Posts

Showing posts from May, 2018

विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर बनाई गयी ’’नशामुक्ति मानव श्रृंखला’’ कलेक्टर श्री खत्री ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

Image
 पन्ना 31 मई 18/प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 31 मई 2018 को विश्व तम्बाखू निषेध दिवस मनाया गया। जिसके अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार युवाओं, छात्र-छात्राओं तथा समाज में तम्बाखू, गुटखा, सिगरेट, मद्यपान एवं नशीले मादक द्रव्यों/पदार्थो की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए जिले में भी नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम की शुरूआत  कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा नशामुक्ति रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना कर की गई। जिसके बाद समाज में बढती हुई तम्बाखू, धूम्रपान आदि के सेवन की प्रवृत्ति को रोकने के उद्देश्य से जनजागृति रैली निकालकर नशामुक्ति श्रृंखला बनाई गयी।         कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से नशामुक्ति रथ को झण्डी दिखाकर किया गया। जिसके बाद जनजागृति रैली निकालकर नशामुक्ति संदेशों का प्रचार-प्रसार करते हुए आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। जनजागृति रैली निकालकर नशामुक्ति मानव श्रृंखला बनाई गयी। रैली के समापन के बाद कलेक्टर श्री खत्री द्वारा धूम्रपान निषेध का संक...

रबी सीजन के लिए ट्रांसफार्मर के भंडारण की व्यवस्था

Image
पन्ना 31 मई 18/मध्यप्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा चालू वर्ष में रबी सीजन (अक्टूबर-18 से फरवरी-19) के लिए खराब तथा जले ट्रांसफार्मर को बदलने की विशेष रणनीति के रूप में भंडारण व्यवस्था पर काम किया जा रहा है।         ट्रांसफार्मर एजेंसियों का चयन कर लिया गया है। ये एजेन्सियाँ समयबद्ध तरीके से कार्य कर रही हैं। कंपनी कार्य क्षेत्र के एरिया स्टोर से लगे जिलों में पहले से ही नये ट्रांसफार्मर का भंडारण किया जाएगा, ताकि रबी सीजन के दौरान तत्काल ट्रांसफार्मर बदलकर कृषि उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। समाचार क्रमांक 349-1547

उच्च शिक्षा विभाग के ई-प्रवेश पोर्टल पर पंजीयन शुरू

Image
पन्ना 31 मई 18/उच्च शिक्षा विभाग के तहत संचालित शासकीय और मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया ई-प्रवेश पोर्टल ूूू.मचतंअमेी.दपब.पद से शुरू हो गई है। पोर्टल से इस वर्ष राज्य शासन के दो विश्वविद्यालय डॉ. बी.आर. अम्बेड़कर विश्वविद्यालय, महू और महर्षि पाणिनी संस्कृत और वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन को भी जोड़ा गया है।            ऑनलाइन प्रवेश के प्रथम चरण में स्नातक कक्षाओं के लिये पंजीयन 30 मई से शुरू हो गया है। स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिये पंजीयन एक जून से शुरू होगा। प्रवेश के लिये विद्यार्थी अपना पंजीयन किसी भी शासकीय महाविद्यालय की हेल्प डेस्क में जाकर करवा सकते हैं। सभी वर्गों की छात्राओं के लिये प्रथम चरण में निरूशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। प्रथम चरण के बाद अन्येत्तर चरण में पंजीयन करवाने वाली छात्रा को निर्धारित शुल्क देना होगा। स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में आयु सीमा समाप्त की गई है।            पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों के ही प्रवेश पर नि...

स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत किया गया श्रमदान

Image
पन्ना 31 मई 18/जिला युवा समन्यक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत दहलान ताल पन्ना में कुमारी रोशनी शिवहरे के नेतृत्व में तालाब के काई, चोई, जलकुंभी, को सामूहिक रूप से तालाब से बाहर निकाला एंव घाट के पास साफ-सफाई की गई। जिसमें नेहरू युवा केन्द्र के कर्मचारी एंव मिथलेश त्यागी, देवेन्द्र वंशकार, महेश, धीरेन्द सेन, प्रमोद, राहुल, स

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 31 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि किशोरगंज पन्ना निवासी श्रीमती नाजरा खातून को उपचार के लिए 30 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती नाजरा खातून के उपचार के लिए सिद्धांता रेडक्रास सुपरस्पेसिलिटी होस्पिटल रेडक्रास भवन लिंक रोड नं. 1 शिवाजी नगर भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 352-1550

वरिष्ठ अध्यापक की एक वेतनवृद्धि रोकी

Image
पन्ना 31 मई 18/कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शास. उत्कृष्ट उमावि गुनौर में छात्रवृत्ति वितरण घोटाला में श्री शिव प्रसाद त्रिपाठी वरिष्ठ अध्यापक शा. उत्कृष्ट उमावि गुनौर द्वारा प्रभार हस्तान्तरण में हस्ताक्षरित अवतिरित चैकों का स्पष्ट विवरण अंकित नही किया गया। श्री त्रिपाठी की लापरवाही के कारण इनकी 01 वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से बंद किए जाने के निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा दिए गए हैं। प्रकरण की विभागीय जांच कराने हेतु जांच अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी तथा प्रस्तुतकर्ता अधिकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर को नियुक्त किया गया। विभागीय जांच प्रतिवेदन कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना को प्रस्तुत किया गया। प्रतिवेदन अनुसार श्री त्रिपाठी प्रकरण में आंशिक दोषी पाए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने श्री त्रिपाठी का मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम-8 (क) (3) के तहत एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 353-1551

’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’’ अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार उठाएं लाभ

Image
पन्ना 31 मई 18/मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार को म0प्र0 राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से ’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’’ संचालित है। कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. पन्ना ने बताया है कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक जिले का मूल निवासी हो एवं अनुसूचित जाति वर्ग का होना चाहिए। आवेदक के पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, परिचय पत्र एवं आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य हो, आवेदक कम से कम 5वीं उत्तीर्ण हो व बेरोजगार हो तथा आवेदक पूर्व में किसी संस्था का डिफाल्टर न हो।     उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आवेदकों द्वारा उद्योग/सेवा में रूपये 50 हजार से रूपये 10 लाख तक के ऋण प्रकरण हेतु आवेदन किया जा सकता है, जिसमें इकाई लागत का 30 प्रतिशत या अधिकतम 2 लाख अनुदान निर्धारित है। उन्होंने कहा है कि पात्रताधारी इच्छुक आवेदक अपने जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अंकसूची, राशनकार्ड, आधारकार्ड, समग्र परिवार आईडी एव...

’’विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’’ जिला अस्पताल में हस्ताक्षर अभियान-निकाली गयी जनजागण रैली-विद्यार्थी हुए पुरूस्कृत

Image
पन्ना 31 मई 18/विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई 2018 को जिला अस्पताल पन्ना में हस्ताक्षर अभियान, जनजागण रैली एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, सिविल सर्जन डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी डाॅ. श्वेता पाण्डेय, अस्पताल प्रशासक एच.एस. त्रिपाठी, मीडिया अधिकारी श्रीमती मीरा खरे, आरकेएसके काउंसलर जीतेश गुप्ता एवं विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया गया।     जिला नोडल अधिकारी डाॅ. श्वेता पाण्डेय द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कर्मियों को सीओटीपीए एक्ट 2003 के सुचारू संचालन, लाॅ इनफोर्समेन्ट हेतु विभिन्न धाराओं एवं तम्बाकू से विभिन्न दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गयी। समाचार क्रमांक 355-1553

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) मई के बाद पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को हितलाभ डीबीटी के माध्यम से

Image
पन्ना 31 मई 18/असंगठित मजदूरों के लिए लायी गयी मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अन्तर्गत विभिन्न हितलाभों का वितरण किया जाना है। यह हितलाभ 31 जून 2018 को 31 मई तक पंजीकृत एवं सत्यापित श्रमिकों को दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रसूति सहायता, अन्त्येष्टि एवं अनुग्रह योजना के हितलाभ 13 जून 2018 को शिविरों का आयोजन कर वितरित किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर तथा शहरी क्षेत्रों में नगर पंचायत नगरपालिका मुख्यालय स्तर पर हितलाभ वितरण की कार्यवाही की जाएगी।     उन्होंने बताया कि जनकल्याण प्रसूति सहायता योजना का लाभ आरसीएच पोर्टल के माध्यम से सीधे हितग्राही के खाते में 13 जून 2018 को अंतरित किया जाएगा। जबकि मुख्यमंत्री जनकल्याण अन्त्येष्टि सहायता एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अनुग्रह सहायता योजना का वितरण चेक के माध्यम से किया जाएगा। 31 मई के बाद पात्र हितग्राहियों को जो 13 जून के शिविर में लाभान्वित नही किए जाएंगे को डीबीटी के माध्यम से हितलाभों का वितरण किया जा सकेगा।...

लापरवाह अध्यापक को कारण बताओ नोटिस

Image
पन्ना 31 मई 18/एनआईओएस डीएलएड परीक्षा 2018 के संचालन में लापरवाही बरतने पर श्री महेन्द्र यादव वरिष्ठ अध्यापक आर.पी. क्र. 2 उमावि पन्ना को उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।     इस संबंध में कार्यालय प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार 31 मई 2018 को एनआईओएस डीएलएड परीक्षा का संचालन किया जाना था जिसमें उत्कृष्ट उमावि शाहनगर में कम प्राप्त प्रश्न पत्रों की पूर्ति के लिए श्री महेन्द्र यादव वरिष्ठ अध्यापक के परीक्षा केन्द्र से निर्देशित संख्या में प्रश्न पत्र कोतवाली पन्ना की अभिरक्षा से उपलब्ध कराए जाने थे। इसकी सूचना श्री महेन्द्र यादव एवं उनके परीक्षा केन्द्र अधीक्षक को वाॅट्सएप एवं मोबाईल द्वारा प्रेषित की गयी थी। पुलिस अभिरक्षा में रखी इनके परीक्षा केन्द्र के प्रश्न पत्रों की पेटी की चाबी भी श्री यादव के पास थी लेकिन श्री यादव न ही समय पर कोतवाली पर उपस्थित हुए और न ही इनके द्वारा केन्द्र अधीक्षक को चाबी उपलब्ध कराई गयी।      प्राप...

’’वन स्टाॅप सेंटर (सखी)’’ संचालित

Image
पन्ना 31 मई 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी     उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की हिंसा से पीडित महिला/बालिका वन स्टाॅप सेंटर पन्ना में आकर अस्थाई आश्रय लेकर विभागीय सहायता प्राप्त कर सकती हैं। कार्यालय वन स्टाॅप सेंटर (सखी) बादशाह सांई मस्जिद के सामने सिविल लाईन पन्ना में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07732-250022 स्थापित है एवं प्रशासक श्रीमती मंजू जैन के मो.नं. 9993339960 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 358-1556 महिला एवं बाल विकास विभाग पन्ना ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित ’’वन स्टाॅप सेंटर (सखी)’’ योजना का महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पन्ना जिले में कार्यालय का संचालन किया गया है। योजना के अन्तर्गत सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओें एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय, पुलिस डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा एवं काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

समस्त पेंशन हितग्राहियों के आधार नम्बर की सीडिंग पेंशन पोर्टल पर अनिवार्य

Image
पन्ना 31 मई 18/भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एनएसएपी योजना के अन्तर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना के समस्त पेंशन हितग्राहियों के आधार नम्बर सीडिंग 30 जून 2018 तक करने निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना तथा नगर परिषद ककरहटी, देवेन्द्रनगर, अजयगढ़, अमानगंज एवं पवई को निर्देश दिए हैं कि प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें। कार्यवाही पूर्ण कर प्रतिवेदन कार्यालय जिला पंचायत पन्ना में भेजना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 359-1557

जिला स्टडी सेंटर में दी गयी ’’हम छू लेंगे आसमां’’ की जानकारी अध्यापक श्री जोशी ने विद्यार्थियों को कैरियर विकल्पों के संबंध में मार्गदर्शन दिया

Image
पन्ना 31 मई 18/जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में निःशुल्क जिला स्टडी सेंटर संचालित है। जिसमें विभिन्न अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाता है। इसी क्रम 30 मई 2018 को जिला स्टडी सेंटर में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को ’’हम छू लेंगे आसमां’’ योजना की जानकारी दी गयी। शासकीय उत्कृष्ट उमावि के अध्यापक एवं ’’हम छू लेंगे आसमां’’ के काउंसलर श्री सचिन जोशी द्वारा इन बच्चों को कैरियर विकल्पों के बारे में विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को शासन द्वारा प्रारंभ किए गए माय एमपी रोजगार पोर्टल की भी विस्तृत जानकारी दी। स्टडी सेंटर पर कैरियर काउंसिलिंग मार्गदर्शन पाकर विद्यार्थियों ने श्री जोशी को धन्यवाद ज्ञापित किया। समाचार क्रमांक 360-1558

प्रतिभाशाली छात्र¨ं क¨ लेपटाॅप राशि वितरण कार्यक्रम 9 जून क¨

Image
पन्ना 31 मई 18/स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली छात्र प्र¨त्साहन य¨जना में लेपटाॅप राशि वितरण का कार्यक्रम भ¨पाल के म¨ती लाल नेहरू स्टेडियम में आगामी 9 जून क¨ ह¨गा। कार्यक्रम में 22 हजार से अधिक विद्यार्थिय¨ं क¨ लेपटाॅप खरीदने के लिए प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपये एवं सम्मान पत्र दिया जायेगा। पूर्व में यह कार्यक्रम 28 मई क¨ ह¨ने वाला था। प्रतिभाशाली छात्र प्र¨त्साहन य¨जना में माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2018 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में सामान्य वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ 85 प्रतिशत अंक आने पर अ©र आरक्षित वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ 75 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर लेपटाॅप खरीदने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 25 हजार रुपये की राशि दी जाती है। आयुक्त ल¨क शिक्षण, श्रीमती जयश्री कियावत ने भ¨पाल पहुँचने वाले विद्यार्थिय¨ की आवास एवं परिवहन व्यवस्था के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं क¨ आवश्यक निर्देश दिये हैं। समाचार क्रमांक 361-1559

विश्व तम्बाखू निषेध दिवस आज नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत बनाई जाएगी ’’नशामुक्ति मानव श्रृंखला’’ सभी से प्रातः 7 बजे कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचने की अपील

Image
पन्ना 30 मई 18/प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 मई 2018 को विश्व तम्बाखू निषेध दिवस मनाया जाएगा। जिसके अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार युवाओं, छात्र-छात्राओं तथा समाज में तम्बाखू, गुटखा, सिगरेट, मद्यपान एवं नशीले मादक द्रव्यों/पदार्थो की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए जिले में भी नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं समाज को संकल्प व शपथ के साथ नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस नशामुक्ति अभियान के तहत 31 मई 2018 को प्रातः 07 बजे से जिला स्तर के साथ-साथ प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर नशामुक्ति मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक सामाजिक न्याय श्री अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि जिला स्तर पर यह मानव श्रृंखला प्रातः 07 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से अजयगढ़ चैराहा, श्री जुगल किशोर मंदिर एवं श्री प्राणनाथ मंदिर तक बनाई जाएगी। दीप प्रज्ज्वलन के साथ नशामुक्ति रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया जाएगा। जिसके बाद धूम्रपान निषेध का संकल्प एवं शपथ वाचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ, गायत्री परिव...

मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन जनपद पंचायत अजयगढ़ में आज

Image
पन्ना 30 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि वर्ष 2018-19 में विकासखण्ड स्तर पर ’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलनों’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत अंतिम  विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन जनपद पंचायत अजयगढ़ में 31 मई को प्रातः 8 बजे से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में युवाओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर गुणवत्तायुक्त ऋण प्रकरण तैयार कराए जाएंगे। ऋण प्रकरण के स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया जाएगा। सम्मेलन में उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन, रोजगार मेले का आयोजन, सफल उद्यमियों का परिचय एवं विषय विशेषज्ञों से परिचय कराकर मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी फ्लेक्स बेनर/ब्राॅशर पर दर्शाने तथा संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री खत्री ने पन्ना विकासखण्ड के युवाओं एवं स्वरोजगार हेतु इच्छुक सभी व्यक्तियों से अधिक से अधिक संख्या में इस स्वरोजगार सम्मेलन में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है। समाचार क्रमांक 335-1533

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 5 जून को

Image
पन्ना 30 मई 18/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 5 जून 2018 को कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा/समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी 2 जून 2018 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के साथ बैठक में 5 जून को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 336-1534

6 माह के स्थान पर अब हर माह होगी हीरे की नीलामी हीरा जमाकर्ता को 30 के स्थान पर 50 प्रतिशत राशि का होगा भुगतान मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले की पहल पर मंत्रि परिषद का निर्णय

Image
पन्ना 30 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में दिनांक 29 मई 2018 को हुई मंत्रि परिषद की बैठक में पन्ना जिले में होने वाली हीरे के नीलामी की अवधि 6 माह के स्थान पर प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया है। पन्ना की विधायक एवं पीएचई मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले की पहल पर हुए इस निर्णय से हीरा जमाकर्ताओं की वर्षो से लंबित मांग पूरी हो जायेगी। अब भविष्य में उथली खदानों से प्राप्त हीरा जमा करने के बाद जमाकर्ता को हीरा के अनुमानित मूल्य की 50 प्रतिशत राशि या एक लाख रूपये जो भी कम हो, तत्काल दे दी जायेगी। इसके पहले हीरा जमाकर्ताओं को हीरे की अनुमानित मूल्य का 30 प्रतिशत या मात्र 10 हजार रूपये ही देने का प्रावधान रहा है। शासन के इस निर्णय से पन्ना जिले के लगभग 20 हजार ऐसे परिवार को लाभ मिलेगा, जिनका मुख्य व्यवसाय उथली खदानों से हीरा संग्रहण का रहा है, जो उनकी आजीविका का साधन भी है। राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार इस संशोधन के प्रभावशील होने से हीरा जमाकर्ताओं को हीरा जमा करने की तिथि से 7 दिन के भीतर राशि का भुगतान हो जायेगा। साथ ही जमा किए गए हीरे की नीलामी अब...

भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं को मिलेगी अतिरिक्त पेंशन

Image
पन्ना 30 मई 18/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मधुकर जोशी ने बताया है कि भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं तथा आश्रितों को जिनकी उम्र 80 वर्ष हो चुकी है उनको 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन देने का प्रावधान है। उन्होंने समस्त भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं तथा आश्रितों से कहा है कि अपनी उम्र से संबंधित साक्ष्य पेंशन देने वाले बैंक में आवेदन एवं पीपीओ के साथ जमा करें। साथ ही संबंधित दस्तावेज जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर में भी जमा करें ताकि प्रकरण 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन प्रदाय करने हेतु अग्रेषित किया जा सके। समाचार क्रमांक 338-1536

दस्तक अभियान के तहत एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण जिले में 14 जून से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा दस्तक अभियान

Image
पन्ना 30 मई 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया है कि 14 जून से 31 जुलाई 2018 तक जिले में दस्तक अभियान का आयोजन किया जाना है। दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सर्वप्रथम जिले की समस्त एएनएम को प्रशिक्षित किया जाना है। अभियान की सफलता के लिए एएनएम सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं जिन्हे इस अभियान के उद्देश्य एवं की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी से प्रशिक्षित होना अतिआवश्यक है। जिसकी प्रथम कड़ी में जिला स्तर में अजयगढ़, अमानगंज की एएनएम केा दस्तक अभियान का प्रशिक्षण डाॅ. प्रदीप गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. सुबोध खम्परिया, डाॅ. ज्ञानेश मिश्रा जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर के द्वारा दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तिवारी द्वारा उपस्थित एएनएम को दस्तक अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान द्वारा त्वरित प्रबंधन कर बाल मृत्यु में वांछित कमी लायी जा सके। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान सम्पूर्ण मध्यप्रदेश ...

आनंद शिविरों में भाग लेने के लिए पंजीयन कराने की अन्तिम तिथि आज

Image
पन्ना 30 मई 18/आनंदम विभाग द्वारा निर्धारित कलेण्डर के अनुसार अगले जून माह में आयोजित होने वाले शिविरों के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की है। पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 31 मई है। आनंद शिविरों में भाग लेने के लिए शासकीय सेवक /प्रतिभागी को अपने नियंत्रण अधिकारी की अनुमति उपरांत संस्थान की बेवसाइट ूूूण्ंदंदकेंदेजींदउचण्पद पर पंजीयन शुल्क 500 रूपये ऑनलाईन जमा करना होंगे। शासकीय सेवकों को परिपूर्ण जीवन जीने की विद्या सिखाने के लिए राज्य आनन्दम संस्थान द्वारा तीन संस्थाए आर्ट ऑफ लिविंग बैंगलोर, ईसा फाउण्डेशन कोयम्बटूर और आई.ओ.एफसी पंचगनी पुणे के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा।                      समाचार क्रमांक 340-1538

पिछड़ा वर्ग प¨स्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आॅनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि आज

Image
पन्ना 30 मई 18/पिछड़ा वर्ग प¨स्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि  31 मई निर्धारित की गई है। सभी शैक्षणिक संस्थाअ¨ं क¨ निर्देशित किया गया है कि जिन विद्यार्थिय¨ं ने छात्रवृत्ति के लिये आॅनलाईन आवेदन नहीं भरे हैं, इस अवधि में उनसे नियमानुसार एवं पात्रतानुसार अनिवार्य रूप से आवेदन भराया जाना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही शत-प्रतिशत पूरी ह¨। समाचार क्रमांक 341-1539

अनु0जाति वर्ग के बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना

Image
पन्ना 30 मई 18/मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार को म0प्र0 राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से ’’मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना’’ संचालित है। कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. पन्ना ने बताया है कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक जिले का मूल निवासी हो एवं अनुसूचित जाति वर्ग का होना चाहिए। आवेदक के पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, परिचय पत्र एवं आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 55 वर्ष के मध्य हो, आवेदक पूर्व में किसी संस्था का डिफाल्टर न हो। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आवेदकों द्वारा उद्योग/सेवा में रूपये 50 हजार तक के ऋण प्रकरण हेतु आवेदन किया जा सकता है, जिसमें इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 15 हजार रूपये का अनुदान निर्धारित है। उन्होंने कहा है कि पात्रताधारी इच्छुक आवेदक अपने जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, आधारकार्ड, समग्र परिवार आईडी एवं परिचय पत्र संलग्न कर निर्धारित आवेदन पत्र के साथ जमा कर सकते हैं। अधूरे आवेदन पत्र स्...

जिले में स्वीप एवं मतदाता साक्षरता क्लब से संबंधित गतिविधियों के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

Image
पन्ना 30 मई 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जिले में स्वीप गतिविधियों एवं मतदाता साक्षरता क्लब के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए उच्च शिक्षा के तहत महाविद्यालय स्तर एवं स्कूल शिक्षा के तहत उच्चतर माध्यमिक स्तर तक गतिविधियांें का क्रियान्वयन किया जाए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि प्रसारित जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय नोडल अधिकारी के नियुक्ति संबंधी आदेशों को निरस्त करते हुए जिला/विधानसभा/तहसील/महाविद्यालय/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर के नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने बताया कि डाॅ. एच.एस. शर्मा प्राध्यापक शा.छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना को जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी बनाया गया है। डाॅ. अखिलेश वर्मा सहा.प्राध्यापक शा.महा. पवई को पवई विधान सभा के लिए नोडल अधिकारी, डाॅ. रजनी सोनी सहा.प्रा.शा. महाविद्यालय शाहनगर, प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उमावि. पवई, प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उमावि. शाहनगर तथा प्राचार्य शा. उमावि. रैपुरा को पवई विधानसभा के लिए सहयोगी नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डाॅ...

विलम्ब से आने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध होगी कार्यवाही

पन्ना 30 मई 18/सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय पन्ना ने बताया कि जिला चिकित्सालय में विलम्ब से आने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। यह निर्णय गत दिवस कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया गया है। विलम्ब से आने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण अधिनियम की धारा 1965 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि गत दिवस अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी द्वारा प्रातः 8.30 बजे जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमें सभी वार्डो एवं विभागों का निरीक्षण करने एवं बायोमेट्रिक अटैन्डेंस द्वारा ज्ञात हुआ कि कुछ कर्मचारी अपने कर्तव्य स्थल से प्रातः 8.30 बजे तक अनुपस्थित थे। इन कर्मचारियों को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 344-1542

दुकानों का किराया न देेने वालों के विरूद्ध होगी परिसर बेदखली की कार्यवाही

Image
पन्ना 30 मई 18/ रोगी कल्याण समिति द्वारा आवंटित दुकानों का किराया भुगतान नही करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध परिसर बेदखली की कार्यवाही की जाएगी। उन्हें परिसर बेदखली अधिनियम के तहत नोटिस जारी किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि गत दिवस कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। समाचार क्रमांक 345-1543

महिलाओं के अधिक से अधिक नाम मतदाता सूची में शामिल करें

Image
पन्ना 30 मई 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की मतदाता सूची की वार्षिक पुनरीक्षण 2018 सम्पादित कराया जा रहा है। जिसमें 30 मई से 8 जून 2018 तक दावा आपत्ति प्राप्त किए जाना है। आयोग की मंशा स्पष्ट है कि महिलाओं के अधिक से अधिक नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएं। इसके लिए पंचायत एवं वार्डवार महिला मतदाताओं की पूर्ति हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं समस्त खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए हैं कि समस्त प्राधिकृत अधिकारियों को पंचायत एवं वार्डवार महिला मतदाताओं की पूर्ति हेतु लक्ष्य आवंटित करें। उन्हें निर्देशित करें कि यदि उनके द्वारा लक्ष्यपूर्ति नही की गयी तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा। लक्ष्यपूर्ति न करने वाले प्राधिकृत अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा है कि सभी खण्ड पंचायत अधिकारियों एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों का यह दायित्व होगा कि प्रत्येक प्राधिकृत अधिक...

