विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर बनाई गयी ’’नशामुक्ति मानव श्रृंखला’’ कलेक्टर श्री खत्री ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

पन्ना 31 मई 18/प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 31 मई 2018 को विश्व तम्बाखू निषेध दिवस मनाया गया। जिसके अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार युवाओं, छात्र-छात्राओं तथा समाज में तम्बाखू, गुटखा, सिगरेट, मद्यपान एवं नशीले मादक द्रव्यों/पदार्थो की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए जिले में भी नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम की शुरूआत कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा नशामुक्ति रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना कर की गई। जिसके बाद समाज में बढती हुई तम्बाखू, धूम्रपान आदि के सेवन की प्रवृत्ति को रोकने के उद्देश्य से जनजागृति रैली निकालकर नशामुक्ति श्रृंखला बनाई गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से नशामुक्ति रथ को झण्डी दिखाकर किया गया। जिसके बाद जनजागृति रैली निकालकर नशामुक्ति संदेशों का प्रचार-प्रसार करते हुए आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। जनजागृति रैली निकालकर नशामुक्ति मानव श्रृंखला बनाई गयी। रैली के समापन के बाद कलेक्टर श्री खत्री द्वारा धूम्रपान निषेध का संक...