’’विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’’ जिला अस्पताल में हस्ताक्षर अभियान-निकाली गयी जनजागण रैली-विद्यार्थी हुए पुरूस्कृत
पन्ना 31 मई 18/विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई 2018 को जिला अस्पताल पन्ना में हस्ताक्षर अभियान, जनजागण रैली एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, सिविल सर्जन डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी डाॅ. श्वेता पाण्डेय, अस्पताल प्रशासक एच.एस. त्रिपाठी, मीडिया अधिकारी श्रीमती मीरा खरे, आरकेएसके काउंसलर जीतेश गुप्ता एवं विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया गया।
जिला नोडल अधिकारी डाॅ. श्वेता पाण्डेय द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कर्मियों को सीओटीपीए एक्ट 2003 के सुचारू संचालन, लाॅ इनफोर्समेन्ट हेतु विभिन्न धाराओं एवं तम्बाकू से विभिन्न दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गयी।
समाचार क्रमांक 355-1553
जिला नोडल अधिकारी डाॅ. श्वेता पाण्डेय द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कर्मियों को सीओटीपीए एक्ट 2003 के सुचारू संचालन, लाॅ इनफोर्समेन्ट हेतु विभिन्न धाराओं एवं तम्बाकू से विभिन्न दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गयी।
समाचार क्रमांक 355-1553
Comments
Post a Comment