एक अप्रैल से मिलेंगे संबल योजना के हित-लाभ चिकित्सा सुविधा के लिये नहीं रहेगा आयु का बंधन

पन्ना 30 मई 18/मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना में पंजीयन करवाने वाले हितग्राही विगत एक अप्रैल 2018 से हित-लाभ प्राप्त करने के लिये पात्र होंगे। योजना में पंजीकृत हितग्राही अन्य योजनाओं के लाभों से वंचित नहीं होंगे। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इन हितग्राहियों को अन्य योजनाओं के लाभ पूर्ववत मिलते रहेंगे। पात्र आवेदकों को पंजीयन सत्यापन के अभाव में आर्थिक सहायता से वंचित नहीं किया जायेगा। चिकित्सा सुविधा के लिये आयु का बंधन नहीं होगा। प्रदेश के सीमावर्ती अन्य राज्यों के शासकीय चिकित्सालयों को भी बीमारी सहायता योजना में जोड़ा जायेगा। 13 जून को होगी जन-कल्याण योजना की लांचिंग संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना का क्रियान्वयन जन-प्रतिनिधि और प्रशासन की सक्रिय सहभागिता से किया जाएगा। आगामी 13 जून को योजना के लांचिंग कार्यक्रम में पट्टा वितरण, प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला गैस, लाड़ली लक्ष्मी, चरण-पादुका आदि अन्य योजनाओं के शेष हितग्राहियों को भी हित-लाभ प्रदाय किए जाएंगे। समाचार क्रमांक 347-1545

कलेक्टर ने सुनी 169 आवेदकों की समस्याएं

Image
पन्ना 29 मई 18/आमजन की समस्याओं को अधिकारियांे द्वारा सीधे सुनने एवं उनके त्वरित निराकरण के उद्देश्य की पूर्ति के लिए शासन द्वारा सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य आयोजित की जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 169 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर श्री खत्री के निर्देशन में आॅनलाईन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर भी दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाती है।     जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से आए आवेदकांे ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया।  ...

मुख्यमंत्री ने दी एक लाख रूपये की उपचार सहायता

Image
पन्ना 29 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को एक लाख रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि श्रीमती सावित्री निवासी अजयगढ़ को एक लाख रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती सावित्री के उपचार के लिए जबलपुर होस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर रसल क्रासिंग एन.टी. जबलपुर को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 321-1519

आयुष्मान भारत योजना-सर्वे कार्य जारी सर्वे कार्य 31 मई 2018 तक पात्र परिवारों को मिलेगा 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा

Image
पन्ना 29 मई 18/भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना (नगरीय) के अन्तर्गत सर्वे कार्य 27 मई 2018 से नगरीय क्षेत्रों पन्ना, देवेन्द्रनगर, अजयगढ़, अमानगंज, पवई में प्रारंभ किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि वार्ड सभा का आयोजन जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता की उपस्थिति में वार्ड के हितग्राहियों के समक्ष किया गया। यह सर्वे कार्य वंचित गरीब श्रेणी के ऐसे चिन्हित परिवारों का किया जा रहा है जिन्हें वर्ष 2011 की जनगणना में पात्र पाया गया था केवल उन्हीं परिवारेां के सदस्यों की संख्या और परिवारों की स्थिति को सुनिश्चित किया जा रहा है।     उन्होंने बताया कि सर्वे कार्यकर्ताओं द्वारा पात्र परिवारों के घर-घर जाकर मोबाइल नम्बर एवं समग्र आईडी के साथ-साथ परिवार में जन्म, विवाह और मृत्यु के आधार पर अद्यतन जानकारी एकत्रित की जा रही है। यह सर्वे कार्य 31 मई 2018 तक जारी रहेगा। उन्होंने सभी संबंधित नगरीय परिवारों से अनुरोध किया है कि सर्वे कार्यकर्ताओं को चाही गयी जानकारी प्रदान करें। जिससे पात्र परिवारों को 5 लाख तक क...

अनु0जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार उठाएं ’’मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’’का लाभ

पन्ना 29 मई 18/मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार को म0प्र0 राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से ’’मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’’ संचालित है। कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. पन्ना ने बताया है कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक जिले का मूल निवासी हो एवं अनुसूचित जाति वर्ग का होना चाहिए। आवेदक के पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, परिचय पत्र एवं आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य हो, आवेदक कम से कम 10वीं उत्तीर्ण हो व बेरोजगार हो तथा आवेदक पूर्व में किसी संस्था का डिफाल्टर न हो।     उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आवेदकों द्वारा उद्योग/सेवा में रूपये 10 लाख से 2 करोड़ तक के ऋण प्रकरण हेतु आवेदन किया जा सकता है, जिसमें इकाई लागत का 15 प्रतिशत या अधिकतम 12 लाख अनुदान निर्धारित है। उन्होंने कहा है कि पात्रताधारी इच्छुक आवेदक अपने जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अंकसूची, राशनकार्ड, आधारकार्ड, समग्र परिवार आईडी एवं परिचय...

खिलाड़ियों के लिए खेलवृत्ति आवेदन 5 जून तक

Image
पन्ना 29 मई 18/खेल और युवा कल्याण विभाग पन्ना द्वारा पात्र खिलाडियों के आवेदन पत्र वर्ष 2018-19 के लिए खेलवृत्ति हेतु आमंत्रित किए जाते हैं। पात्र खिलाडियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर एवं अन्य आवश्यक सहपत्रों सहित इस कार्यालय में 5 जून 2018 तक प्राप्त होना चाहिए। संबंधित खिलाडी को एक शपथ पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। शपथ पत्र में उल्लेख करना होगा कि किसी विद्यालय/महाविद्यालय अथवा खेलकूद संस्थान से इसके पूर्व कोई खेलवृत्ति प्राप्त नही हुई है।     जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि खेलवृत्ति का उद्देश्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पदक विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत कर प्रदेश के खेल और युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, खेल संघ संस्थाओ एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के खिलाडियों को प्रोत्साहित करना है।     उन्होंने बताया कि खेलवृत्ति वाले वर्ष में 01 अप्रैल 2018 को खिलाडी की आयु 19 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए तथा खिलाडी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। खेलवृत्ति वाले वर्ष मंे आवेदन की विगत वर्ष के 01 अप्रैल से ...

मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन जनपद पंचायत अजयगढ़ में 31 मई को

Image
पन्ना 29 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि वर्ष 2018-19 में विकासखण्ड स्तर पर ’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलनों’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत अंतिम  विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन जनपद पंचायत अजयगढ़ में 31 मई को प्रातः 8 बजे से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में युवाओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर गुणवत्तायुक्त ऋण प्रकरण तैयार कराए जाएंगे। ऋण प्रकरण के स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया जाएगा। सम्मेलन में उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन, रोजगार मेले का आयोजन, सफल उद्यमियों का परिचय एवं विषय विशेषज्ञों से परिचय कराकर मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी फ्लेक्स बेनर/ब्राॅशर पर दर्शाने तथा संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री खत्री ने पन्ना विकासखण्ड के युवाओं एवं स्वरोजगार हेतु इच्छुक सभी व्यक्तियों से अधिक से अधिक संख्या में इस स्वरोजगार सम्मेलन में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है। समाचार क्रमांक 325-1523

डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा 31 मई से पंजीकृत अप्रशिक्षित शिक्षक पोर्टल से प्राप्त करें प्रवेश पत्र

पन्ना 29 मई 18/एनआईओएस-डीएलएड परीक्षा 2018 प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम क्रमांक 501 से 503 तक की परीक्षा 31 मई 2018 से प्रारंभ हो रही है। यह परीक्षाएं 31 मई से 02 जून 2018 तक जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान श्री आर.पी. भटनागर ने बताया कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र/हाॅल टिकिट एनआईओएस पोर्टल पर उपलब्ध है। सभी पंजीकृत अप्रशिक्षित शिक्षक पोर्टल की लिंक ीजजचरूध्ध्कसमकण्दपवेण्ंबण्पदध्।जजमदकंदबमस्वहपदध्म्गंउब्मदजमतण्ंेचग पर जाकर अपना परीक्षा प्रवेश पत्र/हाॅल टिकिट प्राप्त करें। इन प्रवेश पत्रों पर परीक्षा केन्द्र भी दर्शाया गया है। सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा के दौरान परीक्षा प्रवेश पत्र/हाॅल टिकिट एवं एनआईओएस के मूल परिचय पत्र के साथ परीक्षा में उपस्थित रहना अनिवार्य है। समाचार क्रमांक 326-1524

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) असंगठित मजदूर योजनाओं का लाभ उठाने शीघ्र आवेदन करें -कलेक्टर श्री खत्री

Image
पन्ना 29 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना (संबल) के अंतर्गत पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए शासन द्वारा अनेक योजनाएं लायी गयी हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए असंगठित मजदूरों का योजना के अन्तर्गत पंजीयन आवश्यक है। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के साथ-साथ ढाई एकड भूमि धारक स्वयं की भूमि पर खेती करने वाले कृषक भी इस योजना के अन्तर्गत अपना पंजीयन कराकर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित नगरीय निकायों अथवा ग्राम पंचायत स्तर पर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।  योजनाएं जिनका लाभ मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के तहत दिया जाएगा- मुख्यमंत्री जन कल्याण प्रसूति सहायता योजना - पंजीकृत महिला श्रमिक को गर्भावस्था     की अंतिम तिमाही में 4 प्रसव पूर्व जाॅच कराने पर रूपये 4,000/- तथा प्रसव होने के     बाद रूपये 12,000/- की सहायता दी जावेगी - लाभ प्राप्त किये जाने हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन करे। मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण अंत्येष्टि सहायता ...

विश्व तम्बाखू निषेध दिवस 31 को नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत बनाई जाएगी ’’नशामुक्ति मानव श्रृंखला’’ कलेक्ट्रेट परिसर से नशामुक्ति रथ भी किया जाएगा रवाना

Image
पन्ना 29 मई 18/प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 मई 2018 को विश्व तम्बाखू निषेध दिवस मनाया जाएगा। जिसके अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार युवाओं, छात्र-छात्राओं तथा समाज में तम्बाखू, गुटखा, सिगरेट, मद्यपान एवं नशीले मादक द्रव्यों/पदार्थो की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए जिले में भी नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं समाज को संकल्प व शपथ के साथ नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस नशामुक्ति अभियान के तहत 31 मई 2018 को प्रातः 07 बजे से जिला स्तर के साथ-साथ प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर नशामुक्ति मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।     इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक सामाजिक न्याय श्री अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि जिला स्तर पर यह मानव श्रृंखला प्रातः 07 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से अजयगढ़ चैराहा, श्री जुगल किशोर मंदिर एवं श्री प्राणनाथ मंदिर तक बनाई जाएगी। दीप प्रज्ज्वलन के साथ नशामुक्ति रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया जाएगा। जिसके बाद धूम्रपान निषेध का संकल्प एवं शपथ वाचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन गायत्री शक्तिपी...

दम्पत्ति को मिली दो लाख रूपये की निःशक्त विवाह प्रोत्साहन राशि

Image
पन्ना 29 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा अस्थिबाधित दिव्यांग श्रीमती रूकमन पटेल का विवाह श्री विपिन पटेल के साथ होने पर निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गयी है। यह राशि सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया पन्ना शाखा में संचालित निराश्रित खाता से दिव्यांग आवेदक श्रीमती रूकमन पटेल के भारतीय स्टेट बैंक शाखा अमानगंज में अंतरित करने के निर्देश शाखा प्रबंधक को दिए गए हैं।     उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दम्पत्ति में कोई एक के दिव्यांग होने पर 2 लाख रूपये एवं दोनों के दिव्यांग होने पर एक लाख रूपये की एक मुश्त प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। इस प्रकरण में अस्थिबाधित दिव्यांग श्रीमती रूकमन पटेल निवासी ग्राम जिजगायं जनपद पंचायत गुनौर जिला पन्ना का विवाह श्री विपिन पटेल निवासी ग्राम रौरा सारंगपुर जिला रीवा से हुआ है। दम्पत्ति में से एक के दिव्यांग होने पर 2 लाख रूपये की राशि नियमानुसार प्रदाय की गयी है। समाचार क्रमांक 329-1527

डॉ. अंबेडकर विश्वविद्यालय महू एवं छत्रसाल कॉलेज पन्ना के बीच हुआ 6 नए कोर्सो का करार, इस सत्र से होगा ऑनलाइन प्रवेश

Image
पन्ना 29 मई 18       छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के प्रशासनिक अधिकारी डॉ एच.एस.एस. शर्मा के अनुसार पन्ना में प्रारम्भ सामाजिक विज्ञान केंद्र के अंर्तगत छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में कम्युनिटी लीडरशिप एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट में बी.एस.डब्लू. तथा एम.एस.डब्लू कोर्स,बी.ए. (सोसल साइंस) एम.ए. समाजशास्र,एम. ए. राजनीतिशास्त्र एवं एम.ए. अर्थशास्त्र के रोजगारोन्मुख कोर्स प्रारम्भ हो रहे हैं। इन सभी 6 पाठ्यक्रमों में अन्य कक्षाओं की तरह शीघ्र ही उच्च शिक्षा विभाग की केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिए जाएंगे।     प्राचार्य छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना प्राचार्य डॉक्टर किरण खरे ने बताया है कि इन कोर्सो के संचालन के लिए विगत दिनों डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू के रजिस्ट्रार डा. एच.एस. त्रिपाठी, उच्च शिक्षा सागर संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ.जी.एस. रोहित एवं छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना की प्राचार्य डॉक्टर किरण खरे के हस्ताक्षरों से एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग एम.ओ.य...

एपीसी की बैठक 11 से 13 जून तक जिले के अधिकारी तय तिथि एवं समय पर अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहे -कलेक्टर

Image
पन्ना 29 मई 18/कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) की अध्यक्षता में सागर में त्रिदिवसीय बैठक 11 जून से प्रारंभ होगी। यह 13 जून तक चलेगी। इस त्रिदिवसीय बैठक में एपीसी संभाग के सभी संभागीय एवं जिलाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के संबंधित अधिकारियों को तय तिथि एवं समय पर अपने विभागीय वार्षिक लक्ष्य, उपलब्धियां एवं विभागीय योजनाओं की अद्यतन प्रगति विवरण तथा रबी 2017-18 की प्रगति एवं खरीफ 2018-19 की तैयारी की जानकारी सहित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।     इस संबंध में संभागीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एपीसी की बैठक 11 जून को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। इस दिन पषु चिकित्सा सेवा विभाग के संयुक्त संचालक एवं सभी जिलों में पदस्थ उप संचालक, मत्स्योद्योग विभाग के संभागीय उप संचालक एवं सभी जिलों में पदस्थ सहायक संचालक तथा दुग्ध सहकारी संघ सिरोंजा के प्रबंधक व अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। अगले दिन 12 जून को भी बैठक सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। इस दिन किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के संयुक्त संचालक...

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर होगी कडी कार्यवाही-कलेक्टर उन्माद फैलाने वाले संदेश/फोटो/आडियो/वीडियो अग्रेषित करने, पोस्ट अथवा कमेन्ट करने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

Image
पन्ना 29 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जनसामान्य के स्वास्थ्य हित एवं लोक शांति को बनाए रखने के लिए जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत जारी किए गए हैं। इसके अन्तर्गत पन्ना जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में कोई भी आपत्तिजनक संदेश, फोटो, चित्र आडियो एवं वीडियो का प्रसारण कर उन्माद फैलाने की कोशित संबंधी ऐसे फोटो/चित्र/संदेशों को ट्विटर, फेसबुक, वाट्सएप इत्यादि सोशल मीडिया में अग्रेषित करने पर एवं उन पर पोस्ट कामेन्ट करने की गतिविधियों को पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।      विभिन्न संगठनों के द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर उग्र प्रदर्शन एक जून 2018 से लेकर दिनांक 15 जून 2018 तक किया जाना प्रस्तावित है जिसके कारण कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो सकती है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के के आधार पर कलेक्टर श्री खत्री द्वारा यह प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं।  यह प्रतिबंध एक जून से दिनांक 11 जून 2018 शाम 6 बजे...

धारा 144 के अन्तर्गत जिले में बिना अनुमति जुलूस, रैली, प्रदर्शन प्रतिबंधित

Image
पन्ना 29 मई 18/जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा धारा 144 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत जिले में किसी भी स्थान पर बगैर अनुमति के जुलूस, रैली, आमसभा, धरना प्रदर्शन आयोजित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंधात्मक अवधि में अस्त्र-शस्त्र धारण करने तथा उनके प्रदर्शन एवं कटआउट, बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स, होर्डिंग, झण्डे लगाने एवं भडकाऊ भाषण, प्रकाशन एवं उसका किसी भी स्थल, निजी एवं सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शन पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के प्रावधानों के अन्तर्गत डीजे, लाउड स्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्र पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।      विभिन्न संगठनों के द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर उग्र प्रदर्शन एक जून 2018 से लेकर दिनांक 15 जून 2018 तक किया जाना प्रस्तावित है जिसके कारण कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो सकती है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के के आधार पर कलेक्टर श्री खत्री द्वारा यह प्रतिबंधात्मक आदेश ज...

कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा स्वरोजगार योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण प्रकरण तैयार कराने के निर्देश दिए राइट टू एजुकेशन के तहत अशासकीय शालाओं की आरक्षित सीटों पर जरूरतमंद बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 28 मई 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में निराकरण की विभागवार एवं अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा की। गत माह में शत प्रतिशत संतुष्टि प्रतिशत के साथ सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण करने वाले अधिकारियों की सराहना की। वहीं असंतोषजनक संतुष्टि प्रतिशत वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का एल-1 स्तर पर ही संतुष्टिपूर्ण एवं तर्कसंगत निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उनके द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत सर्वे कार्य, विकास यात्रा, कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत प्रोत्साहन राशि वितरण, स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्यपूर्ति की पूर्व तैयारी, राइट टू एजुकेशन, नलजल योजनाओं में सुधार की प्रगति आदि की भी विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।  बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के गत माह मंे संतुष्टिपूर्ण निराकरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने शत प्रतिशत संतुष्टि के साथ प्रकरणों का निराकरण करने पर...

स्टडी सेंटर में निःशुल्क कराई जा रही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान की कक्षाएं 29 एवं 30 को, विद्यार्थी लाभ उठाएं-कलेक्टर महेन्द्र भवन कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित है जिला स्टडी सेंटर

Image
पन्ना 28 मई 18/जिला प्रशासन द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व महेन्द्र भवन कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्टडी सेंटर की स्थापना की गयी थी। जिसमें जिले के विद्यार्थियों के लिए समय समय पर विभिन्न विषयों के संबंध में निःशुल्क कक्षाओं का आयोजन किया जाता है। समय-समय पर संबंधित विषय के विषय विशेषज्ञों तथा विभिन्न अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को उपयोगी परीक्षाओं की तैयार के संबंध में मार्गदर्शन प्रदाय किया जाता है। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी शांतिपूर्ण वातावरण में अध्ययन का लाभ उठा सकते हैं। स्टडी सेंटर में विद्यार्थियों के लिए हिन्दी एवं अंग्रेजी के निःशुल्क अखबार नियमित उपलब्ध कराए जाते हैं। साथ ही लायब्रेरी तैयार कर विभिन्न विषयों की पुस्तके भी उपलब्ध कराई जाती है। केवल एक वर्ष की अवधि के अन्दर ही स्टडी सेंटर में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों में से 16 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हो चुका है।   विगत दिनों मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा...

उद्यानिकी विभाग में ड्रिप/स्प्रिंकलर, फल पौध रोपण, सब्जी एवं मसाला क्षेत्र विस्तार हेतु आॅनलाइन पंजीयन प्रारम्भ

Image
पन्ना 28 मई 18/पन्ना जिले के उद्यानिकी किसानों के हितों में म.प्र. शासन के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में केन्द्र एवं राज्य पोसित योजना का लाभ देने के लिये आॅनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। जिसमें कृषकों द्वारा इन्टरनेट कैफे से डच्थ्ैज्ै पोर्टल पर आॅनलाइन पंजीयन एवं आवेदन किया जा सकता है।  सहायक संचालक उद्यान पन्ना श्री महेन्द्र मोहन भट्ट ने बताया है कि पंजीयन हेतु कृषकों द्वारा पासपोर्ट साइज फोटो, बी-1 खसरा की काॅपी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की काॅपी एवं जाति प्रमाण पत्र की प्रविष्ट करना अनिवार्य है। अनुदान योजना में चयन का आधार ‘‘प्रथम आओ प्रथम पाओं’’ व्यवस्था के आधार पर प्राप्त आवेदन पत्रों की वरिष्ठता क्रम में किया जायेगा। जिले को फल क्षेत्र विस्तार योजनांतर्गत सामान्य दूरी, उच्च घनत्व, अति उच्च घनत्व (आम, अमरूद,नीबू, अनार, पपीता, मुनगा एवं केला टिषू कल्चर), सब्जी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार एवं प्रधान मंत्री कृसि सिंचाई योजना (ड्रिप/स्प्रिंकलर ) के लक्ष्य प्राप्त हुये है।    उन्होंने कृषक भाइयों से अपील की है कि शीघ्र अति शीघ्र ...

बगैर अनुमति मुख्यालय न छोडे़ अधिकारी

Image
पन्ना 28 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कानून व्यवस्था में संलग्न अधिकारीगण एवं उपार्जन कार्य में संलग्न अधिकारीगण/कर्मचारीगणों को आयुक्त सागर संभाग सागर की अनुमति के बगैर मुख्यालय नही छोडनेे और मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि उप सचिव (कार्मिक) मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा जारी किए गए पत्रानुसार यह निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।  समाचार क्रमांक 314-1512

प्रभारी नायब तहसीलदार बीरा एवं धरमपुर को चरित्रावली चेतावनी

Image
पन्ना 28 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने श्री कमल किशोर शर्मा प्रभारी नायब तहसीलदार बीरा एवं श्री शारदा प्रसाद सोनी प्रभारी नायब तहसीलदार धरमपुर को सीमांकन प्रकरणों का समयसीमा मेें निराकरण नही किए जाने के संबंध में चरित्रावली चेतावनी दी है।  उन्होंने बताया कि 27 मई 2018 को राजस्व अधिकारियों की आयोजित समीक्षा बैठक में तहसील अजयगढ़ के आरसीएमएस में दर्ज सीमांकन प्रकरणों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान राजस्व निरीक्षक मण्डल बीरा में दर्ज 29 में से 15 प्रकरण लंबित पाये गए। इसी तरह राजसव निरीक्षक मण्डल धरमपुर में दर्ज 25 में से 17 प्रकरण लंबित पाए गए। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि संबंधित नायब तहसीलदार द्वारा सीमांकन प्रकरणों के निराकरण में कोई रूचि नही ली जा रही है। श्री शर्मा एवं श्री सोनी का यह कृत्य अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं स्वेछाचारिता का प्रतीक है जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 में निहित प्रावधानों के विपरीत है। जिसके चलते कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा प्रभारी नायब तहसीलदार श्री कमल किशोर शर्मा एवं श्री शारदा प्रसाद सोनी को चरित्रावली चेतावनी दी गयी है।  ...

ग्रामों के नाम परिवर्तित

पन्ना 28 मई 18/भारत सरकार गृह मंत्रालय के पत्रानुसार एम एण्ड जी दिनांक 7 सितंबर 2017 द्वारा संसूचित अनापत्ति के अनुसरण में राज्य शासन द्वारा जिला पन्ना की तहसील शाहनगर के ग्रामों के नाम में परिवर्तन किया गया है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील शाहनगर के वर्तमान ग्राम महगवाॅ छक्का को परिवर्तित करते हुए ग्राम महगवाॅ सरकार नया नाम दिया गया है। इसी प्रकार वर्तमान ग्राम महगवाॅ तिलिया को परिवर्तित करते हुए ग्राम महगवाॅ घाट नया नाम दिया गया है।  समाचार क्रमांक 316-1514

अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाखू एवं धूम्रपान निषेध दिवस 31 को

Image
पन्ना 28 मई 18/प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाखू एवं धूम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया जाना है। इसका उद्देश्य युवाओं, छात्र, छात्राओं एवं जनजन में बढती हुई तम्बाखू/धूम्रपान की सेवन की प्रवृत्ति तथा बीडी, सिगरेट के दूष्परिणामों से अवगत कराना है ताकि इनके उपयोग से जनसामान्य को होने वाली केंसर, टीबी, हृदयाघात आदि की बीमारियों से बचाया जा सके।  इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाखू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर इनके सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित कार्यक्रम जैसे मानव श्रृंखला, सेमिनार, रैली, पोस्टर प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध लेखन, प्रश्नमंच, चित्रकला प्रतियोगिताएं, नुक्कड नाटक, गीत एवं नृत्य आदि आयोजित किए जाएंगे।  समाचार क्रमांक 317-1515

जिला जेल पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Image
पन्ना 28 मई 18/जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 26 मई 2018 को जिला जेल पन्ना में श्री माखन लाल झोड़ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना, श्री आमोद आर्य मुख्य न्यायिक मजिस्टे््रट पन्ना के मुख्य आतिथ्य एवं श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी पन्ना एवं सत्यभान मिश्रा जेल उप-अधीक्षक जिला जेल पन्ना की सहभागिता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला जेल पन्ना में निरुद्ध महिला एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना द्वारा 17 मई से 26 मई तक 10 दिवसीय विधिक सेवा अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक दिवस हेतु स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पैनल लायर्स एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा पृथक-पृथक दिवसों में जिला जेल पन्ना में निरुद्ध महिला बंदियों को उनके स्वास्थ्य, शासन द्वारा चलाई जा रही महिला हितार्थ योजनाओं संबंधी एवं निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह प्रदान किये जाने संबंधी कार्य किये गये।   प्रशिक्षु न्यायाधीश श्री नृपे...