकता से सशक्तिकरण पर आधारित इस शिविर के पहले चरण में जनपद पंचायत पन्ना अन्तर्गत लगभग 23 विभागों के 2550 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में उद्यानिकी विभाग द्वारा फलदार पौधों एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगों को ट्रायसाइकिल का वितरण भी किया गया। आयोजन स्थल पर विभागों द्वारा जनहितैषी योजनाओं पर आधारित स्टाॅल लगाए गए। विभागीय अधिकारियों द्वारा मंच के माध्यम से विभिन्न योजनाओं संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर में आए आमजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, विशेष न्यायाधीश श्री अमिताभ मिश्र, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल, वन मण्डलाधिकारी उत्तर श्री एन.एस. यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश सिंह राणा सहित न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

    शिविर का औपचारिक शुभारंभ जिला न्यायाधीश श्री कोष्टा द्वारा माॅ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री खत्री ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशन में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से इस शिविर का आयोजन किया गया है। बडी संख्या में ग्रामीणजनों का शिविर में आना और 2500 से भी अधिक हितग्राहियों का लाभान्वित किया जाना शिविर की सफलता का द्योतक है। पन्ना का सारंगपुर श्री राम के वनगमन स्थलों में से एक है। आज सारंग मंदिर प्रांगण में आयोजित इस शिविर के माध्यम से राम राज्य की कल्पना को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है। ये शिविर विभिन्न कारणों से विकास की मुख्य धारा से दूर रह गए लोगों एवं क्षेत्रों को चिन्हांकित करने का एक अच्छा अवसर उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए जिला न्यायाधीश महोदय को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किए जाने की अपील की। साथ ही उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि शिविरों में बीपीएल सूची में नाम जोडने से संबंधित आवेदन सर्वाधिक प्राप्त होते हैं। आगामी शिविरों में इन आवेदनों का निराकरण विधिवत लोक सेवा केन्द्रों के माध्यमों से किया जाए।

    कार्यक्रम मंे अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ श्री जे.के. राव ने कहा कि इस तरह के किसी शिविर का आयोजन जिले में पहली बार हुआ है। जिसके लिए जिला न्यायाधीश, कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित सभी अधिकारीगण प्रसन्ना के पात्र है। इस तरह के शिविरों का आयोजन भविष्य में भी किया जाता रहे। विशेष न्यायाधीश श्री अमिताभ मिश्र ने कहा कि शिविर के माध्यम से इतने सारे  हितग्राहियों को एक साथ लाभान्वित करना किसी उत्सव की तरह है। हितग्राहियों में उल्लास स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। समाज की अंतिम पंक्ति तक के व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सके यही लोक कल्याणकारी समाज की अवधारणा है। इसी उद्देश्य के लिए आज यह शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने शिविर की सफलता के लिए न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना की। शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यू माॅड्यूल के तहत आयोजित शिविर के उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। न्यू माॅड्यूल विधिक सेवा शिविर के दौरान मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री आमोद आर्य, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय रवि कुमार बौरासी, श्रीमत वंदना सिंह, श्री मोहित बर्डक, सचिव जिला अभिभाषक संघ श्री लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, एसडीएम पन्ना श्री जे.एस. बघेल, एसडीओपी श्री परमाल सिंह मेहरा, तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री संजय सिंह परिहार, जनपद पंचायत पन्ना की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री तपस्या जैन सहित विभिन्न न्यायिक एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जनपद पंचायत पन्ना एवं उनकी पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
समाचार क्रमांक 252-532


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति